इस पोस्ट में "24 September 2022 Current affairs in Hindi | 24 सितम्बर 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 24 september के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
24 September 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में भारतीय सेना द्वारा सैटेलाइट ब्रॉडबैंड आधारित इंटरनेट सेवा किस स्थान पर शुरू की गई है?
a) गंगोत्री ग्लेशियर
b) सियाचिन ग्लेशियर
c) ज़ेमू ग्लेशियर
d) पिंडारी ग्लेशियर
Ans :- सियाचिन ग्लेशियर
Explanation:-
- उपग्रह ब्रॉडबैंड आधारित इंटरनेट सेवा भारतीय सेना द्वारा दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर 10,061 फीट की ऊंचाई पर शुरू की गई है।
- यह मील का पत्थर भारतीय सेना के XIV कोर या फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के ‘सियाचिन सिग्नलर्स’ द्वारा हासिल किया गया है।
- यह उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवा भारत में GSAT 19 and GSAT 11 जैसे संचार उपग्रहों के माध्यम से प्रदान की जाती है।
- सियाचिन ग्लेशियर के बाद पूर्वोत्तर क्षेत्रों में उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवा मुहैया कराई जाएगी।
- भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल) ने सियाचिन ग्लेशियर सीमा पर सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदान की है।
- सियाचिन ग्लेशियर हिमालय के पूर्वी काराकोरम रेंज में स्थित है। 1984 में 'ऑपरेशन मेघदूत' के बाद, यह भारत के रणनीतिक नियंत्रण में आया।
Q. हाल ही में किस संस्थान द्वारा सोशल स्टॉक एक्सचेंज के लिए एक विस्तृत ढांचे का अनावरण किया गया?
a) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
b) एशियाई विकास बैंक
c) भारतीय रिर्जव बैंक
d) भारतीय निर्यात-आयात बैंक
Ans :- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
Explanation:-
- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोशल स्टॉक एक्सचेंज (SSE) के लिए एक विस्तृत ढांचे का अनावरण किया है।
- यह पंजीकरण और प्रकटीकरण आवश्यकताओं के लिए एक गैर-लाभकारी संगठन के लिए न्यूनतम आवश्यकताओं को निर्दिष्ट करता है।
- पूंजी बाजार नियामक सेबी ने पहले सोशल स्टॉक एक्सचेंज के लिए सामाजिक उद्यमों को धन जुटाने के लिए एक अतिरिक्त अवसर प्रदान करने के लिए नियमों को अधिसूचित किया था।
Q. हाल ही में ‘India Hypertension Control Initiative (IHCI)’ किस देश द्वारा शुरू की गई एक उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल है?
a) अमेरिका
b) भारत
c) बांग्लादेश
d) श्रीलंका
Ans :- भारत
Explanation:-
- ‘India Hypertension Control Initiative (IHCI)’ भारत के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एक उच्च रक्तचाप हस्तक्षेप है।
- यह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR), राज्य सरकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन-भारत की एक सहयोगी पहल है।
Q. राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की पहल से इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर प्रमोशन काउंसिल और किस संस्थान के द्वारा राजस्थान स्टेट कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है?
a) सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया
b) उन्नत कंप्यूटिंग के विकास के लिए केंद्र
c) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
d) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
Ans :- सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया
Explanation:-
- राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की पहल से इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (ESC) और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) द्वारा राजस्थान स्टेट कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।
- इस सम्मेलन का उद्देश्य स्टार्टअप समिट्स - बिल्डिंग द नेक्स्ट यूनिकॉर्न के लिये मंच तैयार करना और यह सुनिश्चित करना है कि तकनीकी स्टार्टअप, उद्यमी और सरकारी विभाग इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कंप्यूटर एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया द्वारा की गई इस पहल से अवगत हों।
ये भी पढ़ें :-
Q. हाल ही में एशियाई विकास आउटलुक अपडेट के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था के लिए 2022-23 के विकास का अनुमान कितना है?
a) 6.0%
b) 6.5%
c) 7.0%
d) 8.0%
Ans :- 7.0%
Explanation:-
- एशियाई विकास बैंक (ADB) ने हाल ही में अपने एशियाई विकास आउटलुक के लिए एक पूरक जारी किया है।
- इस रिपोर्ट के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था के लिए 2022-23 के विकास अनुमान को अप्रैल में अनुमानित 7.5% से घटाकर 7% कर दिया गया।
Q. हाल ही में देश की सबसे लंबी रिवर क्रूज सेवा कहां से कहां के बीच शुरू की जाएगी?
a) वाराणसी से बोगीबील
b) लखनऊ से कानपुर
c) कानपुर से वाराणसी
d) वाराणसी से पटना
Ans :- वाराणसी से बोगीबील
Explanation:-
- केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने उत्तर प्रदेश और असम के बीच पर्यटन और नौवहन को बढ़ावा देने को लेकर एक योजना के बारे में जानकारी दी।
- उत्तर प्रदेश में वाराणसी और असम में बोगीबील के बीच देश की सबसे लंबी नदी क्रूज सेवा 2023 से शुरू होगी।
- यह देश की सबसे लंबी नदी क्रूज सेवा होगी जो गंगा, इंडो बांग्लादेश प्रोटोकॉल रूट और ब्रह्मपुत्र के माध्यम से 4,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘दौलताबाद किले’ का नाम बदलकर ‘देवगिरि किला’ करने की घोषणा की है?
