17 August 2022 Current affairs in Hindi | 17 अगस्त 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "17 August 2022 Current affairs in Hindi | 17 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 17 August  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

17 August 2022 Current affairs in Hindi

17 August 2022 Current affairs in Hindi,17 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,17 August 2022 hindi Current affair,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किसे यूनेस्को किंग सेजोंग साक्षरता पुरस्कार 2022 के लिए चुना गया है?
a) कलिंग सामाजिक विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर
b) मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर
c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जम्मू
d) राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, भोपाल
Ans :- कलिंग सामाजिक विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर

Explanation:-
  • कलिंग सामाजिक विज्ञान संस्थान को 'मातृभाषा आधारित बहुभाषी शिक्षा कार्यक्रम' के लिए सम्मानित किया जाएगा।
  • कलिंग सामाजिक विज्ञान संस्थान आदिवासियों के लिए विश्व का सबसे बड़ा आवासीय संस्थान है।
  • यह 1993 में एक आवासीय आदिवासी स्कूल के रूप में शुरू हुआ और 2017 में एक डीम्ड-टू-बी-विश्वविद्यालय बन गया।

यूनेस्को किंग सेजोंग साक्षरता पुरस्कार:
  • यह पहली बार 1989 में दिया गया था।
  • यह कोरिया गणराज्य की सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
  • विजेता को एक पदक, एक डिप्लोमा और US$20,000 प्राप्त होता है।
  • यह सेजोंग महान के सम्मान में दिया जाता है जिन्होंने कोरियाई वर्णमाला हंगुल को बनाया था।
  • यह साक्षरता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जाता है।

Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) एस गुरुमूर्ति
b) सतीश के. मराठे
c) सचिन चतुर्वेदी
d) उपर्युक्त सभी
Ans :- एस गुरुमूर्ति, सतीश के. मराठे & सचिन चतुर्वेदी

Explanation:-
  • केंद्र सरकार ने एस गुरुमूर्ति और सतीश के. मराठे को आरबीआई बोर्ड में अंशकालिक, गैर-आधिकारिक निदेशकों के रूप में फिर से नियुक्त किया है।
  • उन्हें 11 अगस्त 2022 को चार साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक नियुक्त किया गया है।
  • रेवती अय्यर और सचिन चतुर्वेदी को भी आरबीआई बोर्ड में अंशकालिक, गैर-आधिकारिक निदेशकों के रूप में फिर से नामित किया गया।
  • रेवती अय्यर को आरबीआई के उत्तरी स्थानीय बोर्ड के सदस्य के रूप में भी नियुक्त किया गया है।
  • सचिन चतुर्वेदी को आरबीआई के पूर्वी स्थानीय बोर्ड के सदस्य के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है।
  • आरबीआई बोर्ड में गैर-आधिकारिक निदेशकों को चार साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है और वे पुनर्नियुक्ति के लिए पात्र होते हैं।
  • वर्तमान में, आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड में 15 निदेशक हैं।

Q. हाल ही में किस नेता के लंदन स्थित घर को 'ब्लू प्लैक' सम्मान मिला है?
a) दादाभाई नौरोजी
b) फिरोजशाह मेहता
c) बी आर अंबेडकर
d) गोपाल कृष्ण गोखले
Ans :- दादाभाई नौरोजी

Explanation:-
  • दादाभाई नौरोजी के दक्षिण लंदन स्थित घर, जहां वे 19वीं सदी के अंत में आठ साल तक रहे, को एक स्मारक 'ब्लू प्लैक' यानी नीली पट्टिका पुरस्कार मिला है।
  • 'ब्लू प्लैक' योजना के तहत इंग्लिश हेरिटेज चैरिटी पूरे लंदन में ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण इमारतों का सम्मान करती है।
  • नौरोजी ने इंग्लैंड की सात यात्राएँ कीं और तीन दशकों से अधिक समय तक लंदन में रहे।
  • भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर नौरोजी की पट्टिका का अनावरण किया गया।
  • दादाभाई नौरोजी ने 1866 में लंदन में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना की। 
  • उन्हें 'भारत के ग्रैंड ओल्ड मैन' और 'भारत के आधिकारिक राजदूत' के रूप में भी जाना जाता है।
  • उन्होंने आर्थिक निकास या धन-निष्कासन के सिद्धांत का प्रस्ताव रखा।


Q. हाल ही में किस प्रदेश की सरकार ने ग्राम रक्षा गार्ड योजना (वीडीजीएस) 2022 के निर्माण को मंजूरी दी है?
a) राजस्थान
b) जम्मू और कश्मीर
c) हिमाचल प्रदेश
d) लद्दाख
Ans :- जम्मू और कश्मीर

