14 November 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF GK GuruG

इस पोस्ट में "14 November 2022 One Liner Current affairs | 14 नवम्बर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 14 November  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

14 November 2022 One Liner Current affairs

14 November 2022 current affairs,14 November 2022 One Liner Current affairs,14 नवम्बर 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,14 november 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने किस शहर में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन किया?
Ans :- बेंगलुरु

Q. हाल ही में एफएसएसएआई ने किस रेलवे स्टेशन को 4-स्टार रेटिंग के साथ 'ईट राइट स्टेशन' प्रमाणन प्रदान किया है?
Ans :- भोपाल रेलवे स्टेशन

Q. हाल ही में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु में किस व्यक्तित्व की समृद्धि की प्रतिमा का अनावरण किया?
Ans :- नादप्रभु केम्पेगौड़ा

Q. हाल ही में किसे सर्वसम्मति के साथ आगामी 2 वर्षों के लिए ICC अध्यक्ष के रूप में पुनः निर्वाचित किया गया हैं?
Ans :- ग्रेग बार्कले

Q. हाल ही में किस राज्य में गरीब, पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण को 77 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए एक विधेयक पारित किया गया है?
Ans :- झारखंड

Q. प्रतिवर्ष लोक सेवा प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans :- 12 नवंबर


Q. हाल ही में स्विट्ज़रलैंड पर्यटन ने भारतीय यात्रियों को देश में स्थानों को प्रदर्शित करने और बढ़ावा देने के लिए किसको अपना ‘ मैत्री राजदूत ‘ नियुक्त किया है ?
Ans :- नीरज चोपड़ा

Q. आधार नियमों में संशोधन के अनुसार, सहायक दस्तावेजों को कितने वर्षों में एक बार अपडेट करने की आवश्यकता है?
Ans :- 10 वर्ष

Q. हाल ही में ‘Indian Biological Data Center’ (IBDC) का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
Ans :- हरियाणा

Q. हाल ही में दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग में बनाया गया है, यह किस राज्य में स्थित है? 
Ans :- हिमाचल प्रदेश

14 November 2022 Current Affairs In English


Q. Recently in which city Prime Minister Narendra Modi inaugurated Terminal 2 of Kempegowda International Airport?
Ans :- Bangalore

Q. Recently which railway station has been granted 'Eat Right Station' certification with 4-star rating by FSSAI?
Ans :- Bhopal Railway Station


Q. Recently Prime Minister Narendra Modi unveiled the statue of prosperity of which personality in Bangalore?
Ans :- Nadaprabhu Kempegowda

Q. Recently who has been unanimously re-elected as the ICC President for the next 2 years?
Ans :- Greg Barclay

Q. Recently in which state a bill has been passed to increase the reservation for poor, backward classes to 77 percent?
Ans :- Jharkhand

Q. When is Public Service Broadcasting Day celebrated every year?
Ans :- 12 November

Q. Recently who has been appointed as its 'Friendship Ambassador' by Switzerland Tourism to showcase and promote the places in the country to Indian travelers?
Ans :- Neeraj Chopra

Q. As per amendment in Aadhaar rules, supporting documents need to be updated once in how many years?
Ans :- 10 years


Q. Recently 'Indian Biological Data Center' (IBDC) has been inaugurated in which state?
Ans :- Haryana

Q. Recently the world's highest polling station has been built in Tshigang, in which state it is located?
Ans :- Himachal Pradesh

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 14 November की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 14 November 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....