इस पोस्ट में "18 November 2022 One Liner Current affairs | 18 नवम्बर एक पंक्ति करेंट अफेयर्स'' के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं ।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 18 November के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
18 November 2022 One Liner Current affairs
Q. हाल ही में रिलायंस ने किस शहर में देश का पहला मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाने की घोषणा की हैं?
Ans :- चेन्नई
Q. हाल ही में ‘ई-महाकुंभ’ पोर्टल किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?
Ans :- द्रौपदी मुर्मू
Q. हाल ही में किस देश ने 2025 कबड्डी विश्व कप की मेजबानी करने की घोषणा की हैं?
Ans :- ब्रिटेन
Q. हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेता को ‘ग्लोबल आइकन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है?
Ans :- शाहरुख खान
Q. भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 53वें संस्करण में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड किसे दिया जाएगा?
Ans :- कार्लोस सौरा
Q. केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किस शहर में एक अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रदर्शनी ”वैक्सीन इन्जेक्टिंग होप” का उद्घाटन किया?
Ans :- नई दिल्ली
Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के अनुसार दुनिया की आबादी कितने बिलियन हो गई?
Ans :- 8 बिलियन
Q. दक्षिण कोरिया के डेगू में हुई एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप 2022 में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में मेहुली घोष और किसने निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता?
Ans :- अर्जुन बाबूता
ये भी पढ़ें :-
Q. भारतीय पिस्टल टीम ने संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन में शूटिंग पैरा-स्पोर्ट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में P4-मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में रजत पदक जीता। टीम में कौन शामिल नही हैं?
Ans :- अंकुश जाधव
Q. हाल ही में केविन कॉनरॉय का निधन हो गया। वह किस क्षेत्र में प्रसिद्ध थे?
Ans :- वॉइस एक्टर
Q. भारत और किस देश ने मिस्र में शर्म अल शेख में COP-27 में लीड IT शिखर सम्मेलन की मेजबानी की?
Ans :- स्वीडन
Q. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2023 में भारत की रैंक क्या है?
Ans :- 8वां
Q. हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans :- विवेक जोशी
Q. संयुक्त राष्ट्र की ‘वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉस्पेक्ट्स 2022‘ रिपोर्ट के अनुसार, भारत किस वर्ष में दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बनने वाला है?
Ans :- 2023
Q. 2022 FIFA विश्व कप कतर में 20 नवंबर से शुरू होने वाला है। किस देश ने रूस में 2018 संस्करण का फाइनल जीता था?
Ans :- फ्रांस
18 November 2022 Current Affairs In English
Q. Recently, in which city has Reliance announced the setting up of the country's first multimodal logistics park?
Ans :- Chennai
Q. Recently 'E-Mahakumbh' portal has been launched by whom?
Ans :- Draupadi Murmu
Q. Recently which country has announced to host the 2025 Kabaddi World Cup?
Ans :- Britain
Q. Recently which Bollywood actor has been honored with the 'Global Icon Award'?
Ans :- Shahrukh Khan
Q. Who will be given the Satyajit Ray Lifetime Achievement Award at the 53rd edition of the International Film Festival of India?
Ans :- Carlos Saura
Q. In which city Union Minister of State for Culture Arjun Ram Meghwal inaugurated an international traveling exhibition “Vaccine Injecting Hope”?
Ans :- New Delhi
ये भी पढ़ें :-
Q. According to the recent estimates of the United Nations, the world's population has become how many billion?
Ans :- 8 billion
Q. Mehuli Ghosh and who won the gold medal in shooting in the 10 meter air rifle mixed team event at the Asian Airgun Championship 2022 in Daegu, South Korea?
Ans :- Arjun Babuta
Q. The Indian pistol team won the silver medal in the P4-Mixed 50m Pistol SH1 event at the Shooting Para-Sports World Championships 2022 in Al Ain, UAE. Who is not included in the team?
Ans :- Ankush Jadhav
Q. Kevin Conroy passed away recently. In which field was he famous?
Ans :- Voice actor
Q. India and which country hosted the LEAD IT summit at COP-27 in Sharm El Sheikh in Egypt?
Ans :- Sweden
Q. What is the rank of India in Climate Change Performance Index 2023?
Ans :- 8th
Q. Recently who has been appointed as Director on the Central Board of Reserve Bank of India?
Ans :- Vivek Joshi
Q. According to the United Nations' 'World Population Prospects 2022' report, in which year India is going to become the world's most populous country?
Ans :- 2023
Q. The 2022 FIFA World Cup is scheduled to begin on November 20 in Qatar. Which country won the final of the 2018 edition in Russia?
Ans :- France
आप डेली करंट अफेयर्स 18 November की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।