Explanation:-
  • जम्मू और कश्मीर सरकार ने ग्राम रक्षा गार्ड योजना (वीडीजीएस) 2022 को मंजूरी दे दी है।
  • यह योजना सीमा पार से प्रेरित और समर्थित आतंकवादी घटनाओं को रोकने और केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा ग्रिड को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है।
  • यह योजना 15 अगस्त, 2022 से प्रभावी हो गई है और इसका संभावित सकारात्मक प्रभाव होगा।
  • इस योजना का उद्देश्य गांवों की सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा की भावना पैदा करने के लिए सीमा से लगे गांवों में स्वयंसेवी सशस्त्र नागरिकों के एक छोटे समूह को संगठित करना है।
  • प्रत्येक समूह में अधिकतम 15 व्यक्तियों को "ग्राम रक्षा गार्ड" (वीडीजी) के रूप में नामित किया जाएगा।
  • प्रत्येक समूह को "ग्राम रक्षा समूह" के रूप में जाना जाएगा और इसका नेतृत्व सेना, सीपीएमएफ, या जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सेवानिवृत्त अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

Q. हाल ही में नेटग्रिड के नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) पीयूष गोयल
b) अंकित यादव
c) कैलाशचन्द्र शर्मा 
d) रवि कुमार
Ans :- पीयूष गोयल

Explanation:-
  • केंद्र सरकार ने नगालैंड कैडर के 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी पीयूष गोयल को नेटग्रिड का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। 
  • केंद्र सरकार ने इसके साथ ही 26 अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त सचिव के रैंक में तैनात करने का आदेश जारी किया।
  • IAS अधिकारी पीयूष गोयल अभी गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं। 
  • नेटग्रिड या राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड भारत की आतंकवाद रोधी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए स्थापित एक संघीय खुफिया संगठन है।
  • नेटग्रिड का गठन :- 2009
  • नेटग्रिड मुख्यालय :- नई दिल्ली, भारत


Q. हाल ही में भारत की पहली सेलाइन वाटर लालटेन का शुभारंभ किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) डॉ जितेंद्र सिंह
c) पीयूष गोयल
d) अमित शाह
Ans :- डॉ जितेंद्र सिंह

Explanation:-
  • यह एलईडी लैंप को रोशन करने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए इलेक्ट्रोड्स के बीच इलेक्ट्रोलाइट के रूप में समुद्र के पानी का उपयोग करती है। लालटेन का नाम रोशनी है।
  • डॉ सिंह ने तटीय अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईओटी), चेन्नई द्वारा संचालित एक तटीय अनुसंधान पोत सागर अन्वेषिका के भ्रमण के दौरान इसका अनावरण किया।
  • उन्होंने भारत के डीप ओशन मिशन के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की।
  • उन्होंने जहाज पर भारतीय ध्वज फहराया और 'हर घर तिरंगा' के अभियान का 'हर जहाज तिरंगा' तक विस्तार किया।
  • उन्होंने कहा कि सेलाइन वाटर लालटेन भारत की 7500 किलोमीटर लंबी तटीय रेखा के किनारे रहने वाले मछुआरा समुदाय के लिए "जीवन की सुगमता" लाएगी।
  • उन्होंने कहा कि लालटेन एलईडी बल्बों के वितरण के लिए 2015 में शुरू की गई उजाला योजना को बढ़ावा देगी।
  • उन्होंने यह भी बताया कि लालटेन का उपयोग उन क्षेत्रों में भी किया जा सकता है, जहां समुद्र का पानी उपलब्ध नहीं है।
  • किसी भी खारे पानी या सामान्य नमक के साथ मिश्रित पानी का उपयोग लालटेन को रोशन करने के लिए किया जा सकता है।

Q. हाल ही में 23वें भारत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री भोजन शो 2023 का आयोजन किस शहर में किया जाएगा?
a) कोलकाता
b) भुवनेश्वर
c) चैन्नई
d) पणजी
Ans :- कोलकाता

Explanation:-
  • भारत अंतरराष्ट्रीय समुद्री भोजन शो एशिया के सबसे बड़े समुद्री भोजन मेलों में से एक है । यह एक द्विवार्षिक शो है । 
  • 23वें भारत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री भोजन शो 2023 का आयोजन कोलकाता किया जाएगा । 
  • इससे पहले का संस्करण (22वां) केरल में आयोजित किया गया था ।
  • इसका उद्देश्य समुद्री खाद्य उद्योग के हितों की रक्षा करना और बढ़ावा देना और भारत से समुद्री भोजन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को विकसित करना है ।


Q. हाल ही में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के 13 वें संस्करण में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया? 
a) जलसा
b) द रेपिस्ट
c) सरदार उधम
d) 83
Ans :- 83

Explanation:-
  • ऑस्ट्रेलिया में हर साल आयोजित होने वाले इस अवार्ड समारोह में भारत की कुछ सबसे प्रमुख और प्रशंसित फिल्मों, टीवी शोज और वेब सीरीज की स्क्रीनिंग करके इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का जश्न मनाता है। 
  • फ़िल्म '83' में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका में अपने करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह को प्रतिष्ठित इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IIFM) में बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला है। 
  • इस फेस्टिवल में शेफाली शाह को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है।
  • शूजीत सरकार व अपर्णा सेन ने क्रमशः ‘ सरदार उधम ‘ व ‘ द रेपिस्ट ‘ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार जीता ।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 17 अगस्त 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 17 August 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....