इस पोस्ट में "15 November 2022 One Liner Current affairs | 15 नवम्बर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 15 November के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
15 November 2022 One Liner Current affairs
Q. निम्नलिखित में से कौन सी शिपयार्ड कंपनी भारत का पहला हाइड्रोजन फ्यूल सेल कटमरैन वेसल का निर्माण करेगी?
Ans :- कोचीन शिपयार्ड
Q. हाल ही में जारी मूडीज की संशोधित रिपोर्ट के अनुसार, 2022-23 में भारत की अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर क्या है?
Ans :- 7 प्रतिशत
Q. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने संस्कृति, वन्य जीवन और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में कितने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये?
Ans :- 4
Q. हाल ही में 75 किग्रा महिला वर्ग में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक किसने जीता है?
Ans :- लवलीना बोर्गोहेन
Q. उपन्यास ‘हम यहां थे‘ के लिए 31वें बिहारी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans :- मधु कांकरिया
Q. निमोनिया रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है। विश्व निमोनिया दिवस 2022 की थीम क्या है?
Ans :- निमोनिया अफेक्ट्स एवरीवन
Q. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन से दो ट्रेनों, दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मैसूर और किसके बीच चलेगी?
Ans :- चेन्नई
ये भी पढ़ें :-
Q. गृह मंत्रालय द्वारा आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए ‘आतंक के लिए कोई पैसा नहीं‘ विषय पर तीसरे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जाएगा?
Ans :- नई दिल्ली
Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड को राष्ट्र को किस दिन समर्पित किया?
Ans :- 12 नवंबर 2022
Q. हाल ही में स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया हैं?
Ans :- नतासा पिर्क मुसर
15 November 2022 Current Affairs In English
Q. Which of the following shipyard company will build India's first Hydrogen Fuel Cell Catamaran Vessel?
Ans :- Cochin Shipyard
Q. According to the recently released Moody's revised report, what is the estimated GDP growth rate of India in 2022-23?
Ans :- 7 percent
Q. How many MoUs were signed by Vice President Jagdeep Dhankhar and Prime Minister of Cambodia Hun Sen in the fields of culture, wildlife and health?
Ans :- 4
Q. Who has recently won the gold medal in the Asian Boxing Championship in the 75 kg women's category?
Ans :- Lovlina Borgohain
ये भी पढ़ें :-
Q. Who has been honored with the 31st Bihari Award for the novel 'Hum Yahan The'?
Ans:- Madhu Kankaria
Q. World Pneumonia Day is observed every year on 12 November to raise awareness about pneumonia disease. What is the theme of World Pneumonia Day 2022?
Ans:- Pneumonia affects everyone
Q. Prime Minister Narendra Modi recently flagged off two trains, South India's first Vande Bharat Express and Bharat Gaurav Kashi Darshan train, from Krantiveer Sangoli Rayanna railway station in Bengaluru. Vande Bharat Express train will run between Mysore and whom?
Ans :- Chennai
Q. In which city will the 3rd Ministerial Conference on the theme of 'No Money for Terror' be organized by the Ministry of Home Affairs to combat the financing of terrorism?
Ans :- New Delhi
Q. On which day did Prime Minister Narendra Modi dedicate Ramagundam Fertilizers and Chemicals Limited to the nation?
Ans :- 12 November 2022
Q. Recently who has been elected as the first female President of Slovenia?
Ans :- Natasa Pirk Musser
आप डेली करंट अफेयर्स 15 November की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।