इस पोस्ट में "13 August 2022 Current affairs in Hindi | 13 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 13 August के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
13 August 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने "फिश एंड सीफूड-75 रूचिकर व्यंजनों का संग्रह" नामक एक अनूठी कॉफी टेबल बुक लॉन्च की है ?
a) स्मृति ईरानी
b) डॉ. जितेन्द्र सिंह
c) पुरुषोत्तम रूपाला
d) नरेन्द्र सिंह तोमर
Ans :- पुरुषोत्तम रूपाला
- मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने 10 अगस्त 2022 को नई दिल्ली में ‘ फिश एंड सीफूड-75 रूचिकर व्यंजनों का संग्रह ‘ नामक एक अनूठी कॉफी टेबल बुक का शुभारंभ किया ।
- मत्स्य विभाग ने स्थानीय मछली प्रजातियों को लोकप्रिय बनाने के साथ-साथ मछली और समुद्री भोजन की घरेलू खपत को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की है ।
Q. किस कंपनी और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) ने कौशल विकास पहल पर सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
a) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
b) सीमा सड़क संगठन
c) इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
d) राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड
Ans :- राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड
- राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) ने 8 अगस्त को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
- समझौता ज्ञापन एनएचआईडीसीएल और एनएसडीसी के बीच सहयोग के लिए औपचारिक आधार प्रदान करता है और प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम के लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
- इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य भारत को विश्व की कौशल राजधानी बनाने में योगदान देने वाली कई गतिविधियों को शुरू करने के लिए एनएचआईडीसीएल और एनएसडीसी के बीच साझेदारी के लिए मंच तैयार करना है।
- राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) की स्थापना :- 2008
Q. हाल ही में नया वर्चुअल स्पेस म्यूजियम "SPARK" किसने लॉन्च किया हैं?
a) BARC
b) DRDO
c) ISRO
d) IOCL
Ans :- ISRO
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक इंटरैक्टिव इंटरफेस के साथ कई इसरो मिशनों को प्रदर्शित करने के लिए 'स्पार्क' अंतरिक्ष संग्रहालय नामक एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।
- 'स्पार्क' अंतरिक्ष संग्रहालय के रूप में जाना जाने वाला डिजिटल प्लेटफॉर्म इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ द्वारा लॉन्च किया गया था।
- आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए इसरो का यह विचार एक नई पहल है।
Q. प्रतिवर्ष विश्वभर में विश्व हाथी दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 10 अगस्त
b) 12 अगस्त
c) 13 अगस्त
d) 15 अगस्त
Ans :- 12 अगस्त
- हर साल 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है।
- यह हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में हाथियों के महत्व को पहचानने के लिए मनाया जाता है।
- इस दिन का उद्देश्य हाथियों के संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना भी है।
- 12 अगस्त 2012 को, विश्व हाथी दिवस की स्थापना कनाडा के फिल्म निर्माता पेट्रीसिया सिम्स और थाईलैंड के हाथी पुनरुत्पादन फाउंडेशन, एचएम क्वीन सिरिकिट की एक पहल द्वारा की गई थी।
- विश्व हाथी दिवस पहली बार 12 अगस्त 2012 को मनाया गया था। और तब से हर साल विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है।
- भारत में सभी एशियाई हाथियों का लगभग 60% हिस्सा है। पिछले 8 वर्षों में हाथी रिजर्व की संख्या में काफी वृद्धि हुई है।
- आईयूसीएन की रेड लिस्ट में अफ्रीकी हाथियों को असुरक्षित (वल्नरेबल) और एशियाई हाथियों को लुप्तप्राय के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
Q. हाल ही में उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a) वंदना कटारिया
b) ऋषभ पंत
c) लोकेश राहुल
d) गीता फोगाट
Ans :- ऋषभ पंत
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 11 अगस्त 2022 को क्रिकेटर ऋषभ पंत को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाया ।
- पंत का जन्म उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में हुआ था ।
- वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मध्यक्रम के विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं ।
