3 October 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF GKguruG

इस पोस्ट में "02-03 October 2022 One Liner Current affairs | 02-03 अक्टूबर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 02-03 October  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

03 October 2022 One Liner Current affairs

3 October 2022 current affairs,3 October 2022 One Liner Current affairs,03 अक्टूबर 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,3 October 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में इंडोनेशिया में आयोजित तीसरी G20 शेरपा की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
Ans :- अमिताभ कांत

Q. उज्जैन में स्थापित महाकाल कैरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कब किया जाएगा?
Ans :- 11 अक्टूबर 

Q. हाल ही में ”टाइम पत्रिका की 100 उभरते नेताओं की सूची” में एकमात्र भारतीय के रूप में किसे नामित किया गया है?
Ans :- आकाश अंबानी

Q. निम्नलिखित में से कौनसा राज्य 36वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है?
Ans :- गुजरात

Q. हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी नेटवर्क के खिलाफ कौन सा अभियान शुरू किया गया है?
Ans :- ऑपरेशन गरुड़

Q. निम्नलिखित में से किस कोयला कंपनी ने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए अपनी ओपन-कास्ट कोयला परियोजनाओं में कन्वेयर बेल्ट लगाने की घोषणा की है?
Ans :- कोल इंडिया लिमिटेड


Q. सरकार ने चुनावी बांड की 22वीं किश्त जारी करने को मंजूरी दे दी है जो 1 अक्टूबर 2022 को बिक्री के लिए खुलेगी। चुनावी बांड जारी करने के लिए किस बैंक को अधिकृत किया गया है?
Ans :- भारतीय स्टेट बैंक

Q. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने हाल ही में किस स्थान पर दुनिया का सबसे बड़ा पवन-सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किया है?
Ans :- जैसलमेर

Q. प्रसिद्ध पार्श्व गायक कुमार शानू और शैलेंद्र सिंह और संगीतकार जोड़ी आनंद-मिलिंद को राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कुमार शानू को किस वर्ष के लिए पुरस्कार दिया गया है?
Ans :- 2021


Q. हाल ही में जारी ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2022 में भारत की रैंक क्या है?
Ans :- 40वीं

Q. हाल ही में विश्व समुद्री दिवस मनाया गया। विश्व समुद्री दिवस 2022 का विषय क्या था?
Ans :- हरित नौवहन के लिए नई प्रौद्योगिकियां

Q. अनुवाद व्यवसाय के बारे में जागरूकता बढ़ाने और भाषाओं के बारे में जागरूकता लाने के लिए प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस कब मनाया जाता है?
Ans :- 30 सितंबर

03 October 2022 One Liner Current Affairs In English


Q. Who represented India in the 3rd G20 Sherpa meeting held in Indonesia recently?
Ans :- Amitabh Kant


Q. When will the Mahakal corridor established in Ujjain be inaugurated by Prime Minister Narendra Modi?
Ans :- 11 October

Q. Recently who has been named as the only Indian in "Time magazine's list of 100 emerging leaders"?
Ans :- Akash Ambani

Q. Which of the following state is hosting the 36th National Games?
Ans :- Gujarat

Q. Which campaign has been recently launched by the Central Bureau of Investigation (CBI) against the illegal drug trafficking network?
Ans :- Operation Garuda

Q. Which of the following coal company has announced to install conveyor belts in its open-cast coal projects to reduce carbon emissions?
Ans :- Coal India Limited

Q. The government has approved the issuance of 22 tranche of electoral bonds which will open for sale on 1 October 2022. Which bank has been authorized to issue electoral bonds?
Ans :- State Bank of India

Q. Adani Green Energy Limited has recently commissioned the world's largest wind-solar power plant at which place?
Ans :- Jaisalmer


Q. Famous playback singers Kumar Sanu and Shailendra Singh and composer duo Anand-Milind have been honored with the National Lata Mangeshkar Award. Kumar Sanu has been given the award for which year?
Ans :- 2021

Q. What is the rank of India in the recently released Global Innovation Index 2022?
Ans :- 40th

Q. Recently World Maritime Day was celebrated. What was the theme of World Maritime Day 2022?
Ans :- New Technologies for Green Shipping

Q. When is International Translation Day celebrated every year to raise awareness about the translation business and to bring awareness about languages?
Ans :- 30 September

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 03 October की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 03 October 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....