9 January 2023 Current Affairs in Hindi | 09 जनवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "08-09 January 2023 Current affairs in Hindi | 08-09 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं। 

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 09 January  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

08-09 January 2023 Current affairs in Hindi

09 January 2023 Current affair,09 January 2023 Current affairs in Hindi,09 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने देश में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के विकास को बढ़ावा देने के लिए किस के साथ सहयोग की घोषणा की?
a) गूगल
b) माइक्रोसॉफ्ट
c) फेसबुक
d) अमेज़न
Ans :- माइक्रोसॉफ्ट

Explanation:-
  • 5 जनवरी को, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने देश में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी स्टार्टअप के विकास को बढ़ावा देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ सहयोग की घोषणा की।
  • इस सहयोग के माध्यम से, इसरो द्वारा चिन्हित स्पेस टेक स्टार्टअप्स को ‘माइक्रोसॉफ्ट फॉर स्टार्टअप्स फाउंडर्स हब' प्लेटफॉर्म पर ऑन-बोर्ड किया जाएगा।
  • यह प्लेटफॉर्म स्टार्टअप्स को आइडिया से लेकर यूनिकॉर्न तक उनकी यात्रा के हर चरण में सपोर्ट करता है।
  • यह सहयोग एआई, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग जैसे अत्याधुनिक तरीकों का उपयोग करके विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए बड़ी मात्रा में उपग्रह डेटा के विश्लेषण और प्रसंस्करण में स्पेस टेक स्टार्टअप्स को बहुत लाभान्वित करेगा।
  • माइक्रोसॉफ्ट स्पेस इंजीनियरिंग से लेकर क्लाउड टेक्नोलॉजी, उत्पाद और डिज़ाइन, फंड जुटाने और बिक्री और मार्केटिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में सलाह देकर स्पेस टेक स्टार्टअप्स का समर्थन करेगा।

Q. हाल ही में किस राज्य ने गौरीपुर शाही परिवार के ऐतिहासिक मटियाबाग हवा महल को एक विरासत स्थल के रूप में संरक्षित करने के लिए अधिग्रहित किया?
a) मिजोरम     
b) असम   
c) मणिपुर  
d) मेघालय 
Ans :- असम

Explanation:-
  • असम सरकार ने धुबरी जिले में गौरीपुर शाही परिवार के ऐतिहासिक मटियाबाग हवा महल को एक विरासत स्थल के रूप में संरक्षित करने के लिए अधिग्रहित किया है।
  • गोलपरिया लोक गायिका प्रतिमा पांडे बरुआ की स्मृति में एक संग्रहालय के रूप में इसकी बहाली और संरक्षण के लिए शाही संपत्ति को राज्य को सौंप दिया गया था।
  • महल का निर्माण 1914 में गौरीपुर शाही परिवार के प्रभात चंद्र बरुआ द्वारा किया गया था।


Q. हाल ही में दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन बनी हैं?
a) शिवा चौहान  
b) टीना सोनी 
c) नीलकमल दरबारी
d) उषा शर्मा   
Ans :- शिवा चौहान 

Explanation:-
  • कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में परिचालन के लिए तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं।
  • तैनाती से पहले, कैप्टन शिवा चौहान ने भारतीय सेना के अन्य अधिकारियों के साथ सियाचिन बैटल स्कूल में एक महीने का कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
  • कैप्टन शिवा चौहान के नेतृत्व में सैपर्स की टीम को 3 महीने के लिए पोस्ट पर तैनात किया जाएगा।


Q. हाल ही में गृह मंत्रालय ने लद्दाख के लिए भूमि और रोजगार सुरक्षा उपायों पर चर्चा करने के लिए एक समिति का गठन किया है। समिति की अध्यक्षता किसके द्वारा की जाएगी?
a) अमित शाह 
b) नरेन्द्र मोदी
c) नित्यानंद राय   
d) राजनाथ सिंह 
Ans :- नित्यानंद राय

Explanation:-
  • गृह मंत्रालय ने लद्दाख के लिए भूमि और रोजगार सुरक्षा उपायों पर चर्चा करने के लिए एक समिति का गठन किया है।
  • समिति लद्दाख की भौगोलिक स्थिति और इसके सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए इसकी अनूठी संस्कृति और भाषा की रक्षा के उपायों पर चर्चा करेगी।
  • 17 सदस्यीय समिति की अध्यक्षता गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय करेंगे।

Q. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के माध्यम से लेनदेन की संख्या दिसंबर 2022 में रिकॉर्ड कितने बिलियन तक पहुंच गई?
a) 4.82 बिलियन 
b) 5.82 बिलियन
c) 6.82 बिलियन  
d) 7.82 बिलियन  
Ans :- 7.82 बिलियन

