इस पोस्ट में "26 September 2022 Current affairs in Hindi | 26 सितम्बर 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 26 september के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
26 September 2022 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में हॉकी इंडिया (एचआई) का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
a) राकेश कत्याल
b) दिलीप तिर्की
c) भोला नाथ सिंह
d) मोहम्मद मुश्ताक अहमद
Ans :- दिलीप तिर्की
Explanation:-
- दिलीप तिर्की को सर्वसम्मति से हॉकी इंडिया (एचआई) का अध्यक्ष चुना गया।
- तिर्की भारत के पूर्व हॉकी कप्तान थे। वह 1998 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य थे।
- एक पूर्व खिलाड़ी और एक ओलंपियन इतिहास में पहली बार हॉकी इंडिया के प्रमुख बने हैं।
- तिर्की ने अपने करियर में डिफेंडर के तौर पर 412 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
- उन्होंने 1996 में अटलांटा, 2000 में सिडनी और 2004 में एथेंस में ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
- हॉकी इंडिया:
- हॉकी इंडिया की स्थापना मई 2009 में हुई थी। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
Q. हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के संविधान में संशोधन और निर्वाचक मंडल तैयार करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किसे नियुक्त किया गया है?
a) सुरेश कलमाड़ी
b) अभय सिंह चौटाला
c) एल. नागेश्वर राव
d) अनिल खन्ना
Ans :- एल. नागेश्वर राव
Explanation:-
- उच्चतम न्यायालय ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के संविधान में संशोधन और इलेक्टोरल कॉलेज तैयार करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव को नियुक्त किया है।
- अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने 8 सितंबर 2022 को भारतीय ओलंपिक संघ को ”अपने शासन के मुद्दों को हल करने” और दिसंबर तक चुनाव कराने की अंतिम चेतावनी जारी की, जिसमें विफल रहने पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति, भारत पर प्रतिबंध लगा देगा।
Q. हाल ही में गणित में ब्रेकथ्रू पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है?
a) चार्ल्स बेनेट
b) एंथोनी हाइमन
c) जॉन जम्पर
d) डेनियल स्पीलमैन
Ans :- डेनियल स्पीलमैन
Explanation:-
- डेनियल स्पीलमैन को गणित में ब्रेकथ्रू पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया।
- उन्हें सैद्धांतिक कंप्यूटर विज्ञान और गणित में उनके योगदान के लिए पुरस्कार मिला।
- ब्रेकथ्रू प्राइज फाउंडेशन ने तीन श्रेणियों - मौलिक भौतिकी, गणित और जीवन विज्ञान में विजेताओं की घोषणा की है।
- पुरस्कार के विजेताओं को "लॉरेटस" के रूप में जाना जाता है। ब्रेकथ्रू पुरस्कारों की स्थापना 2010 में सिलिकॉन वैली उद्यमियों के एक समूह द्वारा की गई थी।
- विजेता को 3 मिलियन डॉलर का पुरस्कार मिलता है। इसे "ऑस्कर ऑफ साइंस" के नाम से भी जाना जाता है।
Q. रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में सतह से सतह पर मार करने वाली अतिरिक्त ब्रह्मोस मिसाइलों के अधिग्रहण के लिए किस एयरोस्पेस कंपनी के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड
b) स्काईरूट एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड
c) बेलाट्रिक्स एरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड
d) एप्सिलॉन एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड
Ans :- ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड
Explanation:-
- रक्षा मंत्रालय ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (BAPL) के साथ सतह से सतह पर मार करने वाली अतिरिक्त ब्रह्मोस मिसाइलों के अधिग्रहण के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है।
- इन मिसाइलों को बाय-इंडियन श्रेणी के तहत 1700 करोड़ रुपये की कुल अनुमानित लागत पर खरीदा जाएगा।
- ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड भारत के DRDO और रूस के NPO माशिनोस्ट्रोयेनिया के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
Q. हाल ही में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के माध्यम से सीमा पार लेनदेन को सक्षम करने के लिए किस कंपनी ने NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) के साथ भागीदारी की है?
a) अमेजन
b) टेरापे
c) फ्लिपकार्ट
d) गूगल पे
Ans :- टेरापे
Explanation:-
- यूके स्थित टेरापे ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के माध्यम से सीमा पार लेनदेन को सक्षम करने के लिए NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) के साथ भागीदारी की है।
- इसके साथ, सक्रिय UPI ID वाले भारतीय ग्राहक वैश्विक स्तर पर टेरापे द्वारा सक्षम QR स्थानों पर लेनदेन करने में सक्षम होंगे।
- इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की अंतर्राष्ट्रीय शाखा है।
Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपर्याप्त पूंजी और लाभ की संभावनाओं का हवाला देते हुए किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है?
a) लक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
b) रुपी सहकारी बैंक लिमिटेड
c) दी जोधपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक
d) गुजरात को-ऑपरेटिव बैंक
Ans :- लक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
Explanation:-
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 22 सितंबर 2022 को अपर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाओं का हवाला देते हुए महाराष्ट्र में लक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया है।
- इसके बाद, जमाकर्ता 5 लाख रुपये की अधिकतम मौद्रिक सीमा तक जमा बीमा दावा राशि प्राप्त करने के हकदार होंगे।
- 10 अगस्त 2022 को, RBI ने पुणे स्थित रुपी सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस भी रद्द कर दिया था।
Q. हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किस शहर में लोक मंथन कार्यक्रम के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया?
