26 September 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF GKguruG

इस पोस्ट में "26 September 2022 One Liner Current affairs | 26 सितम्बर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 26 September  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

26 September 2022 One Liner Current affairs

26 September 2022 current affairs,26 September 2022 One Liner Current affairs,26 सितम्बर 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,26 September 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में हॉकी इंडिया (एचआई) का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
Ans :- दिलीप तिर्की

Q. हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के संविधान में संशोधन और निर्वाचक मंडल तैयार करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- एल. नागेश्वर राव 

Q. हाल ही में गणित में ब्रेकथ्रू पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans :- डेनियल स्पीलमैन

Q. रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में सतह से सतह पर मार करने वाली अतिरिक्त ब्रह्मोस मिसाइलों के अधिग्रहण के लिए किस एयरोस्पेस कंपनी के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड 

Q. हाल ही में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के माध्यम से सीमा पार लेनदेन को सक्षम करने के लिए किस कंपनी ने NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) के साथ भागीदारी की है?
Ans :- टेरापे 

Q. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपर्याप्त पूंजी और लाभ की संभावनाओं का हवाला देते हुए किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है?
Ans :- लक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड 


Q. पराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हाल ही में किस शहर में  लोक मंथन कार्यक्रम के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया?
Ans :- गुवाहाटी 

Q. हाल ही में किस कंपनी को केंद्र सरकार द्वारा ‘महारत्न‘ कंपनी का दर्जा दिया गया है?
Ans :- REC लिमिटेड 

Q. हाल ही में ब्रेल में असमिया डिक्शनरी हेमकोश की प्रति किसको दी गई हैं?
Ans :- नरेंद्र मोदी 


Q. हाल ही में किस कंपनी ने युवाओं को उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए उभरते प्रौद्योगिकी डोमेन में उद्योग प्रासंगिक कौशल के साथ युवाओं को सशक्त बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans :- सैमसंग

Q. भारतीय रिर्जव बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने किस शहर में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2022 में तीन प्रमुख डिजिटल भुगतान पहलों की शुरुआत की?
Ans :- मुंबई

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने क्रिकेट के नियमों में कई बदलावों की घोषणा की। यह किस तारीख से प्रभावी होंगे?
Ans :- 1 अक्टूबर 2022

26 September 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently who has been elected as the President of Hockey India (HI)?
Ans :- Dilip Tirkey


Q. Recently who has been appointed by the Supreme Court to amend the Constitution of the Indian Olympic Association (IOA) and create an electoral college?
Ans :- L. Nageswara Rao

Q. Recently who has been awarded with the Breakthrough Prize 2023 in Mathematics?
Ans :- Daniel Spielman

Q. The Defense Ministry has recently signed a contract with which aerospace company to acquire additional surface-to-surface BrahMos missiles?
Ans :- BrahMos Aerospace Private Limited

Q. Recently which company has partnered with NPCI International Payments Limited (NIPL) to enable cross-border transactions through Unified Payments Interface (UPI)?
Ans :- Terrape

Q. Recently the Reserve Bank of India (RBI) has canceled the license of which bank citing insufficient capital and profit prospects?
Ans :- Laxmi Co-Operative Bank Limited

Q. President Jagdeep Dhankhar recently inaugurated the third edition of Lok Manthan program in which city?
Ans :- Guwahati

Q. Recently which company has been given the status of 'Maharatna' company by the central government?
Ans :- REC Limited


Q. Who has been given a copy of the Assamese dictionary Hemkosh in Braille recently?
Ans :- Narendra Modi

Q. Recently which company has signed an MoU with Electronics Sector Skill Council of India to empower youth with industry relevant skills in emerging technology domains to enhance their employability?
Ans :- Samsung

Q. Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das launched three major digital payment initiatives at the Global Fintech Fest 2022 held in which city?
Ans :- Mumbai

Q. Recently the International Cricket Council (ICC) announced many changes in the rules of cricket. From what date will it be effective?
Ans :- 1 October 2022

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 26 September की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 26 September 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....