10 January 2023 Current Affairs in Hindi | 10 जनवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "10 January 2023 Current affairs in Hindi | 10 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 10 January  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

10 January 2023 Current affairs in Hindi

10 January 2023 Current affair,10 January 2023 Current affairs in Hindi,10 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने किस राज्य में 18वें राष्ट्रीय स्काउट और गाइड जम्बूरी का उद्घाटन किया?
a) गुजरात     
b) राजस्थान   
c) मध्य प्रदेश  
d) उत्तर प्रदेश
Ans :- राजस्थान

Explanation:-
  • राष्ट्रपति मुर्मू ने 4 जनवरी 2023 को राजस्थान के पाली जिले के रोहट में जम्बूरी का उद्घाटन किया।
  • राजस्थान ने 66 साल बाद जम्बूरी की मेजबानी की।
  • इसमें देश भर से 35,000 से अधिक स्काउट और गाइड ने भाग लिया।
  • निम्बली गांव में 220 हेक्टेयर क्षेत्र में सभी सुविधाओं के साथ एक स्मार्ट जम्बूरी गांव स्थापित किया गया और कार्यक्रम स्थल पर 3500 टेंट लगाए गए हैं।

Q. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 जनवरी 2023 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से किस शहर के लिए दुनिया के सबसे लंबे नदी क्रूज, "गंगा विलास" का शुभारंभ करेंगे?
a) धेमाजी 
b) डिब्रूगढ़   
c) तिंसुकिआ 
d) लखीमपुर 
Ans :- डिब्रूगढ़

Explanation:-
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 जनवरी 2023 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से डिब्रूगढ़ (असम) तक दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज, "गंगा विलास" लॉन्च करेंगे।
  • यह विश्व धरोहर स्थलों सहित 50 से अधिक महत्वपूर्ण वास्तुशिल्प स्थलों पर रुकेगा, क्योंकि यह भारत और बांग्लादेश की नदियों के माध्यम से यात्रा करेगा।
  • उत्तर प्रदेश सरकार वाराणसी आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाओं में सुधार के लिए प्रयासरत थी।


Q. मणिपुर का कौन-सा समुदाय हर साल फसल के मौसम के बाद गान-नगाई उत्सव मनाता है? 
a) ज़ेलियारॉन्ग     
b) तंगखुल 
c) ताराओ 
d) मारिंग 
Ans :- ज़ेलियारॉन्ग

Explanation:-
  • गान-नगाई उत्सव मणिपुर में एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसे ज़ेलियारॉन्ग समुदाय द्वारा हर साल फसल के मौसम के बाद मनाया जाता है।
  • 4 जनवरी 2023 को, समुदाय अच्छी फसल के लिए अपना आभार व्यक्त करने और आने वाले समृद्ध वर्ष के लिए प्रार्थना करने के लिए एकत्र होगा।
  • उत्सव आमतौर पर दिसंबर या जनवरी के महीने में पूरे 5 दिनों तक मनाया जाता है। इसकी तिथि हर साल बदलती रहती है।


Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य में मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे मोपा के नामकरण के लिए कार्योत्तर स्वीकृति दी?
a) गोवा      
b) महाराष्ट्र 
c) राजस्थान 
d) गुजरात 
Ans :- गोवा

Explanation:-
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को गोवा में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोपा के नामकरण के लिए कार्योत्तर स्वीकृति दी।
  • मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पूर्व रक्षा मंत्री और चार बार गोवा के मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि का प्रतीक है।
  • उन्हें जनवरी 2020 में मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
  • डाबोलिम हवाई अड्डे के बाद मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा गोवा में दूसरा हवाई अड्डा है।

Q. हाल ही में किस देश ने अगले 6 महीनों के लिए यूरोपीय संघ (EU) परिषद् की अध्यक्षता संभाली?
a) नॉर्वे 
b) फ़िनलैंड    
c) स्वीडन 
d) डेनमार्क 
Ans :- स्वीडन

Explanation:-
  • स्वीडन 1 जनवरी 2023 को अगले 6 महीनों के लिए यूरोपीय संघ (EU) परिषद् की अध्यक्षता संभालेगा।
  • स्वीडन की अध्यक्षता फ्रांस, चेक गणराज्य और स्वीडन तिकड़ी में अंतिम होगी जो 2022 से 2023 के मध्य तक 18 महीने की अवधि के लिए अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे।
  • 1995 में यूरोपीय संघ में शामिल होने के बाद से, स्वीडन ने 2001 और 2009 में अध्यक्ष पद संभाला है।
  • यह यूरोपीय संघ के सदस्यों में से एक है।


