9 November 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF GK GuruG

इस पोस्ट में "09 November 2022 One Liner Current affairs | 09 नवम्बर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 0November  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

09 November 2022 One Liner Current affairs

9 November 2022 current affairs,09 November 2022 One Liner Current affairs,9 नवम्बर 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,9 november 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में कौन सा क्रिकेटर एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 T-20 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बन गया है?
Ans :- सूर्य कुमार यादव 

Q. हाल ही में भारतीय सेना के भविष्य की तैयारी के लिए किस शहर में सेना कमांडरों का सम्मेलन आयोजित किया गया है?
Ans :- नई दिल्ली

Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने ‘ग्रामीण विकास के लिए पंचायती राज संस्थानों के सदस्यों के लिए कार्रवाई की कार्य सूची‘ पुस्तिका का अनावरण किया है? 
Ans :- गिरिराज सिंह

Q. हाल ही में निम्नलिखित में से कौन सा देश भारत का शीर्ष तेल आपूर्तिकर्ता बन गया है?
Ans :- रूस

Q. हाल ही में यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा लॉन्च किए गए चैटबॉट का नाम क्या है?
Ans :- आधार मित्र 

Q. हाल ही में भारतीय वायु सेना और रॉयल सिंगापुर वायु सेना के बीच वार्षिक संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण का 11वां संस्करण किस राज्य में शुरू हुआ है?
Ans :- पश्चिम बंगाल 


Q. हाल ही में मिस्र में होने वाले UNFCCC (COP-27) के दलों के सम्मेलन के 27वें सत्र में भाग लेने के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन कर रहा है?
Ans :- भूपेंद्र यादव

Q. हाल ही में फोर्ब्स की विश्व की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता रैंकिंग 2022 के अनुसार, कौन सी कंपनी भारत की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता के रूप में उभरी है?
Ans :- रिलायंस इंडस्ट्रीज

Q. 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2022 में मुख्य अतिथि कौन होंगे?
Ans :- मोहम्मद इरफ़ान अली

Q. भारत में प्रतिवर्ष किस दिन राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है?
Ans :- 7 नवंबर 

09 November 2022 Current Affairs In English


Q. Recently which cricketer has become the first Indian player to score 1,000 T20 International runs in a calendar year?
Ans :- Surya Kumar Yadav

Q. Recently in which city the Army Commanders' Conference has been organized to prepare for the future of the Indian Army?
Ans :- New Delhi


Q. Recently which Union Minister has unveiled the booklet 'Agenda of Action for Members of Panchayati Raj Institutions for Rural Development'?
Ans :- Giriraj Singh

Q. Recently which of the following country has become India's top oil supplier?
Ans :- Russia

Q. What is the name of the chatbot recently launched by Unique Identification Authority of India (UIDAI) for better user experience?
Ans :- Aadhar Mitra

Q. In which state the 11th edition of the annual joint military training between the Indian Air Force and the Royal Singapore Air Force has started recently?
Ans :- West Bengal

Q. Who is leading the Indian delegation to attend the 27th session of the Conference of the Parties to the UNFCCC (COP-27) to be held in Egypt recently?
Ans :- Bhupendra Yadav

Q. According to the Forbes World's Best Employer Ranking 2022 recently, which company has emerged as India's best employer?
Ans :- Reliance Industries


Q. Who will be the chief guest at the 17th Pravasi Bharatiya Divas Convention 2022?
Ans :- Mohammad Irfan Ali

Q. On which day National Cancer Awareness Day is celebrated every year in India?
Ans :- 7 November

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 09 November की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 09 November 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....