22 September 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF GKgurug

इस पोस्ट में "22 September 2022 One Liner Current affairs | 22 सितम्बर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 22 September  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

22 September 2022 One Liner Current affairs

22 September 2022 current affairs,22 September 2022 One Liner Current affairs,22 सितम्बर 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,22 September 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में किस देश ने नेपाल को 3-1 से हराकर सैफ महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप जीती है?
Ans :- बांग्लादेश

Q. हाल ही में किसे सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
Ans :- विनोद अग्रवाल

Q. हाल ही में भारत ने रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- मिस्र

Q. हाल ही में भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग के सचिव के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
Ans :- विजय कुमार सिंह

Q. हाल ही में किसने केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान, चेन्नई में ‘स्केल’/SCALE (स्किल सर्टिफिकेशन असेसमेंट फॉर लेदर एम्प्लॉइज) ऐप लॉन्च किया?
Ans :- धर्मेंद्र प्रधान

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जन शिकायतों के समाधान के लिए 'सीएम दा हैसी' वेब पोर्टल लॉन्च किया है?
Ans :- मणिपुर


Q. विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘मिशन तहसील 392’ कार्यक्रम तहसील स्तर पर 27 सितंबर से किस तहसील से शुरू किया जाएगा?
Ans :- नोखा, बीकानेर

Q. भारत में लॉन्च के पहले चरण में किस राज्य को (5वीं पीढ़ी) दूरसंचार सेवा मिलेगी?
Ans :- ओडिशा

Q. प्रतिवर्ष विश्वभर में विश्व अल्जाइमर दिवस कब मनाया जाता हैं?
Ans :- 21 सितंबर

Q. हाल ही में किस प्रसिद्ध हास्य कलाकार का निधन हुआ हैं?
Ans :- राजू श्रीवास्तव

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) के सद्भावना राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?
Ans :- वैनेसा नकाटे

Q. हाल ही में सम्पति पंजीकरण को डिजिटाइज करने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा बना है?
Ans :- महाराष्ट्र

Q. हाल ही में किस देश को टाइफून (तूफान) ‘नानमाडोल’ के कारण बचाव व निकासी की चेतावनी जारी की गई है?
Ans :- जापान

22 September 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently which country has won the SAIF Women's Football Championship by defeating Nepal 3-1?
Ans :- Bangladesh


Q. Recently who has been appointed as the new President of Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM)?
Ans :- Vinod Agarwal

Q. Recently India has signed an MoU with which country to enhance cooperation between defense industries?
Ans :- Egypt

Q. Recently who has taken over as the secretary of the Department of Ex-Servicemen Welfare?
Ans :- Vijay Kumar Singh

Q. Who recently launched the 'SCALE'/SCALE (Skill Certification Assessment for Leather Employees) app at the Central Leather Research Institute, Chennai?
Ans :- Dharmendra Pradhan

Q. Recently the Chief Minister of which state has launched 'CM Da Hesi' web portal for redressal of public grievances?
Ans :- Manipur

Q. From which tehsil, the 'Mission Tehsil 392' program will be started at the tehsil level by the Commissioner of Special Personnel from September 27?
Ans :- Nokha, Bikaner

Q. Which state will get (5th generation) telecom service in the first phase of launch in India?
Ans :- Odisha

Q. When is World Alzheimer's Day celebrated every year around the world?
Ans :- 21 September


Q. Which famous comedian has passed away recently?
Ans :- Raju Srivastava

Q. Recently who was appointed as the Goodwill Ambassador of the United Nations Children's Fund (UNICEF)?
Ans :- Vanessa Nakate

Q. Recently which state has become the first state in the country to digitize property registration?
Ans :- Maharashtra

Q. Recently, which country has been issued a rescue and evacuation warning due to Typhoon 'Nanamadol'?
Ans :- Japan


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 22 September की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 22 September 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....