13 October 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF GKguruG

इस पोस्ट में "13 October 2022 One Liner Current affairs | 13 अक्टूबर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 13 October  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

13 October 2022 One Liner Current affairs

13 October 2022 current affairs,13 October 2022 One Liner Current affairs,13 अक्टूबर 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,13 October 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने गैर-पारंपरिक आजीविका में कौशल पर ‘बेटियां बने कुशल’ राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया? 
Ans :- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

Q. ISRO के अनुसार, किसके ऑर्बिटर के एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर ‘CLASS‘ ने पहली बार चंद्रमा पर प्रचुर मात्रा में सोडियम का पता लगाया है?
Ans :- चंद्रयान-2 

Q. दूसरा संयुक्त राष्ट्र विश्व भू-स्थानिक सूचना कांग्रेस भारत के किस शहर में आयोजित किया जा रहा हैं?
Ans :- हैदराबाद

Q. हाल ही में भारतीय खेल प्राधिकरण और NTPC द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित ‘वाटर स्पोर्ट्स सेंटर’ का उद्घाटन कहां किया गया?
Ans :- हिमाचल प्रदेश 

Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जरूरतमंद छात्रों के लिए एक शैक्षिक परिसर, मोदी शैक्षणिक संकुल के पहले चरण का उद्घाटन कहां किया?
Ans :- अहमदाबाद

Q. हाल ही में कौन सा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अपनी ऊर्जा खपत की जरूरतों के लिए पूरी तरह से हरित स्रोतों द्वारा संचालित होगा, जिससे यह भारत के 100% सस्टेनेबल हवाई अड्डों में से एक बन गया है?
Ans :- छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा


Q. मानसिक स्वास्थ्य सहायता और नेटवर्किंग, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक पहल, हाल ही में कर्नाटक के राज्यपाल द्वारा शुरू की गई थी। कर्नाटक के राज्यपाल कौन हैं?
Ans :- थावर चंद गहलोत

Q. हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात का शीर्ष अल्टरनेटिव मेडिसिन अवार्ड किस शिक्षाविद ने जीता है?  
Ans :- वज़ाहत हुसैन

Q. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव सतत् पर्वतीय विकास शिखर सम्मेलन-11 (SMDS-XI) के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए। यह शिखर सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया था?
Ans :- लेह

Q. निम्नलिखित में से किस केंद्रीय मंत्री ने श्रीनगर में चौथे हेली-इंडिया शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया है?
Ans :- ज्योतिरादित्य सिंधिया

Q. हाल ही में IDBI बैंक ने एंड-टू-एंड डिजिटलाइजेशन सेवाओं के लिए अपने पहले फिनटेक पार्टनर के रूप में वायना नेटवर्क के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। IDBI बैंक के वर्तमान CEO कौन हैं?
Ans :- राकेश शर्मा

Q. अर्न्स्ट एंड यंग एंड इंडियन स्पेस एसोसिएशन (ISpA) द्वारा तैयार की गई एक संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था किस वर्ष तक $13 बिलियन तक पहुंच जाएगी?
Ans :- 2025

13 October 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Recently which Union Ministry organized the 'Betiyon Bane Kushal' National Conference on Skills in Non-Traditional Livelihoods?
Ans :- Ministry of Women and Child Development


Q. According to ISRO, whose orbiter's X-ray spectrometer 'CLASS' has detected abundant sodium on the Moon for the first time?
Ans :- Chandrayaan-2

Q. The second United Nations World Geospatial Information Congress is being organized in which city of India?
Ans :- Hyderabad

Q. Where was the 'Water Sports Center' jointly built by Sports Authority of India and NTPC inaugurated recently?
Ans :- Himachal Pradesh

Q. Where did Prime Minister Narendra Modi inaugurate the first phase of Modi Educational Complex, an educational complex for needy students?
Ans :- Ahmedabad

Q. Recently which international airport will be powered entirely by green sources for its energy consumption needs, making it one of the 100% sustainable airports in India?
Ans :- Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport

Q. Mental Health Support and Networking, an initiative of the Union Health Ministry, was recently launched by the Governor of Karnataka. Who is the Governor of Karnataka?
Ans :- Thawar Chand Gehlot

Q. Which academician has recently won the UAE's Top Alternative Medicine Award?
Ans :- Wajahat Hussain


Q. Union Environment Minister Bhupendra Yadav attended the inaugural session of the Sustainable Mountain Development Summit-11 (SMDS-XI). In which city was this summit held?
Ans :- Leh

Q. Which of the following Union Minister has inaugurated the 4th Heli-India Summit in Srinagar?
Ans :- Jyotiraditya Scindia

Q. Recently IDBI Bank has signed an MoU with Wayana Network as its first fintech partner for end-to-end digitization services. Who is the present CEO of IDBI Bank?
Ans :- Rakesh Sharma

Q. According to a joint report prepared by Ernst & Young and Indian Space Association (ISpA), by which year the Indian space economy will reach $13 billion?
Ans :- 2025

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 13 October की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 13 October 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....