a) पटना
b) भोपाल
c) दिसपुर
d) गुवाहाटी
Ans :- गुवाहाटी
Explanation:-
- गुवाहाटी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लोक मंथन कार्यक्रम के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया।
- 3 दिवसीय आयोजन में चर्चा, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनियां होंगी जो हमारे देश की समृद्ध विविधता को प्रदर्शित करेंगी।
- 2022 का विषय लोक परंपरा है।
- केरल के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान 24 सितंबर को समापन सत्र में मुख्य अतिथि थे।
Q. हाल ही में किस कंपनी को केंद्र सरकार द्वारा ‘महारत्न‘ कंपनी का दर्जा दिया गया है?
a) REC लिमिटेड
b) रिलायंस कम्युनिकेशंस
c) भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड
d) हिंदुस्तान कम्प्यूटर लिमिटेड
Ans :- REC लिमिटेड
Explanation:-
- REC लिमिटेड को एक ‘महारत्न‘ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम का दर्जा दिया गया है, इस प्रकार इसे अधिक परिचालन और वित्तीय स्वायत्तता प्रदान की गई है।
- 1969 में स्थापित, REC एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी है, जो पूरे भारत में बिजली क्षेत्र के वित्तपोषण और विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
- यह विद्युत मंत्रालय के अधीन कार्यरत है।
- इसे पहले ग्रामीण विद्युतीकरण निगम के नाम से जाना जाता था।
- REC लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक - विवेक देवांगन
Q. हाल ही में ब्रेल में असमिया डिक्शनरी हेमकोश की प्रति किसको दी गई हैं?
a) नरेंद्र मोदी
b) सचिन तेंदुलकर
c) अमिताभ बच्चन
d) रतन टाटा
Ans :- नरेंद्र मोदी
Explanation:-
- नई दिल्ली में, जयंत बरुआ ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रेल में असमिया शब्दकोश हेमकोश की एक प्रति दी है।
- जयंत बरुआ और उनके सहयोगियों को उनके प्रयासों के लिए नरेन्द्र मोदी से प्रशंसा मिली।
- असमिया शब्दकोश हेमकोश उन्नीसवीं शताब्दी में प्रकाशित पहले असमिया शब्दकोशों में से एक था।
- इस अवसर पर बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Q. हाल ही में किस कंपनी ने उभरते प्रौद्योगिकी डोमेन में उद्योग प्रासंगिक कौशल के साथ युवाओं को सशक्त बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) वन प्लस
b) ओप्पो
c) विवो
d) सैमसंग
Ans :- सैमसंग
Explanation:-
- इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया (ESSCI) ने सैमसंग इंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, ताकि युवाओं को उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए उभरते प्रौद्योगिकी डोमेन में उद्योग संबंधित कौशल के साथ सशक्त बनाया जा सके।
- यह सरकार की ‘स्किल इंडिया‘ पहल का हिस्सा होगा।
- इसका उद्देश्य - AI, कोडिंग और प्रोग्रामिंग जैसी भविष्य की तकनीकों में 18-25 वर्ष की आयु के 3,000 से अधिक बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करना है।
**ये भी पढ़ें**
Q. भारतीय रिर्जव बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने किस शहर में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2022 में तीन प्रमुख डिजिटल भुगतान पहलों की शुरुआत की?
(1) चेन्नई
(2) हैदराबाद
(3) बैंगलोर
(4) मुंबई
Ans :- मुंबई
Explanation:-
- RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2022 में तीन प्रमुख डिजिटल भुगतान पहलों की शुरुआत की।
- ये पहल यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस पर रुपे क्रेडिट कार्ड, UPI लाइट और भारत बिलपे क्रॉस-बॉर्डर बिल पेमेंट्स हैं।
- RBI ने जून की मौद्रिक नीति में रुपे क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने की घोषणा की थी।
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने क्रिकेट के नियमों में कई बदलावों की घोषणा की। यह किस तारीख से प्रभावी होंगे?
(1) 7 अक्टूबर 2022
(2) 1 नवंबर 2022
(3) 1 अक्टूबर 2022
(4) 7 दिसंबर 2022
Ans :- 1 अक्टूबर 2022
Explanation:-
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट के नियमों में कई बदलावों की घोषणा की है।
- खेल के नियमों में मुख्य बदलाव 1 अक्टूबर 2022 से प्रभावी होंगे।
- नए नियमों के अनुसार ‘मांकड़’ (Mankad) को अनुचित खेल नहीं माना जाएगा, इसे वैध रन आउट माना जाएगा।
- नए नियमों के मुताबिक आने वाले नए बल्लेबाज को पिच पर पहुंचने के दो मिनट के भीतर गेंद का सामना करने के लिए तैयार होना होगा।
- अब अगर कोई बल्लेबाज आउट हो जाता है तो आने वाले नए बल्लेबाज को स्ट्राइक लेनी होगी।
आप डेली करंट अफेयर्स 26 सितम्बर 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 26 September 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....
Tags:
Current Affairs