11 October 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF GKguruG

इस पोस्ट में "11 October 2022 One Liner Current affairs | 11 अक्टूबर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 11 October  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

11 October 2022 One Liner Current affairs

11 October 2022 current affairs,11 October 2022 One Liner Current affairs,11 अक्टूबर 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,11 October 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) का सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- डॉ अखिलेश गुप्ता

Q. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस शहर में नए भारतीय उच्चायोग चांसरी का उद्घाटन किया?
Ans :- वेलिंगटन

Q. हाल ही में 36वें राष्ट्रीय खेलों में योगासन में स्वर्ण जीतने वाला पहला एथलीट कौन बना है?
Ans :- पूजा पटेल

Q. केंद्र सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम ने हाल ही में किस बैंक में अपनी 60.72% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है?
Ans :- IDBI बैंक 

Q. हाल ही में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने किस राष्ट्रीय उद्यान में चीतों की निगरानी के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है?
Ans :- कुनो नेशनल पार्क

Q. हाल ही में एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के अध्यक्ष के रूप में किसे फिर से चुना गया है?
Ans :- ए. बालासुब्रमण्यम 


Q. हाल ही में यूरोपीय संघ की संसद ने एक नया कानून पारित किया है जिसमें कहा गया है कि सभी नए स्मार्टफोन, टैबलेट और कैमरों में एक ही मानक चार्जर होगा। यह नया कानून कब से लागू होगा?
Ans :- 2024

Q. निम्नलिखित में से किस बैंक ने ‘स्मार्ट वायर‘ नामक एक ऑनलाइन समाधान शुरू करने की घोषणा की है?
Ans :- ICICI बैंक

Q. नागरिक विमानन महानिदेशालय से किस कंपनी को स्वदेशी रूप से डिज़ाइन किए गए A200 ड्रोन के लिए भारत का पहला सूक्ष्म श्रेणी का ड्रोन प्रकार प्रमाणन प्राप्त हुआ है?
Ans :- एस्टेरिया एरोस्पेस लिमिटेड

Q. हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य ओलंपिक का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम कब तक आयोजित किया जाएगा?
Ans :- 6 जनवरी 2023

Q. वर्ष 2022 में किस दिन को विश्व मुस्कान दिवस के रूप में मनाया गया?
Ans :- 7 अक्टूबर 

Q. प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को दुनिया भर में कौन सा दिवस मनाया जाता है? 
Ans :- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 

11 October 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently who has been appointed as the Secretary of the Science and Engineering Research Board (SERB)?
Ans :- Dr. Akhilesh Gupta


Q. Recently in which city did External Affairs Minister S Jaishankar inaugurate the new Indian High Commission Chancery?
Ans :- Wellington

Q. Who has become the first athlete to win gold in Yogasana in the 36th National Games recently?
Ans :- Pooja Patel

Q. The Central Government and Life Insurance Corporation of India have recently decided to sell their 60.72% stake in which bank?
Ans :- IDBI Bank

Q. Recently, the Ministry of Environment, Forest and Climate Change has constituted a task force to monitor cheetahs in which national park?
Ans :- Kuno National Park

Q. Recently who has been re-elected as the President of Association of Mutual Funds in India (AMFI)?
Ans :- A. Balasubramaniam

Q. Recently the Parliament of the European Union has passed a new law which states that all new smartphones, tablets and cameras will have the same standard charger. When will this new law come into force?
Ans :- 2024

Q. Which of the following bank has announced the launch of an online solution named 'Smart Wire'?
Ans :- ICICI Bank


Q. Which company has received India's first micro-class drone type certification for an indigenously designed A200 drone from the Directorate General of Civil Aviation?
Ans :- Asteria Aerospace Limited

Q. Recently Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel inaugurated the state Olympics. When will this event be held?
Ans :- 6 January 2023

Q. Which day was celebrated as World Smile Day in the year 2022?
Ans :- 7 October

Q. Which day is celebrated all over the world on 10 October every year?
Ans :- World Mental Health Day

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 11 October की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 11 October 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....