3 August 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF

इस पोस्ट में "3 August 2022 One Liner Current affairs | 03 अगस्त एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 3 August  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

03 August 2022 One Liner Current affairs

3 August 2022 One Liner Current affairs,3 अगस्त  2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,3 August 2022 current affairs,03 August 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में भारतीय नौसेना ने प्रमुख प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए किस संसथान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं?
Ans :- भारतीय विज्ञानं संस्थान, बैंगलुरू

Q. हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों की जीत का जश्न मनाने के लिए कारगिल के द्रास में किस युद्ध प्वाइंट को ‘गन हिल‘ नाम दिया गया है?
Ans :- प्वाइंट 5140 

Q. हाल ही में नई दिल्ली में पिंगली वेंकैया की 146वीं जयंती पर कौन सा उत्‍सव मनाया गया?
Ans :- तिरंगा उत्‍सव 

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के साथ साझेदारी की है?
Ans :- ओडिशा

Q. हाल ही में किस विमानन कंपनी ने अपने पायलटों को 65 साल की उम्र तक उड़ान भरने की अनुमति देने का निर्णय लिया है?
Ans :- एयर इंडिया 

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रशासनिक कार्यों को आसान बनाने के लिए राज्य में सात नए जिले बनाने का फैसला किया है?
Ans :- पश्चिम बंगाल

Q. हाल ही में हरियाणा के चंडीमंदिर में वियतनाम और भारत द्विपक्षीय सेना अभ्यास “EX VINBAX 2022” का कौन सा संस्करण शुरू हुआ?
Ans :- तीसरा


Q. प्रतिवर्ष विश्व फेफड़ों का कैंसर दिवस कब मनाया जाता है?
Ans :- 1 अगस्त 

Q. हाल ही में राष्ट्रमंडल खेल 2022 में सुशीला देवी लिकमाबाम ने किस खेल स्पर्धा में रजत पदक जीता है। 
Ans :- जूडो

Q. हाल ही में विलियम फेल्टन रसेल का निधन हो गया। वह किस खेल से संबंधित थे?
Ans :- बास्केटबॉल 

Q. हाल ही में पत्र सूचना ब्यूरो (PIB) के प्रधान महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- सत्येंद्र प्रकाश

Q. हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल रामोस का निधन हो गया?
Ans :- फिलीपींस 

03 August 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently the Indian Navy has signed an MoU with which organization to promote self-reliance in key technology?
Ans :- Indian Institute of Science, Bangalore


Q. Which battle point in Drass, Kargil has been named as 'Gun Hill' to celebrate the victory of Indian Armed Forces recently?
Ans :- Point 5140

Q. Which festival was celebrated on the 146th birth anniversary of Pingali Venkaiah recently in New Delhi?
Ans :- Tricolor festival

Q. Recently which state government has partnered with Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI)?
Ans :- Odisha

Q. Recently which airline has decided to allow its pilots to fly till the age of 65 years?
Ans :- Air India

Q. Recently which state government has decided to create seven new districts in the state to ease the administrative work?
Ans :- West Bengal

Q. Which edition of Vietnam and India bilateral army exercise “EX VINBAX 2022” started in Chandimandir, Haryana recently?
Ans :- Third

Q. When is World Lung Cancer Day celebrated every year?
Ans :- 1st August


Q. Recently in which sporting event Sushila Devi Likmabam has won a silver medal in the Commonwealth Games 2022.
Ans :- Judo

Q. Recently William Felton Russell passed away. He was related to which sport?
Ans :- Basketball

Q. Recently who has been appointed as the Principal Director General of the Press Information Bureau (PIB)?
Ans :- Satyendra Prakash

Q. Recently which country's former President Fidel Ramos passed away?
Ans :- Philippines

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 3 August की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 03 August 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....