Explanation:-
  • यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने वर्ष 2022 की समाप्ति एक उच्च स्तर के साथ की क्योंकि लेनदेन की संख्या दिसंबर में रिकॉर्ड 7.82 बिलियन तक पहुंच गई और कुल 12.82 ट्रिलियन रुपये हो गई, जो कि एक उच्च रिकॉर्ड है।
  • नवंबर की तुलना में दिसंबर में UPI लेनदेन की मात्रा में 7.12% की वृद्धि हुई, जबकि इसी अवधि के दौरान लेनदेन की मात्रा में 7.73% की वृद्धि हुई।


Q. हाल ही में सरकार ने प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कारों के लिए कितने प्रवासी भारतीयों को नामित किया है?
a) 25     
b) 27 
c) 30  
d) 32 
Ans :- 27

Explanation:-
  • सरकार ने 27 प्रवासी भारतीयों को प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कारों के लिए नामित किया है।
  • प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का 17वां संस्करण मध्य प्रदेश के इंदौर में 8-10 जनवरी, 2023 के दौरान आयोजित किया जाएगा।
  • पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
  • प्राप्तकर्ताओं को उप-राष्ट्रपति की अध्यक्षता वाली जूरी सह-पुरस्कार समिति द्वारा चुना गया था।
  • गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफ़ान अली, DSB ग्रुप के CEO पीयूष गुप्ता 17वें प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार के 27 प्राप्तकर्ताओं में शामिल हैं।

Q. जनवरी 2023 में चार साल के कार्यकाल के लिए एशियाई प्रशांत डाक संघ के महासचिव का पदभार कौन संभालेगा?
a) स्नेहलता श्रीवास्तव 
b) विनीत पांडेय 
c) आर. डी शुक्ला
d) डॉ. विनय प्रकाश सिंह  
Ans :- डॉ. विनय प्रकाश सिंह 

Explanation:-
  • भारत जनवरी 2023 से एशियाई प्रशांत डाक संघ का नेतृत्व संभालेगा।
  • डाक सेवा बोर्ड के पूर्व सदस्य (कार्मिक) डॉ. विनय प्रकाश सिंह चार साल के कार्यकाल के लिए संघ के महासचिव का पदभार संभालेंगे।
  • यह पहली बार है जब कोई भारतीय डाक क्षेत्र में किसी अंतर्राष्ट्रीय संगठन का नेतृत्व कर रहा है।

Q. हाल ही में किसने कवास, सूरत में अपने टाउनशिप के PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) नेटवर्क में भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग ऑपरेशन शुरू किया?
a) NTPC  
b) ONGC 
c) BPCL
d) IOCL
Ans :- NTPC

Explanation:-
  • राज्य के स्वामित्व वाली NTPC ने कवास, सूरत में अपने टाउनशिप के PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) नेटवर्क में भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग ऑपरेशन शुरू किया है।
  • यह परियोजना नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) और गुजरात गैस लिमिटेड का संयुक्त प्रयास है।
  • NTPC सम्मिश्रण उद्देश्यों के लिए सूरत में NTPC कवास की 1 मेगावाट की फ्लोटिंग सौर परियोजना में उत्पादित ग्रीन हाइड्रोजन प्रदान करता है।


Q. निम्नलिखित में से कौन सा देश हाइड्रोजन संचालित शहरी ट्रेनों को लॉन्च करने वाला एशिया का पहला और दुनिया का दूसरा देश बन गया है?
a) जर्मनी     
b) चीन 
c) भारत
d) नेपाल 
Ans :- चीन

Explanation:-
  • चीन हाइड्रोजन संचालित शहरी ट्रेनों को लॉन्च करने वाला एशिया का पहला और दुनिया का दूसरा देश बन गया है।
  • जर्मनी पहला देश था जिसने सितंबर 2022 में हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनों की शुरुआ की।
  • चीनी ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह बिना ईंधन भरे 600 किलोमीटर तक चल सकती है।
  • फ्रांस की कंपनी एल्सटॉम द्वारा विकसित जर्मन ट्रेन ने बिना ईंधन भरे 1175 किलोमीटर की दूरी तय करने का रिकॉर्ड बनाया है।

Q. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन जो अहमदाबाद और दिल्ली के बीच चलती है, उसका नाम बदलकर क्या कर दिया जाएगा?
a) अक्षरधाम एक्सप्रेस 
b) दिल्ली एक्सप्रेस
c) वन्देभारत एक्सप्रेस  
d) गुजरात एक्सप्रेस 
Ans :- अक्षरधाम एक्सप्रेस

Explanation:-
  • रेल मंत्री ने घोषणा की है कि अहमदाबाद और दिल्ली के बीच चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलकर अक्षरधाम एक्सप्रेस कर दिया जाएगा।
  • यह निर्णय प्रमुख स्वामी महाराज के सम्मान में लिया गया जो BAPS स्वामीनारायण संस्था के आध्यात्मिक गुरु हैं।
  • यह घोषणा BAPS स्वामीनारायण संप्रदाय के महीने भर चलने वाले प्रमुख स्वामी शताब्दी समारोह के हिस्से के रूप में की गई थी।

Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 09 जनवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 09 January 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....