19 August 2022 Current affairs in Hindi | 19 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "19 August 2022 Current affairs in Hindi | 19 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 19 August  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

19 August 2022 Current affairs in Hindi

19 August 2022 Current affairs in Hindi,19 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,19 August 2022 hindi Current affair,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में 75 लैप ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ आयोजित करने के लिए सैन डिएगो पहुंचने के बाद किस भारतीय नौसेना जहाज ने एक कीर्तिमान बनाया है?
a) INS सतपुड़ा 
b) INS विक्रमादित्य 
c) INS गोमती
d) INS अरिहंत
Ans :- INS सतपुड़ा 

Explanation:-
  • INS सतपुड़ा ने 75 लैप ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ आयोजित करने के लिए सैन डिएगो पहुंचने के बाद एक कीर्तिमान बना दिया है।
  • INS सतपुड़ा का सैन डिएगो US नेवी बेस पर आगमन एक ऐतिहासिक घटना है क्योंकि यह पहली बार है जब कोई भारतीय नौसेना युद्धपोत उत्तरी अमेरिका के पश्चिमी तट पर पहुंचा है। 

Q. इप्सोस इंडिया के एक सर्वेक्षण के अनुसार निम्नलिखित में से देश के सबसे भरोसेमंद संस्थानों की सूची में कौन शामिल है?
a) रक्षा बल 
b) भारतीय रिर्जव बैंक 
c) भारत के प्रधानमंत्री का कार्यालय 
d) उपर्युक्त सभी
Ans :- रक्षा बल, भारतीय रिर्जव बैंक और भारत के प्रधानमंत्री का कार्यालय

Explanation:-
  • इप्सोस इंडिया के एक सर्वेक्षण के अनुसार रक्षा बल, RBI और भारत के प्रधानमंत्री का कार्यालय देश के तीन सबसे भरोसेमंद संस्थान हैं।
  • भारत का सर्वोच्च न्यायालय चौथे स्थान पर और उसके बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) है।
  • सर्वेक्षण इप्सोस इंडिया द्वारा आयोजित किया गया था और इसमें महिलाओं सहित 2,950 वयस्कों का साक्षात्कार लिया गया था। 


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है?
a) राजस्थान 
b) महाराष्ट्र 
c) गुजरात 
d) मध्य प्रदेश
Ans :- महाराष्ट्र 

Explanation:-
  • महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को महाराष्ट्र में लगभग 17 लाख सरकारी कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते (DA) में 3% की वृद्धि की घोषणा की।
  • इसके लागू होने पर कुल महंगाई भत्ता 31% से बढ़कर 34% हो जाएगा।
  • इस बढ़ोतरी का भुगतान अगस्त 2022 से नकद में किया जाएगा।


Q. भारतीय स्टेट बैंक ने स्टार्ट-अप की सुविधा और समर्थन के लिए किस शहर में अपनी पहली अत्याधुनिक समर्पित शाखा शुरू की?
a) गुरूग्राम 
b) हैदराबाद 
c) बेंगलुरू 
d) नई दिल्ली
Ans :- बेंगलुरू

Explanation:-
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बेंगलुरु में स्टार्ट-अप के लिए अपनी पहली 'अत्याधुनिक' समर्पित शाखा शुरू की ताकि उन्हें सुविधा और समर्थन मिल सके।
  • SBI के अध्यक्ष दिनेश खारा द्वारा शुरू की गई शाखा कोरमंगला में स्थित है।
  • बेंगलुरु के बाद अगली शाखा गुरूग्राम में खुलेगी और तीसरी हैदराबाद में होगी।
  • ये शाखाएं संपूर्ण स्टार्ट-अप पारितंत्र की जरूरतों का समर्थन करेंगी। 

Q. हाल ही में नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट बोर्ड के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) राजकिरण राय जी
b) के. वी. कामथ 
c) पंकज जैन 
d) सुमिता डावरा 
Ans :- राजकिरण राय जी

Explanation:-
  • केंद्र और नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (NaBFID) के बोर्ड ने लगभग पांच वर्षों के लिए राजकिरण राय जी को अपना प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है।
  • पिछले साल अक्टूबर 2021 में केंद्र ने के. वी. कामथ को NaBFID का अध्यक्ष नियुक्त किया था।
  • इसके बाद पंकज जैन और सुमिता डावरा को बोर्ड का निदेशक नियुक्त किया गया।
  • सरकार ने पहले ही एनएबीएफआईडी में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है ताकि डीएफआई को बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश को उत्प्रेरित करने के लिए अपना संचालन शुरू करने में मदद मिल सके।
  • NaBFID मुख्यालय - मुंबई  


