23 July 2025 Current affairs in Hindi | 23 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "23 July 2025 Current affairs in Hindi | 23 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का मुख्य उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 23 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

23 July 2025 Current affairs in Hindi

23 July 2025 Current affairs, 23 July 2025 Current affairs in Hindi, 23 July 2025 Current affairs mcq, 23 जुलाई 2025 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug current affairs, Daily Current affairs in Hindi

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस राज्य के जिंजी किला को पेरिस में आयोजित यूनेस्को की 47वीं वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी की बैठक में विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है?
a) कर्नाटक
b) तमिलनाडु 
c) राजस्थान
d) महाराष्ट्र
Ans :- तमिलनाडु 

  • तमिलनाडु के विलुप्पुरम जिले में स्थित जिंजी किला को पेरिस में आयोजित यूनेस्को की 47वीं वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी की बैठक में विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है।
  • जिंजी किले को “पूरब का ट्रॉय” कहा जाता है, दक्षिण भारत के सबसे पुराने और अद्वितीय किलों में से एक है।

Q. हाल ही में किसने गुजरात के गांधीनगर में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के 31वें संस्करण का नेतृत्व किया?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) राजनाथ सिंह
d) डॉ. मनसुख मंडाविया
Ans :- डॉ. मनसुख मंडाविया

  • केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने गुजरात के गांधीनगर में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के 31वें संस्करण का नेतृत्व किया।
  • यह पहल कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ओएनजीसी, इंडियन ऑयल, गेल, बीपीसीएल, एचपीसीएल, एलआईसी और कई अन्य के सहयोग से आयोजित की गई थी। 
  • इस कार्यक्रम में 500 से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।
  • यह पूरे भारत में 7000 से ज़्यादा स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया।

Q. हाल ही में भारतीय सेना द्वारा लद्दाख में किस स्वदेशी विकसित वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया गया है?
a) ब्रह्मोस
b) अग्नि
c) आकाश प्राइम
d) नाग मिसाइल
Ans :- आकाश प्राइम

  • भारतीय सेना द्वारा लद्दाख में स्वदेशी विकसित वायु रक्षा प्रणाली का आकाश प्राइम का सफल परीक्षण किया गया है।
  • यह मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, जिसे 4,500 मीटर की ऊँचाई तक तैनात किया जा सकता है और यह 25-30 किलोमीटर तक हवाई खतरों को नष्ट कर सकती है।

Q. हाल ही में हरियाणा के नये राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) बी. डी. मिश्रा
b) आशिम कुमार घोष
c) नमोनारायण मीणा
d) अशोक गजपति राजू
Ans :- आशिम कुमार घोष

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रोफेसर आशिम कुमार घोष को हरियाणा के नये राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • प्रोफेसर आशिम कुमार घोष एक सम्मानित शिक्षाविद और राजनीतिक विचारक हैं। 

Q. हाल ही में नशा मुक्त भारत को बढ़ावा देने के लिए किस शहर में 'युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन' का आयोजन किया गया?
a) जयपुर
b) वडोदरा
c) प्रयागराज
d) वाराणसी
Ans :- वाराणसी

  • नशा मुक्त भारत को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी में 'युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन' का आयोजन किया गया।
  • 'युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन' का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त भारत बनाना है।
  • 'युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन' की इस वर्ष की थीम :- 'विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा'

Q. हाल ही में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए 2025 का संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
a) मेधा दिवाकर
b) वर्षा देशपांडे
c) अरुंधती रॉय
d) कुंती शर्मा
Ans :- वर्षा देशपांडे

  • महाराष्ट्र के सतारा की अधिवक्ता वर्षा देशपांडे को लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए 2025 का संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या पुरस्कार किसे प्रदान किया गया।
  • यह सम्मान उन्हें लिंग समानता को बढ़ावा देने और लिंग-चयनात्मक गर्भपात को रोकने के लिए किए गए आजीवन कार्यों के लिए दिया गया।
  • वर्षा देशपांडे महाराष्ट्र स्थित दलित महिला विकास मंडल की सचिव हैं, जिसकी स्थापना इन्होंने 1990 में की थी।

Q. हाल ही में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के नये अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) डॉ. डी. पी. सिंह
b) डॉ. डी. के. गोयल
c) डॉ. अभिजीत शेठ
d) डॉ. बी. एन. गंगाधर
Ans :- डॉ. अभिजीत शेठ

  • डॉ. अभिजीत शेठ को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के नये अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • डॉ. अभिजीत शेठ, डॉ. बी. एन. गंगाधर का स्थान लेंगे।
  • इससे पहले डॉ. अभिजीत शेठ नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज़ के अध्यक्ष थे, जो NEET-PG जैसी प्रमुख मेडिकल परीक्षाएं आयोजित करता है।

Q. हाल ही में किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित अंडर-20 फ्रीस्टाइल कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में भारत ने कौन सा स्थान हासिल किया?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
Ans :- दूसरा

  • किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित अंडर-20 फ्रीस्टाइल कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में भारत ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।
  • भारतीय पहलवानों ने फ्रीस्टाइल में कुल आठ पदक दो स्वर्ण, एक रजत और पाँच कांस्य जीते और कुल 157 अंक बनाए।
  • ईरान ने अंडर-20 फ्रीस्टाइल कुश्ती चैंपियनशिप 2025 का विजेता का ख़िताब हासिल किया।

Q. हाल ही में रेलवे सुरक्षा बल की पहली महिला महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
a) सोनाली मिश्रा
b) दीपाली शाह
c) अवनि चौधरी
d) गीता शर्मा
Ans :- सोनाली मिश्रा

  • वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा को रेलवे सुरक्षा बल की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
  • सोनाली मिश्रा, वर्तमान महानिदेशक मनोज यादव का स्थान लेंगी।

Q. प्रतिवर्ष विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 15 जुलाई
b) 16 जुलाई
c) 17 जुलाई
d) 18 जुलाई
Ans :- 15 जुलाई

  • प्रतिवर्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता हैं।
  • विश्व युवा कौशल दिवस युवाओं में तकनीकी, व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षण और स्थानीय तथा वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं से संबंधित अन्य कौशलों के विकास के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
  • विश्व युवा कौशल दिवस 2025 की थीम :- "कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डिजिटल कौशल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण"

आप डेली करंट अफेयर्स 23 July 2025 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 23 July 2025 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद....

Previous Post Next Post