इस पोस्ट में "13 September 2022 Current affairs in Hindi | 13 सितम्बर 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 13 september के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
13 September 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री TB मुक्त भारत अभियान की आभासी रूप से शुरुआत किसने की?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) जगदीप धनकड़
c) नरेन्द्र मोदी
d) अमित शाह
Ans :- द्रौपदी मुर्मू
Explanation:-
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री TB मुक्त भारत अभियान की आभासी रूप से शुरुआत की।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने TB के उपचार से गुजर रहे लोगों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए दाताओं के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए एक पोर्टल निक्षय 2.0 पहल भी शुरू की।
- निक्षय मित्र बनने के लिए कोई भी व्यक्ति पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है और 1-3 वर्ष तक समर्थन देने के लिए अवधि का चयन कर सकता है।
Q. आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हाल ही में इंडिया वाटर पिच-पायलट-स्केल स्टार्टअप चुनौती के परिणामों की घोषणा की। कुल कितने स्टार्टअप का चयन किया गया है?
a) 70 स्टार्टअप
b) 76 स्टार्टअप
c) 79 स्टार्टअप
d) 81 स्टार्टअप
Ans :- 76 स्टार्टअप
Explanation:-
- आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इंडिया वाटर पिच-पायलट-स्केल स्टार्टअप चुनौती के परिणामों की घोषणा की।
- मार्च 2022 में अमृत 2.0 के तहत चुनौती शुरू की गई थी।
- 222 प्रविष्टियों में से कुल 76 स्टार्टअप का चयन किया गया, जो स्थानीय निकायों को जल संरक्षण में मदद करेगें।
- उन्हें फंडिंग सपोर्ट के साथ-साथ मेंटरशिप के रूप में 20 लाख रुपये दिए जाएंगे।
Q. स्विट्जरलैंड में ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल 2022 जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?
a) नीरज चोपड़ा
b) प्रवीण कुमार
c) अरपिंदर सिंह
d) नवजीत ढिल्लों
Ans :- नीरज चोपड़ा
Explanation:-
- भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा स्विट्जरलैंड में ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल 2022 जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
- 88.44 मीटर के उनके दूसरे थ्रो ने उन्हें डायमंड लीग ट्रॉफी दिलाई।
- चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज्च 86.94 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
Q. हाल ही में दो दिवसीय केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
a) भोपाल
b) शिमला
c) अहमदाबाद
d) लखनऊ
Ans :- अहमदाबाद
Explanation:-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 सितंबर 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दो दिवसीय केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन किया।
- गुजरात में अहमदाबाद के साइंस सिटी में सम्मेलन का आयोजन किया गया।
- सम्मेलन में डिजिटल स्वास्थ्य देखभाल, 2030 तक अनुसंधान एवं विकास में निजी क्षेत्र के निवेश को दोगुना करने, किसानों की आय में सुधार के लिए तकनीकी कार्य आदि सहित विभिन्न विषयगत क्षेत्रों पर सत्र शामिल हुए।
ये भी पढ़ें :-
Q. विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक सहयोग समिति की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता करने के लिए किस देश की आधिकारिक यात्रा है?
a) बांग्लादेश
b) अफगानिस्तान
c) पाकिस्तान
d) सऊदी अरब
Ans :- सऊदी अरब
Explanation:-
- विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, 10-12 सितंबर 2022 तक सऊदी अरब राज्य की आधिकारिक यात्रा है।
- विदेश मंत्री के रूप में यह उनकी पहली यात्रा है।
- वह राजनीतिक, सुरक्षा , सामाजिक और सांस्कृतिक सहयोग समिति की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे, जिसे भारत – सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद के ढांचे के तहत स्थापित किया गया है।
Q. किस कंपनी ने हाल ही में सशस्त्र बलों (सैन्य इंजीनियरिंग सेवा) को ऊर्जा बिजली की आपूर्ति के लिए एक समझौता नवीकरणीय किया है?
a) NTPC लिमिटेड
b) BPCL लिमिटेड
c) IOCL लिमिटेड
d) HPCL लिमिटेड
Ans :- NTPC लिमिटेड
Explanation:-
- NTPC लिमिटेड ने सशस्त्र बलों (सैन्य इंजीनियरिंग सेव ) को नवीकरणीय ऊर्जा बिजली की आपूर्ति के लिए एक समझौता किया है।
- भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से बिजली प्राप्त करने के लिए इस तरह का यह पहला समझौता है।
- यह समझौता सशस्त्र बलों को धीरे-धीरे कार्बन कम करने की दिशा में ले जाएगा।
Q. किस पहल के तहत भारतीय रेलवे ने पहली बार एक हाई-स्पीड व्हील प्लांट बनाने के लिए निजी कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए एक निविदा जारी की है?