Q. विश्व का सबसे ऊंचा सिंगल आर्क रेलवे ब्रिज किस नदी पर बनाया गया है?
a) रावी नदी
b) चिनाब नदी 
c) साबरमति नदी 
d) सतलज नदी
Ans :- चिनाब नदी 

Explanation:-
  • अगस्त 2022 में चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के गोल्डन ज्वाइंट का उद्घाटन किया गया।
  • चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे सिंगल-आर्क रेलवे ब्रिज पर ओवरआर्क डेक लॉन्च करके आजादी के बाद पहली बार श्रीनगर को शेष भारत से जोड़ा जाएगा।
  • दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा होगा।
Q. निम्नलिखित में से कौन सा देश ओमीक्रोन वैरिएंट के लिए Covid-19 वैक्सीन को अधिकृत करने वाला पहला देश बना? 
a) इरान 
b) अमेरिका
c) यूनाइटेड किंगडम 
d) रूस
Ans :- यूनाइटेड किंगडम 

Explanation:-
  • यूनाइटेड किंगडम ओमीक्रोन वैरिएंट के लिए Covid-19 वैक्सीन को अधिकृत करने वाला पहला देश बना।
  • Covid-19 की पहली वैक्सीन को मंजूरी देने वाली दुनिया की पहली अथॉरिटी, मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी अथॉरिटी ने वैक्सीन को सशर्त मंजूरी दी, जो वायरस के दोनों मूल वैरिएंट को लक्षित करती है।
  • इस वैक्सीन को 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए इस्तेमाल करने के लिए मंजूरी दी गयी।


Q. थोक मूल्य सूचकांक मुद्रास्फीति जून 2022 में 15.18% के मुकाबले जुलाई में घटकर कितने प्रतिशत हो गई?
a) 10.10 प्रतिशत  
b) 10.91 प्रतिशत 
c) 11.95 प्रतिशत 
d) 13.93 प्रतिशत 
Ans :- 13.93 प्रतिशत 

Explanation:-
  • थोक-आधारित (WPI) मुद्रास्फीति जून 2022 में 15.18% के मुकाबले जुलाई में घटकर 13.93% हो गई।
  • थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति मई में 15.88 फीसदी की रिकॉर्ड ऊंचाई पर थी। यह पिछले साल जुलाई में 11.57 फीसदी थी। 
  • जुलाई में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 10.77 प्रतिशत पर आ गई और इसी बीच विनिर्माण माल खंड में मुद्रास्फीति 0.42 प्रतिशत घटकर 8.16 प्रतिशत हो गई।
  • ईंधन और बिजली क्षेत्र के लिए WPI संख्या जुलाई में बढ़कर 43.75 प्रतिशत हो गई, जो जून में 40.38 प्रतिशत थी। 

Q. निम्नलिखित में से कौनसा नियामक निकाय 'इनोवेशन इन इंश्योरेंस' विषय के साथ अपने पहले हैकथॉन 'बीमा मंथन 2022' का आयोजन कर रहा है?
a) भारतीय जीवन बीमा निगम
b) भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण 
c) SBI जनरल इंश्योरेंस 
d) युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस
Ans :- भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण 

Explanation:-
  • भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) 'इनोवेशन इन इंश्योरेंस' विषय के साथ अपने पहले हैकथॉन 'बीमा मंथन 2022' का आयोजन कर रहा है।
  • हैकाथॉन प्रतिभागियों को प्रौद्योगिकी का उपयोग करके हर व्यक्ति को सहज और तेजी से बीमा उपलब्ध कराने की क्षमता रखने वाले समाधानों को प्रस्तुत करने और विकसित करने के लिए आमंत्रित करता है।  
  • IRDAI की स्थापना : 1999
  • IRDAI का मुख्यालय : हेदराबाद
  • IRDAI के अध्यक्ष : देबाशीष पांडा

Q. हाल ही में 9वीं भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की बैठक कहां आयोजित की गई?
a) बैंकॉक 
b) नई दिल्ली 
c) मुंबई 
d) क्राबी 
Ans :- बैंकॉक 

Explanation:-
  • 9वीं भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की बैठक 17 अगस्त 2022 को बैंकॉक में आयोजित की गई।
  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनई के साथ बैठक की अध्यक्षता की। 
  • दोनों मंत्रियों ने भारत और थाईलैंड के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए चल रही तैयारियों का स्वागत किया। 
  • दोनों मंत्रियों ने प्रसार भारती और थाई लोक प्रसारण सेवा के बीच प्रसारण संबंधी सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • विदेश मंत्री ने थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा से मुलाकात की और प्रधानमंत्री श्री मोदी की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दीं।
  • 8वीं भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की बैठक (जेसीएम) 10 अक्टूबर 2019 को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 19 अगस्त 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 19 August 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....