31 October 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF GKguruG

इस पोस्ट में "31 October 2022 One Liner Current affairs | 31 अक्टूबर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 31 October  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

31 October 2022 One Liner Current affairs

31 October 2022 current affairs,31 October 2022 One Liner Current affairs,31 अक्टूबर 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,31 October 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में टाटा समूह ने एयरबस के साथ साझेदारी में भारतीय वायु सेना के लिए गुजरात के किस शहर में C-295 परिवहन विमान बनाने की घोषणा की है?
Ans :- वडोदरा

Q. UK स्थित एविएशन एनालिटिक्स फर्म OAG की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में कौन सा भारतीय हवाई अड्डा दुनिया के 10वें सबसे व्यस्त हवाई अड्डे के रूप में उभरा है?
Ans :- इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 

Q. हाल ही में किस बैंक ने संदीप बख्शी को 3 साल की अवधि के लिए अपने प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में फिर से नियुक्त किया है?
Ans :- ICICI बैंक

Q. हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि और वानिकी पर 7वीं ASEAN-भारत मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता की। ASEAN का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
Ans :- जकार्ता

Q. हाल ही में मिनिकॉय थुंडी समुद्र तट और किस समुद्र तट को अंतर्राष्ट्रीय इको-लेबल ‘ब्लू फ्लैग‘ प्राप्त हुआ है?
Ans :- कदमत तट

Q. निम्नलिखित में से किस देश ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जो राज्य-लाइसेंस प्राप्त और नियंत्रित वाणिज्यिक खेती और भांग के वितरण की अनुमति देगा?
Ans :- जर्मनी


Q. ए. के. गोयल को 2022-23 की अवधि के लिए भारतीय बैंक संघ (IBA) के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है। वह किस बैंक के CEO हैं?
Ans :- पंजाब नेशनल बैंक 

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की विशेष विमानन एजेंसी अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन की वायु परिवहन समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
Ans :- शेफाली जुनेजा 

Q. हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जियोमैग्नेटिज्म के वैज्ञानिकों ने एक स्वदेशी ओवरहॉसर मैग्नेटोमीटर विकसित किया है। भारतीय भू-चुंबकत्व संस्थान किस शहर में स्थित है?
Ans :- मुंबई

Q. निम्नलिखित में से कौन सा देश अगले वर्ष 15-17 फरवरी, 2023 तक 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन की मेजबानी करेगा?
Ans :- फिजी

31 October 2022 Current Affairs In English


Q. Recently the Tata group in partnership with Airbus has announced to build C-295 transport aircraft for the Indian Air Force in which city of Gujarat?
Ans :- Vadodara


Q. According to a report by UK-based aviation analytics firm OAG, which Indian airport has recently emerged as the 10th busiest airport in the world?
Ans :- Indira Gandhi International Airport

Q. Recently which bank has re-appointed Sandeep Bakshi as its Managing Director and Chief Executive Officer for a period of 3 years?
Ans :- ICICI Bank

Q. Recently, Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar co-chaired the 7th ASEAN-India Ministerial Meeting on Agriculture and Forestry. Where is the headquarter of ASEAN located?
Ans :- Jakarta

Q. Recently Minicoy Thundi beach and which beach has received the international eco-label 'Blue Flag'?
Ans :- Kadmat Beach

Q. Which of the following country has approved the proposal that will allow state-licensed and controlled commercial cultivation and distribution of cannabis?
Ans :- Germany

Q. A. K. Goyal has been re-elected as the President of the Indian Banks' Association (IBA) for the term 2022-23. He is the CEO of which bank?
Ans :- Punjab National Bank


Q. Recently who has been elected as the chairman of the Air Transport Committee of the International Civil Aviation Organization, a specialized aviation agency of the United Nations?
Ans :- Shefali Juneja

Q. Recently scientists of Indian Institute of Geomagnetism have developed an indigenous Overhauser magnetometer. In which city is the Indian Institute of Geomagnetism located?
Ans :- Mumbai

Q. Which of the following country will host the 12th World Hindi Conference from February 15-17, 2023 next year?
Ans :- Fiji

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 31 October की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 31 October 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....