17 November 2022 One Liner Current affairs | Daily Current Affairs In Hindi PDF GK GuruG

इस पोस्ट में "17 November 2022 One Liner Current affairs | 17 नवम्बर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 17 November  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं

17 November 2022 One Liner Current affairs

17 November 2022 current affairs,17 November 2022 One Liner Current affairs,17 नवम्बर 2022 एक पंक्ति करेंट अफेयर्स,daily One Liner Current affairs, gkgurug current affairs,current affairs 2022,today current affairs,17 november 2022 One Liner Current Affairs In English

Daily One Liner Current Affairs In Hindi

Q. हाल ही में दक्षिण कोरिया के डेगू में आयोजित एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल का स्वर्ण पदक किसने जीता है?
Ans :- मेहुली घोष

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने सर्वसम्मति से दूसरे दो साल के कार्यकाल के लिए किसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् के स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना है?
Ans :- ग्रेग बार्कले

Q. शहीदों की पत्नियों के कल्याण और शिकायतों के निवारण के लिए किसने “वीरांगना सेवा केंद्र” एकल विंडो सुविधा शुरू की है?
Ans :- इंडियन आर्मी 

Q. हाल ही में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का 41वां संस्करण किस शहर में आयोजित किया जा रहा है? 
Ans :- नई दिल्ली

Q. ब्रिटेन के राजा चार्ल्स III द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में उनके विशिष्ट कार्य के लिए प्रतिष्ठित ऑर्डर ऑफ मेरिट से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans :- वेंकी रामकृष्णन 


Q. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार द्वारा 2023 के अंत तक राज्य को स्लम मुक्त बनाने की घोषणा की गई हैं?
Ans :- ओडिशा

Q. किस ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी ने फिट इंडिया स्कूल सप्ताह के शुभंकर तूफान और तूफानी का शुभारंभ किया हैं?
Ans :- पीवी सिंधु

Q. हाल ही में किस शहर ने ‘इंडिया स्टोनमार्ट इंटरनेशनल एग्जीबिशन’ के 11वें संस्करण की मेजबानी की हैं?
Ans :- जयपुर

Q. हाल ही में मध्यप्रदेश के किस शहर के रेलवे स्टेशन को 4-स्टार ईट राइट स्टेशन का दर्जा मिला हैं?
Ans :- भोपाल

Q. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में ‘उम्मीद’ योजना ग्रामीण महिलाओं की आकांक्षाओं को सहायता प्रदान कर रही हैं?
Ans :- जम्मू और कश्मीर

Q. दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ (आसियान) ने किस देश को अपने 11वें सदस्य के रूप में शामिल होने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है?
Ans :- पूर्वी तिमोर


Q. हाल ही में IBSA नेत्रहीन फुटबॉल महिला एशियाई/ओशिनिया चैम्पियनशिप 2022 किस राज्य में आयोजित की जा रही हैं?
Ans :-  केरल

Q. हाल ही में किस शहर में भारतीय जैविक डेटा केंद्र का उद्धाटन किया गया हैं?
Ans :- फरीदाबाद

Q. प्रतिवर्ष लोक सेवा प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है?
Ans :- 12 नवंबर 

Q. प्रति वर्ष विश्व मधुमेह दिवस कब मनाया जाता हैं?
Ans :- 14 नवंबर 

17 November 2022 Current Affairs In English


Q. Who has recently won the gold medal in the women's 10m air rifle at the Asian Airgun Championship held in Daegu, South Korea?
Ans :- Mehuli Ghosh

Q. Recently, who has been unanimously re-elected as the independent chairman of the International Cricket Council for a second two-year term by the International Cricket Council?
Ans :- Greg Barclay


Q. Who has started “Veerangana Seva Kendra” single window facility for the welfare of martyrs wives and redressal of grievances?
Ans :- Indian Army

Q. In which city is the 41st edition of the India International Trade Fair being organized recently?
Ans :- New Delhi

Q. Who has been awarded the prestigious Order of Merit by King Charles III of Britain for his distinguished work in the field of science?
Ans :- Venky Ramakrishnan

Q. Which of the following state government has announced to make the state slum-free by the end of 2023?
Answer:- Odisha

Q. Which Olympic medalist has launched Toofan and Toofani, the mascots of the Fit India School week?
Ans :- PV Sindhu

Q. Which city recently hosted the 11th edition of 'India Stonemart International Exhibition'?
Ans :- Jaipur

Q. Recently, the railway station of which city of Madhya Pradesh has got the status of 4-star eat right station?
Ans :- Bhopal

Q. In which of the following states 'Umeed' scheme is helping the aspirations of rural women?
Ans :- Jammu and Kashmir


Q. The Association of Southeast Asian Nations (ASEAN) has given in-principle approval to which country to join as its 11th member?
Ans :- East Timor

Q. Recently in which state the IBSA Blind Football Women's Asian/Oceania Championship 2022 is being organized?
Answer:- Kerala

Q. In which city has the Indian Biological Data Center been inaugurated recently?
Ans :- Faridabad

Q. When is Public Service Broadcasting Day celebrated every year?
Ans :- 12th November

Q. When is World Diabetes Day celebrated every year?
Ans :- 14th November

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 17 November की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 17 November 2022 One Liner Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....