इस पोस्ट में "15 September 2022 Current affairs in Hindi | 15 सितम्बर 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 15 september के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
15 September 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में बंगाल की खाड़ी में जापान भारत समुद्री अभ्यास 2022 (जिमेक्स 22) का कौन सा संस्करण शुरू हुआ?
a) पांचवां
b) छठा
c) नौवां
d) दसवां
Ans :- छठा
Explanation:-
- जापान भारत समुद्री अभ्यास 2022 (जिमेक्स 22) का छठा संस्करण 11 सितंबर 2022 को बंगाल की खाड़ी में शुरू हुआ।
- इसकी मेजबानी भारतीय नौसेना कर रही है। आर एडम हिरता तोशीयुकी, कमांडर एस्कॉर्ट फ्लोटिला फोर, जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएमएसडीएफ) जहाजों का नेतृत्व कर रहे हैं।
- फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट आर एडम संजय भल्ला भारतीय नौसेना के जहाजों का नेतृत्व कर रहे हैं।
- भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व तीन स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित युद्धपोतों द्वारा किया जा रहा है - सह्याद्री, एक बहुउद्देश्यीय स्टील्थ फ्रिगेट और पनडुब्बी रोधी युद्धपोत कदमत और कवरत्ती।
- गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर रणविजय, फ्लीट टैंकर ज्योति, ऑफशोर पेट्रोल वेसल सुकन्या भी अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं।
- जिमेक्स 22 में दो चरण शामिल हैं।
- जिमेक्स की शुरुआत 2012 में जापान में हुई थी। यह संस्करण जिमेक्स की 10वीं वर्षगांठ का प्रतीक है।
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा चुनौतियों का समाधान करने में मदद के लिए किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने सिडनी विश्वविद्यालय के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) IIT मद्रास
b) IIT रूड़की
c) IIT जोधपुर
d) IIT खड़कपुर
Ans :- IIT मद्रास
Explanation:-
- IIT-मद्रास और सिडनी विश्वविद्यालय ने दुनिया भर के देशों के सामने आने वाली ऊर्जा चुनौतियों का समाधान करने में मदद के लिए एक शोध साझेदारी में प्रवेश किया है।
- साझेदारी में प्रत्येक संस्थान अधिकतम चार शोध परियोजनाओं के लिए संयुक्त वित्त पोषण में सालाना AU$50,000 का निवेश करेगा।
- ऊर्जा से संबंधित क्षेत्रों में अनुसंधान और उन्नत प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए दोनों संस्थानों के विशेषज्ञ मिलकर काम करेंगे।
Q. निम्नलिखित में से किस बीमा कंपनी ने एक टर्म इंश्योरेंस प्लान क्लिक-2-प्रोटेक्ट सुपर लॉन्च किया है, जो सुरक्षा जरूरतों के अनुसार अनुकूलन को सक्षम बनाता है?
a) MAX लाइफ
b) SBI लाइफ
c) HDFC लाइफ
d) UIICL लाइफ
Ans :- HDFC लाइफ
Explanation:-
- HDFC लाइफ ने एक टर्म इंश्योरेंस प्लान क्लिक-2-प्रोटेक्ट सुपर लॉन्च किया है, जो सुरक्षा जरूरतों के अनुसार अनुकूलन को सक्षम बनाता है।
- यह योजना परिवार को व्यापक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है।
- कोई भी व्यक्ति आवश्यकता के अनुसार 3 प्लान विकल्पों : लाइफ, लाइफ प्लस और लाइफ गोल में से एक कवर चुन सकता है।
Q. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) ने आयुर्वेद दिवस 2022 कार्यक्रम शुरू किया है। 2022 में किस दिन को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाएगा?
a) 23 सितम्बर
b) 30 सितम्बर
c) 23 अक्टूबर
d) 30 अक्टूबर
Ans :- 23 अक्टूबर
Explanation:-
- भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) ने आयुर्वेद दिवस 2022 कार्यक्रम शुरू किया है।
- छह सप्ताह तक चलने वाला यह कार्यक्रम 23 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगा।
- AYUSH मंत्रालय हर साल धन्वंतरि जयंती पर आयुर्वेद दिवस मनाता है और इस साल (2022) यह 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
- आयुर्वेद दिवस 2022 उत्सव की थीम ‘हर दिन हर घर आयुर्वेद‘ है।
ये भी पढ़ें :-
Q. हाल ही में भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना ने पंजाब में किस संयुक्त अभ्यास का आयोजित किया है?
a) इन्द्रधनुष स्ट्राइक
b) गरूड स्ट्राइक
c) पवन स्ट्राइक
d) गगन स्ट्राइक
Ans :- गगन स्ट्राइक
Explanation:-
- भारतीय सेना के खरगा कोर और भारतीय वायु सेना ने सशस्त्र बलों की ताकत और कौशल का प्रदर्शन करने के लिए पंजाब में एक संयुक्त अभ्यास ‘गगन स्ट्राइक‘ का आयोजन किया।
- 4 दिनों तक चले इस अभ्यास में जमीनी बलों के साथ समन्वय में हमलावर हेलीकॉप्टरों द्वारा सटीक मारक क्षमता का प्रदर्शन किया गया।
- खरगा कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने इस अभ्यास का नेतृत्व किया।
Q. हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में किबिथु मिलिट्री गैरीसन का नाम बदलकर किस व्यक्ति के नाम पर रखा गया है?
