इस पोस्ट में "26 August 2022 Current affairs in Hindi | 26 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 26 August के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
26 August 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में किस प्रौद्योगिकी संस्थान के शोधकर्ताओं ने गन्ने के कचरे से चीनी का विकल्प खोजने का नया तरीका खोजा हैं?
a) IIT Delhi
b) IIT Kharagpur
c) IIT Bombay
d) IIT Guwahati
Ans :- IIT Guwahati
Explanation:-
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी के शोधकर्ताओं की एक टीम ने गन्ने के कचरे से चीनी के विकल्प का उत्पादन करने के लिए एक नई विधि विकसित की है।
- गन्ने की पेराई के बाद निकलने वाले बगास से चीनी का विकल्प जाइलिटोल तैयार किया जा सकता है।
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी के शोधकर्ताओं ने अल्ट्रासाउंड की मदद से फर्मेंटेशन का एक नया तरीका विकसित किया है। उनका दावा है कि इस तरीके से तैयार किया गया जाइलिटोल चीनी का सुरक्षित विकल्प है।
Q. हाल ही में भारत ने UNESCO की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में अंकित करने के लिए किस नृत्य शैली को नामांकित किया है?
a) घूमर
b) गरबा
c) भांगड़ा
d) कत्थक
Ans :- गरबा
Explanation:-
- भारतीय नृत्य गरबा को UNESCO की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में अंकित करने के लिए नामांकित किया है।
- 2021 में 'दुर्गा पूजा' को UNESCO की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत प्रतिनिधि में शामिल किया गया था।
- भारत को जुलाई 2022 में अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए 2003 के कन्वेंशन की विशिष्ट अंतर सरकारी समिति की सेवा करने के लिए UNESCO द्वारा चुना गया था।
Q. आयुष्मान भारत-PMJAY के तहत ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए एक समावेशी और समग्र स्वास्थ्य पैकेज प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और किसके बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए ?
a) गृह मंत्रालय
b) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
c) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
d) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
Ans :- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
Explanation:-
- केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब ट्रांसजेंडरों को भी कवर किया जाएगा।
- इस येाजना के तहत लोगों को 5 लाख तक का फ्री में इलाज किया जाता है।
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने 24 अगस्त को आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई के तहत ट्रांसजेंडरों के लिए समावेशी और समग्र स्वास्थ्य पैकेज प्रदान करने के लिए एक समझौता पर हस्ताक्षए किया है।
- इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस कदम से एबी पीएम-जेएवाई के तहत स्वास्थ्य सेवाओं तक सही पहुंच होगी।
Q. 'इंडिया क्लीन एयर समिट' (ICAS) का चौथा संस्करण किस शहर में आयोजित किया जा रहा है?
a) बेंगलुरू
b) भोपाल
c) इंदौर
d) जयपुर
Ans :- बेंगलुरू
Explanation:-
- 'इंडिया क्लीन एयर समिट' (ICAS) का चौथा संस्करण बेंगलुरु में शुरू हुआ।
- इसका आयोजन सेंटर फॉर एयर पॉल्यूशन स्टडीज और सेंटर फॉर स्टडी ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड पॉलिसी द्वारा किया गया है।
- इस 4 दिवसीय शिखर सम्मेलन में वैश्विक विशेषज्ञ वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन को हल करने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण पर चर्चा करेंगे।
- 'इंडिया क्लीन एयर समिट' 2022 की थीम - "द राइट टू लाइफ : सिटीजन्स एट द सेंटर ऑफ़ साइंस"।
ये भी पढ़ें :-
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 2022 में छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए ब्रिटिश उच्चायोग के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) छत्तीसगढ़
b) झारखंड
c) केरल
d) गोवा
Ans :- झारखंड
Explanation:-
- झारखंड सरकार ने ब्रिटिश उच्चायोग के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
- राज्य में पिछडे वर्गों के पांच मेधावी छात्रों को 'शेवनिंग मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा छात्रवृत्ति' प्रदान करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
- यह छात्रवृत्ति UK में एक वर्षीय मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए पूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
- भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त - एलेक्स एलिस
Q. हाल ही में भारत ने किसके साथ हिमाचल प्रदेश में सुरक्षित पेयजल प्रदान करने और जल आपूर्ति तथा स्वच्छता सेवाओं में सुधार के लिए $96.3 मिलियन के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
b) रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया
c) विश्व बैंक
d) एशियाई विकास बैंक
Ans :- एशियाई विकास बैंक
Explanation:-
- एशियाई विकास बैंक (ADB) और भारत ने 96.3 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
- हिमाचल प्रदेश में सुरक्षित पेयजल प्रदान करने और जलापूर्ति और स्वच्छता सेवाओं में सुधार के लिए इस पर हस्ताक्षर किए गए।
- यह परियोजना हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति विभाग और ग्राम पंचायत (स्थानीय सरकार) ग्राम जल और स्वच्छता समितियों की क्षमता को मजबूत करेगी।