a) तमिलनाडु
b) कर्नाटक
c) केरल
d) महाराष्ट्र
Ans :- महाराष्ट्र
Explanation:-
- महाराष्ट्र पर्यटन मंत्रालय ने दौलताबाद किले का नाम बदलकर देवगिरी करने का फैसला लिया है, जोकि औरंगाबाद शहर के पास स्थित है।
- यह भारत का राष्ट्रीय विरासत स्मारक है जिसका रखरखाव भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा किया जाता है।
- इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया था।
- दौलताबाद के किले का नाम बदलकर देवगिरी करने का फैसला भी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा सेना फुट सैनिकों की लंबी मांग के बाद लिया गया है।
Q. हाल ही में भारत और किस देश के तट रक्षकों ने समुद्री संबंधों के लिए संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास किया हैं?
a) बांग्लादेश
b) अमेरिका
c) रूस
d) म्यांमार
Ans :- अमेरिका
Explanation:-
- भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के तटरक्षक बल ने चेन्नई तट पर मेगा संयुक्त अभ्यास का आयोजन किया।
- USCG जहाज और भारतीय तटरक्षक बल ने खोज और बचाव कार्यों पर सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान किया।
- संयुक्त अभ्यास दोनों देशों के तट रक्षकों को एक-दूसरे की क्षमताओं से परिचित कराने और एकमुश्त और खुलेश् इंडो-पैसिफिक को बढ़ावा देने पर केंद्रित थे।
Q. हाल ही में किस राज्य के कारागार विभाग ने मोबाइल अटेंडेंस एप्लीकेशन लांच किया है?
a) मणिपुर
b) नागालैंड
c) तमिलनाडु
d) असम
Ans :- नागालैंड
Explanation:-
- नागालैंड कारागार विभाग ने कोहिमा के जिला जेल में कर्मचारियों की उपस्थिति की निगरानी और निगरानी के लिए जेल कर्मचारियों की उपस्थिति आवेदन की शुरुआत की।
- आवेदन आधिकारिक तौर पर जेलों, छपाई और स्टेशनरी के सलाहकार एच हेइंग द्वारा लॉन्च किया गया था।
- राजनेता ने सभा को संबोधित करते हुए, कार्य उत्पादकता बढ़ाने के लिए स्मार्ट विचारों के साथ आने के लिए जेल महानिदेशक, एचजी, सीडी और एसडीआरएफ, रूपिन शर्मा के नेतृत्व वाले विभाग की सराहना की।
Q. एल्विस अली हजारिका नॉर्थ चैनल को पार करने वाले पूर्वोत्तर के पहले तैराक बने, इनका संबंध किस राज्य से हैं?
a) अरुणाचल प्रदेश
b) त्रिपुरा
c) मेघालय
d) असम
Ans :- असम
Explanation:-
- असम के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय तैराक, एल्विस अली हजारिका ने उत्तर-पूर्वी उत्तरी आयरलैंड और दक्षिण-पश्चिमी स्कॉटलैंड के बीच एक जलडमरूमध्य, उत्तर चैनल को पार करने वाले पूर्वोत्तर भारत के पहले और सबसे उम्रदराज भारतीय बनने की उपलब्धि हासिल की है।
- गुवाहाटी के रहने वाले, 40 वर्षीय एल्विस ने 14 घंटे 38 मिनट का समय पूरा किया, जो कई तैराकों के लिए एक सपना बना हुआ है।
**ये भी पढ़ें**
Q. प्रतिवर्ष सांकेतिक भाषाओं का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 20 सितंबर
b) 21 सितंबर
c) 22 सितंबर
d) 23 सितंबर
Ans :- 23 सितंबर
Explanation:-
- प्रतिवर्ष 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के रूप में मनाया किया जाता है। यह दिवस 2018 से मनाया जा रहा है।
- 23 सितंबर को वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ डेफ का गठन किया गया था। यह बधिरों का विश्व संघ है जो अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस मनाने की अवधारणा लेकर आया था।
- वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ डेफ के अनुसार, पूरी दुनिया में 72 मिलियन से अधिक बधिर लोग हैं। 80% से अधिक बधिर लोग विकासशील देशों में रहते हैं और 300 से अधिक सांकेतिक भाषाओं का उपयोग करते हैं।
आप डेली करंट अफेयर्स 24 सितम्बर 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।