15 November 2022 Current Affairs in Hindi | 15 नवंबर 2022 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "15 November 2022 Current affairs in Hindi | 15 नवंबर 2022 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं। 

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 15 November  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

15 November 2022 Current affairs in Hindi

15 November 2022 Current affair,15 November 2022 Current affairs in Hindi,15 नवम्बर 2022 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q.  निम्नलिखित में से कौन सी शिपयार्ड कंपनी भारत का पहला हाइड्रोजन फ्यूल सेल कटमरैन वेसल का निर्माण करेगी?
a) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स
b) कोचीन शिपयार्ड
c) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स
d) हिंदुस्तान शिपयार्ड
Ans :- कोचीन शिपयार्ड

Explanation:-
  • कोचीन शिपयार्ड ने उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लिए देश का पहला हाइड्रोजन ईंधन सेल कटमरैन पोत बनाने के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। 
  • वाराणसी में जीरो इमिशन हाइड्रोजन ईंधन सेल यात्री कटमरैन पोत की शुरूआत से जीवाश्म ईंधन के उपयोग में कमी आयेगी।
  • उत्तर प्रदेश के लिए छह इलेक्ट्रिक कटमरैन जहाजों और गुवाहाटी के लिए दो और ऐसे जहाजों के निर्माण के लिए शिपयार्ड द्वारा एक और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

Q. हाल ही में जारी मूडीज की संशोधित रिपोर्ट के अनुसार, 2022-23 में भारत की अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर क्या है?
a) 6 प्रतिशत
b) 7 प्रतिशत 
c) 8 प्रतिशत
d) 9 प्रतिशत 
Ans :- 7 प्रतिशत

Explanation:-
  • मूडीज ने 11 नवंबर को 2022 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद के विकास के अनुमान को घटाकर 7% कर दिया।
  • इतने महीनों में यह दूसरी बार है जब मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2022 के लिए भारत के विकास अनुमानों में कटौती की है।
  • सितंबर में, इसने वर्ष 2022 के लिए मई में अपने अनुमान को 8.8% से घटाकर 7.7% कर दिया है।
  • एशियाई विकास बैंक ने भी अपने अनुमान को 7.5% से घटाकर 7% कर दिया है।


Q. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने संस्कृति, वन्य जीवन और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में कितने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये?
a) 4 
b) 5 
c) 6
d) 7 
Ans :- 4

Explanation:-
  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने संस्कृति, वन्य जीवन और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में 4 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये।
  • इनमें भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और कंबोडिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में एक शामिल है।
  • कंबोडिया में बाघों को फिर से लाने के संबंध में दूसरे समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

Q. हाल ही में 75 किग्रा महिला वर्ग में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक किसने जीता है?
a) मैरी कॉम 
b) निखत जरीन 
c) राशि शर्मा 
d) लवलीना बोर्गोहेन 
Ans :- लवलीना बोर्गोहेन  

Explanation:-
  • भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन ने 11 नवंबर 2022 को 75 किग्रा वर्ग में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
  • उन्होंने उज्बेकिस्तान की रुजमेतोवा सोखीबा को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
  • 22 वर्षीय परवीन हुड्डा ने भी 63 किग्रा वर्ग में जापान की किटो माई को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
  • 2022 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप अम्मान, जॉर्डन में आयोजित की जा रही है।

Q. उपन्यास 'हम यहां थे' के लिए 31वें बिहारी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
a) मधु कांकरिया  
b) डॉ. माधव हाडा  
c) सुरज कुमार
d) आईदान भाटी 
Ans :- मधु कांकरिया

Explanation:-
  • प्रसिद्ध लेखक मधु कांकरिया को 31वें और डॉ. माधव हाडा को 32वें बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • मधु कांकरिया को उनके 2018 के उपन्यास ‘हम यहां थे‘ के लिए सम्मानित किया गया है, जबकि डॉ. माधव हाडा को उनकी 2015 की पुस्तक ‘पचरंग चोला पहर सखी री‘ के लिए सम्मानित किया गया है।
  • बिहारी पुरस्कार हर साल हिंदी या राजस्थानी में पिछले 10 वर्षों में प्रकाशित एक उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है।
  • इसकी स्थापना के. के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा 1991 में की गई थी।


