3 October 2022 Current Affairs in Hindi | 03 अक्टूबर 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "02-03 October 2022 Current affairs in Hindi | 02-03 अक्टूबर 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं । 

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 02-03 October  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

03 October 2022 Current affairs in Hindi

3 October 2022 Current affair,3 October 2022 Current affairs in Hindi,03 अक्टूबर 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में इंडोनेशिया में आयोजित तीसरी G20 शेरपा की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
a) पीयूष गोयल
b) अमिताभ कांत
c) निर्मला सीतारमण
d) गजेंद्र सिंह शेखावत
Ans :- अमिताभ कांत

Explanation:-
  • भारतीय जी 20 शेरपा, अमिताभ कांत के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने 26 से 29 सितंबर 2022 तक योग्याकार्ता, इंडोनेशिया में आयोजित तीसरी  जी 20 शेरपा बैठक में भाग लिया।
  • अमिताभ कांत को जून 2022 में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के स्थान पर सरकार द्वारा भारत केजी 20 शेरपा के रूप में नियुक्त किया गया था।
  • नवंबर 2022 मेंइंडोनेशिया के बाली में होने वाली आगामी जी 20 शिखर बैठक के एजेंडे पर चर्चा करने के लिए वे योग्याकार्ता में मिले।

Q. उज्जैन में स्थापित महाकाल कैरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कब किया जाएगा?
a) 07 अक्टूबर 
b) 09 अक्टूबर 
c) 11 अक्टूबर 
d) 13 अक्टूबर 
Ans :- 11 अक्टूबर 

Explanation:-
  • मध्य प्रदेश के उ,ज्जैन में ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के नया कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है, इस नए कॉरिडोर का उद्घाटन 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
  • उज्जैन में बन रहे कॉरिडोर का आकार काशी विश्वनाथ मंदिर से करीब 4 गुना बड़ा है। 
  • कॉरिडोर में शिव तांडव स्त्रोत, शिव विवाह, महाकालेश्वर वाटिका, महाकालेश्वर मार्ग, शिव अवतार वाटिका, प्रवचन हॉल, नूतन स्कूल परिसर, गणेश विद्यालय परिसर, रूद्रसागर तट विकास, अर्ध पथ क्षेत्र, धर्मशाला और पार्किंग सर्विसेस भी तैयार किया जा रहा है। 
  • खास बात है कि भव्य कॉरिडोर को चलाने के लिए करीब एक हजार लोगों की जरूरत होगी. ऐसे में लोकल लोगों के लिए रोजगार के नए मौके भी बनेंगे। 

Q. हाल ही में ”टाइम पत्रिका की 100 उभरते नेताओं की सूची” में एकमात्र भारतीय के रूप में किसे नामित किया गया है?
a) आकाश अंबानी
b) मुकेश अंबानी
c) रतन टाटा
d) आनंद महेन्द्रा
Ans :- आकाश अंबानी

Explanation:-
  • भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी जियो के प्रमुख आकाश अंबानी को टाइम पत्रिका की 100 उभरते नेताओं की सूची में एकमात्र भारतीय के रूप में नामित किया है।
  • ‘टाइम 100 नेक्स्ट‘ में 100 उभरते सितारों को स्थान दिया जाता है, जो दुनिया को व्यापार, मनोरंजन, खेल, राजनीति, स्वास्थ्य, विज्ञान के क्षेत्र में बेहतर करने और भविष्य को परिभाषित करने के असाधारण प्रयास करते हैं।
  • 28 जून 2022 को, आकाश अंबानी ने रिलायंस जियो के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था।


Q. निम्नलिखित में से कौनसा राज्य 36वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) उत्तर प्रदेश
d) मध्य प्रदेश
Ans :- गुजरात

Explanation:-
  • गुजरात 36वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है। इसका औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
  • खेल की शुरुआत से पहले ही, हैंडबॉल खेल को हटाने के बाद, अब 36 यूनिट (राज्य और सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड) के एथलीट 35 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
  • मलखंब और योगासन खेल पहली बार आयोजित किए जायेंगे।

Q. हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी नेटवर्क के खिलाफ कौन सा अभियान शुरू किया गया है?
a) ऑपरेशन सीता
b) ऑपरेशन मोर
c) ऑपरेशन अर्जून
d) ऑपरेशन गरुड़
Ans :- ऑपरेशन गरुड़

Explanation:-
  • केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ एक बहु-चरण ‘ऑपरेशन गरुड़‘ शुरू किया है।
  • यह वैश्विक ऑपरेशन हिंद महासागर क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने के साथ इंटरपोल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निकट समन्वय में शुरू किया गया है।
  • ऑपरेशन गरुड़ हैंडलर और उत्पादन क्षेत्रों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अन्तर्राष्ट्रीय पदचिह्नों के साथ दवा नेटवर्क को लक्षित करना चाहता है।

Q. निम्नलिखित में से किस कोयला कंपनी ने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए अपनी ओपन-कास्ट कोयला परियोजनाओं में कन्वेयर बेल्ट लगाने की घोषणा की है?
a) कोल इंडिया लिमिटेड
b) सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड
c) नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड
d) साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड
Ans :- कोल इंडिया लिमिटेड

Explanation:-
  • कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) कार्बन उत्सर्जन को कम करने और कोयले के सुरक्षित परिवहन को सुनिश्चित करने के लिए अपनी ओपन-कास्ट कोयला परियोजनाओं में कन्वेयर बेल्टर प्रयोग करेगी।
  • इसके लिए, कोल इंडिया लिमिटेड ने ‘फर्स्ट-माइल कनेक्टिविटी‘ नामक एक अवधारणा पेश की है, जिसमें साइलो और वाशरीज़ से रेलवे साइडिंग तक कोयले के परिवहन के पारंपरिक तरीके को बड़े कन्वेयर बेल्ट से बदल दिया जाएगा।


