इस पोस्ट में "11 October 2022 Current affairs in Hindi | 11 अक्टूबर 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 11 October के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
11 October 2022 Current affairs in Hindi
Q. हाल ही में विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) का सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
a) डॉ अखिलेश गुप्ता
b) डॉ कमलेश सिंह
c) डॉ संदीप वर्मा
d) डॉ जगदीप मिश्रा
Ans :- डॉ अखिलेश गुप्ता
Explanation:-
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के वरिष्ठ सलाहकार डॉ अखिलेश गुप्ता को विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) का सचिव नियुक्त किया गया है।
- डॉ. गुप्ता ने डॉ संदीप वर्मा का स्थान लिया, जिन्होंने 7 अक्टूबर को अपना कार्यकाल पूरा किया।
- डॉ. गुप्ता नीति समन्वय और कार्यक्रम प्रबंधन प्रभाग (पीसीपीएम) के प्रमुख थे और डीएसटी में 5 राष्ट्रीय मिशनों को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय मिशन के समग्र प्रभारी थे।
Q. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस शहर में नए भारतीय उच्चायोग चांसरी का उद्घाटन किया?
a) ऑकलैंड
b) वेलिंगटन
c) क्राइस्टचर्च
d) डुनेडिन
Ans :- वेलिंगटन
Explanation:-
- न्यूजीलैंड की अपनी यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वेलिंगटन में नए भारतीय उच्चायोग चांसरी का उद्घाटन किया।
- भारत और न्यूजीलैंड की नौसेनाओं ने व्हाइट शिपिंग इंफॉर्मेशन एक्सचेंज पर भी समझौते पर हस्ताक्षर किए।
- समझौता समुद्री क्षेत्र में अधिक पारदर्शिता को बढ़ावा देगा।
- नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और रॉयल न्यूजीलैंड नेवी (आरएनजेडएन) के प्रमुख रियर एडमिरल डेविड प्रॉक्टर के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
- भारत न्यूजीलैंड का 11वां सबसे बड़ा टू-वे ट्रेडिंग पार्टनर है। भारत मुख्य रूप से न्यूजीलैंड को फार्मास्यूटिकल्स/दवाओं, कीमती धातुओं और रत्नों, वस्त्रों और मोटर वाहनों का निर्यात करता है।
Q. हाल ही में 36वें राष्ट्रीय खेलों में योगासन में स्वर्ण जीतने वाला पहला एथलीट कौन बना है?
a) लीला पटेल
b) शोभा पटेल
c) पूजा पटेल
d) मंजू पटेल
Ans :- पूजा पटेल
Explanation:-
- 36वें राष्ट्रीय खेलों में गुजरात की पूजा पटेल योगासन में स्वर्ण जीतने वाली पहली एथलीट बन गई हैं।
- पूजा पटेल ने पारंपरिक योगासन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
- योगासन 2022 में पहली बार राष्ट्रीय खेलों में खेले जाने वाले पांच खेलों में से एक है।
- इस भारतीय स्वदेशी खेल ने 2022 की शुरुआत में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अपनी शुरुआत की।
Q. केंद्र सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम ने हाल ही में किस बैंक में अपनी 60.72% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है?
a) बंधन बैंक
b) IDBI बैंक
c) कोटक बैंक
d) यस बैंक
Ans :- IDBI बैंक
Explanation:-
- केंद्र सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने IDBI बैंक में अपनी 60.72% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है।
- वर्तमान में, ये दोनों IDBI बैंक में 94 फीसदी के करीब हिस्सेदारी रखते हैं, जिसमें केंद्र की 45.48 फीसदी और LIC की 49.24 फीसदी हिस्सेदारी है।
- विवरण के अनुसार, केंद्र 30.48% हिस्सेदारी बेचेगा, जबकि LIC 30.24% हिस्सेदारी बेचेगी।
- यह भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के किसी बैंक के निजीकरण का पहला प्रयास होगा।
Q. हाल ही में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने किस राष्ट्रीय उद्यान में चीतों की निगरानी के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है?
a) कुनो नेशनल पार्क
b) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
c) कान्हा टाइगर रिजर्व
d) बांधवगढ़ नेशनल पार्क
Ans :- कुनो नेशनल पार्क
Explanation:-
- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों की निगरानी के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है।
- टास्क फोर्स का गठन चीतों के स्वास्थ्य की प्रगति की समीक्षा और निगरानी करने, क्वारंटाइन करने और पूरे क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति की निगरानी करने के लिए किया गया है।
- यह दो साल की अवधि के लिए कार्य करेगी।
Q. हाल ही में एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के अध्यक्ष के रूप में किसे फिर से चुना गया है?
a) एन.एस. वेंकटेश
b) ए. बालासुब्रमण्यम
c) मनोज डालमिया
d) राधिका गुप्ता
Ans :- ए. बालासुब्रमण्यम
Explanation:-
- आदित्य बिड़ला सन लाइफ के MD और CEO ए. बालासुब्रमण्यम को एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है।
- जबकि एडलवाइस की MD राधिका गुप्ता को एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के उपाध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है।
- एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया भारत में SEBI-पंजीकृत म्यूचुअल फंड की सभी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) का संघ है।
- वर्तमान में 44 AMC इसके सदस्य हैं।
Q. हाल ही में यूरोपीय संघ की संसद ने एक नया कानून पारित किया है जिसमें कहा गया है कि सभी नए स्मार्टफोन, टैबलेट और कैमरों में एक ही मानक चार्जर होगा। यह नया कानून कब से लागू होगा?