Q. निमोनिया रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है। विश्व निमोनिया दिवस 2022 की थीम क्या है?
a) ग्लोबल कोएलिशन अगेंस्ट चाइल्ड निमोनिया 
b) निमोनिया अफेक्ट्स एवरीवन  
c) हर सांस की गिनती 
d) निमोनिया को जड़ से मिटाना है।
Ans :- निमोनिया अफेक्ट्स एवरीवन 

Explanation:-
  • निमोनिया रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है।
  • किसी भी संक्रमण के कारण फेफड़ों में सूजन होने को निमोनिया कहा जाता है।
  • यह दुनिया भर में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मौत के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है।
  • इस दिन को पहली बार 2009 में ग्लोबल कोएलिशन अगेंस्ट चाइल्ड निमोनिया द्वारा मनाया गया था।
  • 2022 थीम - ‘निमोनिया अफेक्ट्स एवरीवन‘।

Q. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन से दो ट्रेनों, दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मैसूर और किसके बीच चलेगी?
a) भागलपुर  
b) तिरुवनंतपुरम 
c) चेन्नई 
d) कोच्चि 
Ans :- चेन्नई

Explanation:-
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 नवंबर को बेंगलुरू में क्रांतिवीर सांगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन से दो बहुप्रतीक्षित ट्रेनों-मैसूर और चेन्नई के बीच दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
  • वंदे भारत एक्सप्रेस उन 75 ट्रेनों का हिस्सा है, जिनके 2023 के अंत तक पूरे भारत में चलने की उम्मीद है।
  • वंदे भारत की अधिकतम गति 160 किमी/घंटा है।

Q. गृह मंत्रालय द्वारा आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए ‘आतंक के लिए कोई पैसा नहीं‘ विषय पर तीसरे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जाएगा?
a) शिमला 
b) जयपुर 
c) भोपाल 
d) नई दिल्ली
Ans :- नई दिल्ली  

Explanation:-
  • गृह मंत्रालय आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए ‘आतंक के लिए कोई पैसा नहीं‘ विषय पर तीसरे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का आयोजन करेगा।
  • यह 18 नवंबर 2022 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
  • दो दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य पेरिस और मेलबर्न में पिछले दो सम्मेलनों में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा आयोजित आतंकवादी वित्तपोषण से निपटने पर चर्चाओं को आगे बढ़ाना है।


Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड को राष्ट्र को किस दिन समर्पित किया?
a) 11 नवंबर 2022
b) 12 नवंबर 2022 
c) 13 नवंबर 2022
d) 14 नवंबर 2022
Ans :- 12 नवंबर 2022

Explanation:-
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 नवंबर 2022 को रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • FCI संयंत्र के बंद होने के दो दशकों के बाद , पुनर्जीवित रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड को देश के प्रमुख उर्वरक संयंत्रों में से एक के रूप में विकसित किया गया है।
  • इसके अलावा, उन्होंने लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नई रेलवे लाइन, भद्राचलम रोड सत्तुपल्ली का भी उद्घाटन किया।

Q. हाल ही में स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया हैं?
a) तनजा फजोन
b) कटरीना क्रेसाल
c) नतासा पिर्क मुसर
d) वायलेट बल्क
Ans :- नतासा पिर्क मुसर

Explanation:-
  • 13 नवंबर, 2022 को दूसरे दौर के चुनाव में अपने कंज़र्वेटिव प्रतिद्वंद्वी को हराते हुए स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुनी गयी है। 
  • नतासा पिर्क मुसर पेशे से एक पत्रकार और एक वकील हैं, जो स्लोवेनिया में एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ीं थी। 

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 15 नवंबर 2022 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 15 November 2022 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....