इस पोस्ट में "13 November 2022 One Liner Current affairs | 13 नवम्बर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 13 November के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
13 November 2022 One Liner Current affairs
Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किस स्थान पर जीवन विज्ञान डेटा के लिए भारत का पहला राष्ट्रीय भंडार, भारतीय जैविक डेटा केंद्र लॉन्च किया है?
Ans :- फरीदाबाद
Q. हाल ही में भारतीय किसानों के लिए सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Krishify को e-NAM (राष्ट्रीय कृषि बाजार) द्वारा ऑफ- प्लेटफॉर्म पोर्टल के साथ एकीकृत किया गया है। e-NAM (राष्ट्रीय कृषि बाजार) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
Ans :- 2016
Q. हाल ही में गृह मंत्रालय ने देश भर में 576 भाषाओं और बोलियों का मातृभाषा सर्वेक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। वर्तमान में भारतीय संविधान में कितनी आधिकारिक भाषाओं का उल्लेख किया गया है?
Ans :- 22 भाषा
Q. 2023 में निम्नलिखित में से कौन सा शहर महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा?
Ans :- नई दिल्ली
Q. हाल ही में राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड को ‘इंडिया एग्रीबिजनेस अवार्ड 2022‘ किसने प्रदान किया है?
Ans :- संजीव बालयान
Q. हाल ही में किस बैंक ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिए मर्चेंट वन अकाउंट लॉन्च किया है?
Ans :- कोटक महिंद्रा बैंक
Q. भारत ने 10 नवंबर 2022 को नई दिल्ली में बंगाल की खाड़ी की बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (BIMSTEC) की दूसरी कृषि मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी की। BIMSTEC की स्थापना किस सन् में हुई थी?
Ans :- 1997
Q. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन और 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए हाल ही में किस देश का दौरा करेंगे?
Ans :- कंबोडिया
ये भी पढ़ें :-
Q. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 14 से 16 नवंबर तक बाली में G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए किस देश का दौरा करेंगे?
Ans :- इंडोनेशिया
Q. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस हर साल 11 नवंबर को मनाया जाता है। यह किसकी जयंती पर मनाया जाता है?
Ans :- मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
13 November 2022 Current Affairs In English
Q. Recently Union Minister Dr. Jitendra Singh has launched India's first national repository for life science data, Indian Biological Data Center at which place?
Ans :- Faridabad
Q. Recently Krishify, a social networking platform for Indian farmers, has been integrated with off-platform portal by e-NAM (National Agriculture Market). In which year e-NAM (National Agriculture Market) was established?
Answer:- 2016
Q. Recently the Ministry of Home Affairs has successfully completed the mother tongue survey of 576 languages and dialects across the country. At present how many official languages are mentioned in the Indian Constitution?
Ans:- 22 languages
Q. Which of the following city will host the Women's World Boxing Championship in 2023?
Ans :- New Delhi
Q. Recently who has given the 'India Agribusiness Award 2022' to the National Fisheries Development Board?
Ans :- Sanjeev Balayan
ये भी पढ़ें :-
Q. Recently which bank has launched Merchant One Account for Micro, Small and Medium Enterprises (MSMEs)?
Ans :- Kotak Mahindra Bank
Q. India hosted the second Agriculture Ministerial Meeting of the Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation (BIMSTEC) in New Delhi on 10 November 2022. In which year BIMSTEC was established?
Answer:- 1997
Q. Vice President Jagdeep Dhankhar will visit which country recently to participate in the ASEAN-India Commemorative Summit and the 17th East Asia Summit?
Ans:- Cambodia
Q. Prime Minister Narendra Modi will visit which country to attend the G-20 summit in Bali from 14 to 16 November?
Ans:- Indonesia
Q. National Education Day is celebrated every year on 11 November. On whose birth anniversary is it celebrated?
Ans :- Maulana Abul Kalam Azad
आप डेली करंट अफेयर्स 13 November की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।