Q. हाल ही में 11वीं राष्ट्रीय बीज कांग्रेस 2022 का आयोजन कहां किया गया हैं?
a) हैदराबाद
b) गुवहाटी
c) कटक
d) ग्वालियर
Ans :- ग्वालियर
Explanation:-
- केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय में 11वीं राष्ट्रीय बीज कांग्रेस का उद्घाटन किया।
- केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार "हमारे कृषि वैज्ञानिकों ने अनुसंधान के माध्यम से महत्वपूर्ण प्रगति की है और भारत अब सबसे अधिक खाद्य उत्पादन के मामले में पहले या दूसरे स्थान पर है।"
- किसानों की कड़ी मेहनत, किसान हितैषी सरकार की नीतियां और वैज्ञानिक अनुसंधान सभी ने इस उपलब्धि में योगदान दिया है और अब हम कृषि उपज के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर हैं।
Q. सिंगापुर की तर्ज पर निम्नलिखित में से किस भारतीय शहर में भारत की पहली नाइट सफारी बनाई जाएगी?
a) लखनऊ
b) भोपाल
c) शिमला
d) गुरुग्राम
Ans :- लखनऊ
Explanation:-
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सिंगापुर की तर्ज पर देश की पहली नाईट सफारी बनेगी।
- लखनऊ के कुकरैल वन क्षेत्र को विश्व स्तरीय नाईट सफारी और जैव विविधता पार्क के तौर पर विकसित किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश की राजधानी में नाइट सफारी बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।
- इस समय देश में 13 ओपन डे सफारी हैं, लेकिन एक भी नाईट सफारी नहीं है। इस बारे में पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सिंगापुर की विश्व की पहली नाईट सफारी की तर्ज पर 2027.46 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले कुकरैल वन क्षेत्र में 350 एकड़ में नाईट सफारी विकसित की जाएगी और 150 एकड़ में प्राणी उद्यान बनाया जाएगा।
Q. हाल ही में इलस्ट्रेटेड रिपोर्टिंग एंड कमेंट्री की श्रेणी के तहत 2022 पुलित्जर पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?
a) रविश कुमार
b) फातिमा बेगम
c) फहमीदा अजीम
d) रजत शर्मा
Ans :- फहमीदा अजीम
Explanation:-
- अमेरिका की इनसाइडर ऑनलाइन पत्रिका के लिए काम करने वाली बांग्लादेश में जन्मी फहमीदा अजीम को 2022 के पुलित्जर पुरस्कार के लिए चुना गया।
- उन्हें इलस्ट्रेटेड रिपोर्टिंग एंड कमेंट्री की श्रेणी के तहत सम्मानित किया जाएगा।
- वह इनसाइडर के उन चार पत्रकारों में से एक हैं, जिन्हें चीन द्वारा उइगरों पर किए जा रहे उत्पीड़न पर उनके काम के लिए चुना गया है।
- ‘आई एस्केप्ड ए चाइनीस इंटर्नमेंट कैंप‘ लेखन में उनके द्वारा दिए गए चित्रण हैं।
Q. तेहरान में 14वीं एशियाई अंडर-18 चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने किस देश को हराकर कांस्य पदक जीता?
a) अफ्रीका
b) कोरिया
c) रूस
d) यूक्रेन
Ans :- कोरिया
Explanation:-
- भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने तेहरान में 14 वीं एशियन U-18 चैंपियनशिप में कोरिया को 3-2 से हराकर कांस्य पदक जीता।
- प्रारंभिक लीग मैच में भी भारत ने कोरिया को हराया लेकिन सेमीफाइनल में ईरान से हार गया।
- भारतीय U-18 टीम ने FIVB वर्ल्ड U-19 पुरुष वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है ।
- जापान ने फाइनल मैच में ईरान को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
**ये भी पढ़ें**
Q. ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) के अनुसार किस देश ने 2020 में COVID-19 महामारी के कारण 300 से अधिक वर्षों में उत्पादन में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की है?
a) संयुक्त अरब अमीरात
b) संयुक्त राज्य अमेरिका
c) यूनाइटेड किंगडम
d) आस्ट्रेलिया
Ans :- यूनाइटेड किंगडम
Explanation:-
- ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ONS) के अनुसार, COVID-19 महामारी के कारण यूनाइटेड किंगडम ने 2020 में 300 से अधिक वर्षों बाद उत्पादन में अपनी सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की है।
- 2020 में GDP 11.0 फीसदी गिर गई।
- बैंक ऑफ इंग्लैंड के ऐतिहासिक आंकड़ों के अनुसार, यह ONS के पिछले अनुमानों की तुलना में एक बड़ी गिरावट और 1709 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट थी।
Q. हाल ही में किस देश में सेना ने कर्नल अब्दुलाय माईगा को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया है?
a) माली
b) बरमुडा
c) स्पेन
d) जमैका
Ans :- माली
Explanation:-
- माली के नागरिक प्रधानमंत्री चोगुएल कोकल्ला माईगा के अस्पताल में भर्ती होने के बाद सेना ने कर्नल अब्दुलाय माईगा को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
- इस नियुक्ति से पहले कर्नल माईगा सरकारी प्रवक्ता और प्रादेशिक प्रशासन तथा विकेंद्रीकरण मंत्री के रूप में कार्यरत थे।
- सेना के सत्ता में आने के बाद चोगुएल कोकल्ला को प्रमुख नियुक्त किया गया था।
आप डेली करंट अफेयर्स 26 अगस्त 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।