a) 2022
b) 2023
c) 2024
d) 2025
Ans :- 2024
Explanation:-
- यूरोपीय संघ की संसद ने एक नया कानून पारित किया है जिसमें कहा गया है कि सभी नए स्मार्टफोन, टैबलेट और कैमरों में एक ही मानक चार्जर होगा।
- यह नया कानून 2024 के अंत से लागू होगा।
- इससे प्रति वर्ष कम से कम 200 मिलियन यूरो की बचत होने और हर साल एक हजार टन से अधिक यूरोपीय संघ के इलेक्ट्रॉनिक कचरे में कमी होने की उम्मीद है।
Q. निम्नलिखित में से किस बैंक ने ‘स्मार्ट वायर‘ नामक एक ऑनलाइन समाधान शुरू करने की घोषणा की है?
a) HDFC बैंक
b) SBI बैंक
c) AXIS बैंक
d) ICICI बैंक
Ans :- ICICI बैंक
Explanation:-
- ICICI बैंक ने ‘स्मार्ट वायर‘ नामक एक ऑनलाइन समाधान शुरू करने की घोषणा की, ताकि उसके ग्राहकों को स्विफ्ट-आधारित आवक प्रेषण को तेज और परेशानी मुक्त तरीके से करने में मदद मिल सके।
- ICICI बैंक इस तेज ऑनलाइन समाधान को पेश करने वाला देश का पहला बैंक है।
- यह NRI और निवासी ग्राहकों दोनों को ऑनलाइन और पेपरलेस तरीके से आवक प्रेषण लेनदेन करने की अनुमति देता है।
Q. नागरिक विमानन महानिदेशालय से किस कंपनी को स्वदेशी रूप से डिज़ाइन किए गए A200 ड्रोन के लिए भारत का पहला सूक्ष्म श्रेणी का ड्रोन प्रकार प्रमाणन प्राप्त हुआ है?
a) एस्टेरिया एरोस्पेस लिमिटेड
b) टाटा बोइंग एयरोस्पेस लिमिटेड
c) हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड
d) इंडिया ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड
Ans :- एस्टेरिया एरोस्पेस लिमिटेड
Explanation:-
- एस्टेरिया एरोस्पेस लिमिटेड ने नागरिक विमानन महानिदेशालय से स्वदेशी रूप से डिज़ाइन किए गए A200 ड्रोन के लिए भारत का पहला सूक्ष्म श्रेणी का ड्रोन प्रकार प्रमाणन प्राप्त किया।
- इस ड्रोन का विकास कृषि, निर्माण और अन्य उद्योगों में अनुप्रयोगों के सर्वेक्षण और मानचित्रण के लिए किया गया है।
- 250 ग्राम से 2 किलोग्राम वजन वाले ड्रोन सूक्ष्म श्रेणी के ड्रोन के अंतर्गत आते हैं।
Q. हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य ओलंपिक का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम कब तक आयोजित किया जाएगा?
a) 06 नवंबर 2022
b) 06 दिसंबर 2023
c) 16 दिसंबर 2022
d) 06 जनवरी 2023
Ans :- 6 जनवरी 2023
Explanation:-
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 अक्टूबर 2022 को छत्तीसगढ़ ओलंपिक का उद्घाटन किया।
- यह कार्यक्रम राज्य में 6 अक्टूबर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा।
- ओलिंपिक में टीम और सिंगल श्रेणी में 14 तरह के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है।
- गिल्ली डंडा, पिहूल, लंगड़ी दौड़, बंटी (कांचा), बिलास, फुगड़ी और गेड़ी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
**ये भी पढ़ें**
Q. वर्ष 2022 में किस दिन को विश्व मुस्कान दिवस के रूप में मनाया गया?
a) 7 अक्टूबर
b) 8 अक्टूबर
c) 9 अक्टूबर
d) 10 अक्टूबर
Ans :- 7 अक्टूबर
Explanation:-
- विश्व मुस्कान दिवस हर साल अक्टूबर के पहले शुक्रवार को मनाया जाता है।
- वर्ष 2022 में यह 7 अक्टूबर को मनाया गया था।
- विश्व मुस्कान दिवस पहली बार 1999 में हार्वे बॉल द्वारा मनाया गया था।
- हार्वे बॉल अमेरिका के मैसाचुसेट्स के एक कलाकार थे, जिन्होंने 1963 में स्माइली फेस बनाया था।
- विश्व मुस्कान दिवस की थीम हर साल एक ही रहती है:- ‘डू एन एक्ट ऑफ़ काइंडनेस‘ हेल्प वन पर्सन स्माइल।
Q. प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को दुनिया भर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
a) विश्व निवास दिवस
b) विश्व डाक दिवस
c) विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
d) विश्व मुस्कान दिवस
Ans :- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
Explanation:-
- मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 10 अक्टूबर को दुनिया भर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।
- मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित पहलों पर समर्थन हासिल करने के लिए यह दिन मनाया जाता है।
- इस वर्ष, विश्व मानसिक स्वास्थ्य अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि कोविड -19 ने लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रमुख रूप से प्रभावित किया है।
- यह दिवस पहली बार वर्ष 1992 में वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ की पहल पर मनाया गया था।
आप डेली करंट अफेयर्स 11 अक्टूबर 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।