- ऋषभ पंत IPL में दिल्ली की टीम के कप्तान हैं ।
Q. हाल ही में 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर कौन बने हैं?
a) कीरोन पोलार्ड
b) रोहित शर्मा
c) डवेन ब्रावो
d) बाबर आजम
Ans :- कीरोन पोलार्ड
- वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में एक बहुत ही खास उपलब्धि हासिल कर ली है। पोलार्ड 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
- कीरोन पोलार्ड ने दी हंड्रेड टूर्नामेंट के मुकाबले में लंदन स्पिरिट की तरफ से खेलते हुए यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
- पोलार्ड फिलहाल दुनिया के सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले खेलने वाले क्रिकेटर हैं। दूसरे नंबर पर डवेन ब्रावो हैं जिन्होंने 543 टी20 मैच खेले हैं।
- पोलार्ड ने 600 मैच में 31.34 की औसत से 11723 रन बनाए हैं। फटाफट क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन है।
Q. हाल ही में जुलाई 2022 का 'ICC प्लेयर ऑफ द मंथ' किसे चुना गया है?
a) प्रभात जयसूर्या और एम्मा लैम्ब
b) ऋषभ पन्त और बेथ मूनी
c) बाबर आजम और हरमनप्रीत कौर
d) कीरोन पोलार्ड और सोफी डिवाइन
Ans :- प्रभात जयसूर्या और एम्मा लैम्ब
- श्रीलंका के नये स्पिनर प्रभात जयसूर्या और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला एम्मा लैंब को जुलाई महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है।
- प्रभात जयसूर्या ने इंग्लैंड के बल्लेबाज और जून में महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए चुने गये जॉनी बेयरस्टो और फ्रांस के युवा खिलाड़ी गुस्ताव मैककॉन को पछाड़कर यह खिताब हासिल किया। जुलाई के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे और आखिरी मैच में पदार्पण करते हुए जयसूर्या ने श्रीलंका को यादगार जीत दिलाई थी।
- एम्मा लैंब को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला। उन्होंने इस श्रृंखला में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 234 रन बनाए।
- एम्मा लैंब ने इस पुरस्कार के लिए हमवतन नैट स्किवर और भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को पछाड़ा।
- आईसीसी की स्थापना :- 15 जून 1909
- आईसीसी अध्यक्ष :- ग्रेग बार्कले
- आईसीसी सीईओ :- ज्योफ एलार्डिस
- आईसीसी मुख्यालय :- दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को किस वर्ष तक जारी रखने की मंजूरी दी?
a) 2023
b) 2024
c) 2027
d) 2030
Ans :- 2024
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) को दिसंबर, 2024 तक जारी रखने की मंजूरी दी। ‘सभी के लिए आवास’ मिशन जून 2015 में शुरू किया गया था।
- योजना के लिए मूल समय सीमा, जिसका उद्देश्य सभी पात्र लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराना था।
- इसे 2015 में लॉन्च किया गया था और इस योजना की मूल समय सीमा मार्च 2022 थी ।
**ये भी पढ़ें**
Q. भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किस शहर में किया जाएगा?
a) हैदराबाद
b) पुणे
c) बैंगलोर
d) कोलकाता
Ans :- कोलकाता
- पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया जाएगा और इस परियोजना के जून 2023 तक पूरा होने की संभावना है।
- यह मेट्रो लाइन, जो हुगली नदी के नीचे एक हिस्से के साथ कोलकाता के रास्ते साल्ट लेक को हावड़ा से जोड़ेगी, वर्तमान में सेक्टर V और सियालदा स्टेशनों के बीच संचालित है।
Q. राष्ट्रमंडल तलवारबाजी चैंपियनशिप 2022 में सीनियर महिला कृपाण व्यक्तिगत वर्ग में किसने स्वर्ण पदक जीता हैं?
a) भवानी देवी
b) वेरोनिका वासिलेवा
c) ख़ुशी वर्मा
d) टेलर स्विप्ट
Ans :- भवानी देवी
- भारत की भवानी देवी ने 10 अगस्त 2022 को राष्ट्रमंडल तलवारबाजी चैंपियनशिप 2022 में सीनियर महिला कृपाण व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
- उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की वेरोनिका वासिलेवा को 15-10 से हराकर लंदन में खिताब जीता।
- उन्होंने 2020 फेंसिंग वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर इकलौती भारतीय फेंसर बन इतिहास रचा।
आप डेली करंट अफेयर्स 13 अगस्त 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।