a) वैश्विक पहल
b) मेक इन इंडिया
c) अमृत सरोवर पहल
d) इनमे से कोई नही
Ans :- मेक इन इंडिया
Explanation:-
- भारतीय रेलवे ने पहली बार मेक इन इंडिया पहल के तहत एक हाई-स्पीड व्हील प्लांट बनाने के लिए निजी कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए एक निविदा जारी की है।
- इस कदम के तहत, रेलवे 600 करोड़ रुपये की कुल लागत के साथ प्रति वर्ष 80,000 पहियों की खरीद करेगा और इसका निर्माण देश में ही होगा ।
- वर्तमान में रेलवे अपने पहियों का बड़ा हिस्सा यूक्रेन और जर्मनी जैसे देशों से आयात करता है।
Q. हाल ही में लोक नायक फाउंडेशन के वार्षिक साहित्य पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
a) पंकज त्रिपाठी
b) मोहनलाल
c) तनिकेला भरणी
d) रामचरण
Ans :- तनिकेला भरणी
Explanation:-
- तेलुगु अभिनेता तनिकेला भरणी को लोक नायक फाउंडेशन के वार्षिक साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने विशाखापत्तनम में भरणी को पुरस्कार प्रदान किया।
- यह पुरस्कार तेलुगु साहित्य के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति को प्रतिवर्ष दिया जाता है।
- लोक नायक फाउंडेशन पिछले 18 वर्षों से यह वार्षिक पुरस्कार दे रहा है।
Q. हाल ही में इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
a) एन. चंद्रशेखरन
b) इलकेर आइजी
c) रोनोजॉय दत्ता
d) पीटर एल्बर्स
Ans :- पीटर एल्बर्स
Explanation:-
- पीटर एल्बर्स इंडिगो में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में शामिल हुए।
- पीटर एल्बर्स ने रोनोजॉय दत्ता का स्थान लेगें जो 30 सितंबर 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
- पीटर एल्बर्स ने इससे पहले 2014 से KLM रॉयल डच एयरलाइंस के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया है और एयर फ्रांस-KLM ग्रुप की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं।
Q. प्रतिवर्ष विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है?
a) 10 सितंबर
b) 11 सितंबर
c) 12 सितंबर
d) 13 सितंबर
Ans :- 10 सितंबर
Explanation:-
- विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस एक जागरूकता दिवस है जो हर साल 10 सितंबर को मनाया जाता है।
- इसका लक्ष्य आत्महत्या रोकने के संदेश को दूर-दूर तक फैलाना है।
- इसकी स्थापना 2003 में विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन द्वारा की गई थी।
- विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2021 से 2023 के लिए त्रिवार्षिक थीम ”क्रिएटिंग होप थ्रू एक्शन” है।
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में प्रोजेक्ट 17A के तीसरे युद्धपोत 'तारागिरी' को किसने लॉन्च किया है?
a) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
b) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
c) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड
d) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
Ans :- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
Explanation:-
- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने 11 सितंबर 2022 को प्रोजेक्ट 17ए के तीसरे युद्धपोत 'तारागिरी' का शुभारंभ किया।
- इसका अनुमानित प्रक्षेपण वजन 3510 टन है। इसे ब्यूरो ऑफ़ नेवल डिज़ाइन द्वारा डिज़ाइन किया गया है, जो कि भारतीय नौसेना का इन-हाउस डिज़ाइन संगठन है।
- इसे एकीकृत निर्माण पद्धति का उपयोग करके बनाया गया है।
- तारागिरी युद्धपोत का निर्माण कार्य 10 सितंबर 2020 को शुरू हुआ था। जहाज की डिलीवरी अगस्त 2025 तक होने की संभावना है।
- स्वदेश में डिजाइन किया गया 'तारागिरी' सतह से सतह पर मार करने वाली सुपरसोनिक मिसाइल प्रणाली से लैस होगा।
- स्वदेशी रूप से विकसित ट्रिपल ट्यूब लाइटवेट टॉरपीडो लॉन्चर और रॉकेट लॉन्चर जहाज की पनडुब्बी रोधी क्षमता को मजबूती प्रदान करेंगे।
Q. हाल ही में लांच पुस्तक “फोर्जिंग मेटल: नृपेंद्र राव एंड द पेन्नार स्टोरी” के लेखक कौन हैं?
a) शुभांगी स्वरूप
b) रेहाना मुनिर
c) पवन सी. लाल
d) अंकुर उपाध्याय
Ans :- पवन सी. लाल
Explanation:-
- पवन सी. लाल की नई किताब फोर्जिंग मेटल: नृपेंद्र राव एंड द पेन्नार स्टोरी का विमोचन 12 सितंबर 2022 को किया गया।
- यह पुस्तक इस बात की कहानी है कि नैतिकता, सामाजिक और पर्यावरणीय सरोकार के साथ अपने मूल्यों के मूल में बनाया गया व्यवसाय कैसे लाभदायक और टिकाऊ हो सकता है।
- पवन सी. लाल मुंबई के एक लेखक और 2016 में सिटी जर्नलिस्टिक एक्सीलेंस अवार्ड के विजेता हैं।
आप डेली करंट अफेयर्स 13 सितम्बर 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।