Q. हाल ही में हिमाचल प्रदेश विधानसभा का 18वां स्पीकर किसे बनाया गया हैं?
a) बिक्रम जरियाल
b) शशि बाला  
c) डॉ. रामलाल मार्कण्डेय  
d) कुलदीप सिंह पठानिया 
Ans :- कुलदीप सिंह पठानिया

Explanation:-
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भटियात से पांच बार के विधायक कुलदीप सिंह पठानिया को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अगला स्पीकर बनाया गया हैं।
  • वह हिमाचल विधानसभा के 18वें स्पीकर होंगे।
  • वह 1985, 1993, 2003, 2007 और 2022 में विधानसभा के लिए चुने गए थे।
  • हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का पहला सत्र 4 जनवरी, 2023 को राज्य की राजधानी शिमला में शुरू हुआ।

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन नीति को मंजूरी दी। मिशन के लिए प्रारंभिक परिव्यय कितने है?
a) 11,744 करोड़ रुपये
b) 19,744 करोड़ रुपये    
c) 21,744 करोड़ रुपये
d) 29,744 करोड़ रुपये 
Ans :- 19,744 करोड़ रुपये

Explanation:-
  • प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन नीति को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य भारत को हरित हाइड्रोजन और इसके डेरिवेटिव के उत्पादन, उपयोग और निर्यात के लिए एक वैश्विक हब बनाना है।
  • मिशन के लिए प्रारंभिक परिव्यय 19,744 करोड़ रुपये है।
  • राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन का उद्देश्य भारत को 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के अपने जलवायु परिवर्तन लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम बनाना है।

Q. हाल ही में किस राज्य के JAGA मिशन ने यूएन-हैबिटेट का वर्ल्ड हैबिटेट ने अवार्ड्स 2023 जीता है?
a) मणिपुर 
b) नागालैंड    
c) ओडिशा 
d) मिजोरम 
Ans :- ओडिशा

Explanation:-
  • ओडिशा सरकार के झुग्गी उन्नयन और भूमि शीर्षक कार्यक्रम, JAGA (ओडिशा लिवेबल हैबिटैट मिशन) मिशन ने यूएन-हैबिटेट वर्ल्ड हैबिटेट अवार्ड्स 2023 जीता है।
  • यह पुरस्कार हर साल यूएन-हैबिटेट के साथ साझेदारी में यूनाइटेड किंगडम स्थित एक संगठन वर्ल्ड हैबिटेट द्वारा दिया जाता है।
  • इसका लक्ष्य ओडिशा को 2023 के अंत तक झुग्गी मुक्त होने वाला भारत का पहला राज्य बनाना है।


Q. हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अगले एक वर्ष के लिए राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को प्रति माह कितने किलोग्राम चावल मुफ्त में वितरित करने का निर्देश दिया?
a) 15 किलो चावल 
b) 10 किलो चावल    
c) 7 किलो चावल 
d) 5 किलो चावल  
Ans :- 5 किलो चावल

Explanation:-
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 4 जनवरी 2023 को अगले एक वर्ष के लिए राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSS) के लाभार्थियों को प्रति माह 5 किलो चावल मुफ्त में वितरित करने का निर्देश दिया।
  • ओडिशा सरकार ने उन गरीब लोगों के लिए 2 अक्टूबर 2018 को अपनी स्वयं की राज्य खाद्य सुरक्षा योजना शुरू की, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत शामिल नहीं थे।

Q. हाल ही में NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने अपनी रिफाइनरियों और अन्य व्यावसायिक इकाइयों के लिए नवीकरणीय ऊर्जा आधारित बिजली परियोजनाओं के विकास के लिए किसके साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
b) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड 
c) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
d) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड 
Ans :- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

Explanation:-
  • NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 4 जनवरी 2022 को HPCL रिफाइनरियों और अन्य व्यावसायिक इकाइयों के लिए नवीकरणीय ऊर्जा आधारित विद्युत् परियोजनाओं के विकास के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • यह समझौता नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए NGEL और HPCL का पहला कदम है।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 10 जनवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 10 January 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....