a) जनरल बिपिन रावत
b) अरूण जेटली
c) रामचंद्र मांझी
d) कमल नारायण सिंह
Ans :- जनरल बिपिन रावत
Explanation:-
- भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के सम्मान में अरुणाचल प्रदेश में किबिथू मिलिट्री गैरीसन का नाम बदलकर ‘जनरल बिपिन रावत मिलिट्री गैरीसन‘ कर दिया गया है।
- जनरल बिपिन रावत ने 1999-2000 में किबिथू में कर्नल के रूप में 11 गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन की कमान संभाली थी।
- जनरल बिपिन रावत का उनकी पत्नी और 12 सैन्यकर्मियों के साथ दिसंबर 2021 में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था।
Q. प्रतिवर्ष 14 सितंबर को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
a) विश्व हिंदी दिवस
b) हिंदी दिवस
c) राष्ट्रीय वन शहीद दिवस
d) विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस
Ans :- हिंदी दिवस
Explanation:-
- देश में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।
- हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के मकसद से यह दिन मनाया जाता है।
- हिंदी दिवस एक बार नहीं बल्कि साल में दो बार मनाया जाता है।
- 14 सितंबर के अलावा 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है।
Q. हाल ही में अमेरिकन एक्सप्रेस कॉर्प इंडिया ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कंट्री मैनेजर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अमित सक्सेना
b) संजय कुमार
c) संजय खन्ना
d) राहुल बजाज
Ans :- संजय खन्ना
Explanation:-
- अमेरिकन एक्सप्रेस कॉर्प इंडिया ने संजय खन्ना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कंट्री मैनेजर नियुक्त किया।
- संजय खन्ना वर्तमान में कार्यकारी टीम के प्रमुख हैं और संगठन के उपभोक्ता और वाणिज्यिक व्यवसायों में विकास को गति देने के लिए उत्तरदायी हैं।
- अमेरिकन एक्सप्रेस भुगतान कार्ड सेवाओं में विशेषज्ञता वाला एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निगम है।
- अमेरिकन एक्सप्रेस कॉर्प इंडिया का मुख्यालय - न्यूयॉर्क
- अमेरिकन एक्सप्रेस कॉर्प इंडिया की स्थापना - 1850
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक नेशनल ई-गवर्नेस सर्विसेज लिमिटेड के साथ साझेदारी में इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी जारी करने वाला भारत का पहला बैंक बन गया?
a) कोटक बैंक
b) एक्सिस बैंक
c) ICICI बैंक
d) HDFC बैंक
Ans :- HDFC बैंक
Explanation:-
- HDFC बैंक नेशनल ई-गवर्नेस सर्विसेज लिमिटेड (NeSL) के साथ साझेदारी में इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी (e-BG) जारी करने वाला भारत का पहला बैंक बन गया।
- इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी, आमतौर पर बैंक गारंटी से जुड़े भौतिक दस्तावेज़ीकरण को समाप्त करती है और यह लाभार्थी को डिजिटल रूप में उपलब्ध होती है।
- बैंक अपने सभी ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए खुद को e-BG में हस्तांतरित करेगा।
Q. भारत में XR प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को समर्थन और गति प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करने हेतु किस कंपनी ने Meity स्टार्टअप हब के साथ साझेदारी की है?
a) मेटा
b) ट्वीटर
c) गूगल
d) माइक्रोसॉफ्ट
Ans :- मेटा
Explanation:-
- मेटा के सहयोग से Meity स्टार्टअप हब भारत में XR प्रौद्योगिकी स्टार्टअप को समर्थन और गति प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करेगा।
- यह सहयोग उभरती और भविष्य की प्रौद्योगिकियों में कौशल विकसित करने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है।
- इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Meity) की एक पहल, Meity स्टार्टअप हब, प्रौद्योगिकी नवाचार को बढ़ावा देने पर केंद्रित एक राष्ट्रीय मंच है।
**ये भी पढ़ें**
Q. हाल ही में किसने भारत में अपनी पहली उच्च थ्रूपुट उपग्रह (HTS) ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा शुरू करने की घोषणा की है?
a) रिलांयस जिओ
b) ह्यूजेस कम्युनिकेशंस
c) भारत संचार निगम लिमिटेड
d) वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड
Ans :- ह्यूजेस कम्युनिकेशंस
Explanation:-
- ह्यूजेस कम्युनिकेशंस इंडिया ने भारत में अपनी पहली उच्च थ्रूपुट उपग्रह (HTS) ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा शुरू करने की घोषणा की है।
- यह सेवा पूरे भारत में दूरस्थ स्थानों पर उपग्रह इंटरनेट की पेशकश करेगी और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के GSAT-11 और GSAT-29 उपग्रहों का उपयोग करेगी।
- ह्यूजेस कम्युनिकेशंस अमेरिका स्थित ह्यूजेस नेटवर्क सिस्टम्स और भारती एयरटेल की संयुक्त उद्यम इकाई है।
Q. कौन सा राज्य दिसंबर में पहली बार माइनिंग क्रिकेट ग्राउंड में रणजी ट्रॉफी मैचों की मेजबानी करेगा?
a) नागालैंड
b) सिक्किम
c) मणिपुर
d) मिजोरम
Ans :- सिक्किम
Explanation:-
- सिक्किम पहली बार दिसंबर में रंगपो के पास माइनिंग क्रिकेट ग्राउंड में रणजी ट्रॉफी मैचों की मेजबानी करेगा।
- सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर कुल तीन मैच खेले जाएंगे।
- कार्यक्रम के अनुसार पहला मैच सिक्किम और मणिपुर के बीच खेला जाएगा, उसके बाद सिक्किम बनाम मिजोरम और सिक्किम बनाम अरुणाचल प्रदेश के बीच मैच खेला जाएगा।
- चार साल पहले पूर्ण सदस्यता प्राप्त करने के बाद रणजी ट्रॉफी के प्रथम श्रेणी मैचों की मेजबानी करना सिक्किम क्रिकेट संघ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
आप डेली करंट अफेयर्स 15 सितम्बर 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।