Q. सरकार ने चुनावी बांड की 22वीं किश्त जारी करने को मंजूरी दे दी है जो 1 अक्टूबर 2022 को बिक्री के लिए खुलेगी। चुनावी बांड जारी करने के लिए किस बैंक को अधिकृत किया गया है?
a) एक्सिस बैंक
b) कोटक बैंक
c) भारतीय स्टेट बैंक
d) पंजाब नेशनल बैंक
Ans :- भारतीय स्टेट बैंक

Explanation:-
  • सरकार ने चुनावी बांड की 22वीं किश्त जारी करने को मंजूरी दे दी है जो 1 अक्टूबर 2022 से बिक्री के लिए खुलेगी।
  • भारतीय स्टेट बैंक को अपनी 29 अधिकृत शाखाओं के माध्यम से चुनावी बांड जारी करने और भुनाने के लिए अधिकृत किया गया है।
  • केवल वे राजनीतिक दल, जिन्हें पिछले आम चुनाव या राज्य के चुनाव में कम से कम 1% वोट मिले हैं, चुनावी बांड प्राप्त करने के पात्र होंगे।

Q. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने हाल ही में किस स्थान पर दुनिया का सबसे बड़ा पवन-सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किया है?
a) जोधपुर
b) जैसलमेर
c) बीकानेर
d) बाड़मेर
Ans :- जैसलमेर

Explanation:-
  • अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने राजस्थान के जैसलमेर में दुनिया का सबसे बड़ा पवन-सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किया।
  • इस परियोजना में 600 मेगावाट सौर और 150 मेगावाट पवन संयंत्र शामिल हैं। इसके साथ, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की वर्तमान में कुल परिचालन उत्पादन क्षमता 6.7 गीगावाट हो गई है।
  • मई 2022 में, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने जैसलमेर में 390 मेगावाट की क्षमता वाले भारत के पहले हाइब्रिड पावर प्लांट का संचालन किया था।

Q. प्रसिद्ध पार्श्व गायक कुमार शानू और शैलेंद्र सिंह और संगीतकार जोड़ी आनंद-मिलिंद को राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कुमार शानू को किस वर्ष के लिए पुरस्कार दिया गया है?
a) 2019
b) 2020
c) 2021
d) 2022
Ans :- 2021

Explanation:-
  • प्रसिद्ध पार्श्व गायक कुमार शानू और शैलेंद्र सिंह और संगीतकार जोड़ी आनंद-मिलिंद को विभिन्न वर्षों के लिए राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • उन्हें लता मंगेशकर की जयंती पर इंदौर में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • साल 2021 के लिए कुमार शानू, 2019 के लिए शैलेंद्र सिंह और साल 2020 के लिए आनंद-मिलिंद को पुरस्कार दिया गया।


Q. हाल ही में जारी ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2022 में भारत की रैंक क्या है?
a) 34वीं
b) 36वीं
c) 38वीं
d) 40वीं
Ans :- 40वीं

Explanation:-
  • जिनेवा स्थित विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2022 में छह पायदान उछलकर 40वें स्थान पर पहुंच गया है।
  • तुर्किये और भारत ने पहली बार क्रमश : 37 वें और 40 वें स्थान पर रहते हुए शीर्ष 40 में प्रवेश किया।
  • स्विट्जरलैंड लगातार 12वें साल रैंकिंग में शीर्ष पर है। सूचकांक 2007 में शुरू किया गया था और सौमित्र दत्ता द्वारा बनाया गया था।

Q. हाल ही में विश्व समुद्री दिवस मनाया गया। विश्व समुद्री दिवस 2022 का विषय क्या था?
a) हर दिल के लिए दिल का प्रयोग करें
b) हरित नौवहन के लिए नई प्रौद्योगिकियां
c) एक दुनिया बिना बाधाओं की
d) ट्रांसफॉर्मिंग लिटरेसी लर्निंग स्पेसज
Ans :- हरित नौवहन के लिए नई प्रौद्योगिकियां

Explanation:-
  • विश्व समुद्री दिवस हर साल सितंबर के आखिरी गुरुवार को मनाया जाता है। 2022 में, यह 29 सितंबर को मनाया गया।
  • विश्व समुद्री दिवस पहली बार 1978 में मनाया गया। यह समुद्री उद्योग में काम करने वालों की कड़ी मेहनत को पहचान दिलाने के लिए मनाया जाता है।
  • यह 1958 में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन सम्मेलन के अनुकूलन के दिन को भी चिह्नित करता है। विश्व समुद्री दिवस 2022 थीम - ‘न्यू टेक्नोलॉजी फॉर ग्रीनर शिपिंग‘।

Q. अनुवाद व्यवसाय के बारे में जागरूकता बढ़ाने और भाषाओं के बारे में जागरूकता लाने के लिए प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस कब मनाया जाता है?
a) 28 सितंबर
b) 29 सितंबर
c) 30 सितंबर
d) 01 अक्टूबर
Ans :- 30 सितंबर

Explanation:-
  • अनुवाद व्यवसाय के बारे में जागरूकता बढ़ाने और भाषाओं के बारे में जागरूकता लाने के लिए हर साल 30 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया जाता है ।
  • 30 सितंबर, संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, बाइबिल अनुवादक सेंट जेरोम का पर्व मनाया जाता है, जिन्हें अनुवादकों का संरक्षक संत माना जाता है।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 24 मई 2017 को इस दिन की घोषणा की। अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस की 2022 थीम - ‘ए वर्ल्ड विदाउट बैरियर‘।


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 03 अक्टूबर 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 03 October 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....