14 January 2023 Current Affairs in Hindi | 14 जनवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "14 January 2023 Current affairs in Hindi | 14 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 14 January  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

14 January 2023 Current affairs in Hindi

14 January 2023 Current affair,14 January 2023 Current affairs in Hindi,14 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में कम दूरी की पृथ्वी- II नामक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किसके द्वारा किया गया? 
a) DRDO
b) ISRO
c) BARC
d) उपर्युक्त सभी
Ans :- DRDO

Explanation:-
  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा तट से दूर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, पृथ्वी-II का प्रशिक्षण प्रक्षेपण सफलतापूर्वक किया।
  • परीक्षण ने मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को मान्य किया, जो भारत की परमाणु प्रतिरोधक क्षमताओं का एक अभिन्न अंग है।
  • पृथ्वी-II कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता लगभग 350 किलोमीटर है। 

Q. हाल ही में किसकी अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 4,276 करोड़ रुपये के तीन रक्षा पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दी?
a) अमित शाह 
b) नरेन्द्र मोदी
c) राजनाथ सिंह
d) पीयूष गोयल
Ans :- राजनाथ सिंह

Explanation:-
  • रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 4,276 करोड़ रुपये के तीन रक्षा पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दी।
  • रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 10 जनवरी, 2023 को रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक आयोजित हुई।
  • इस दौरान 4,276 करोड़ रुपये मूल्य के तीन पूंजीगत अधिग्रहण प्रस्तावों के लिए आवश्यकतानुसार स्वीकृति (एओएन) को मंजूरी दी गई।


Q. हाल ही में जारी विश्व बैंक की Global Economic Prospects Report के अनुसार, 2023-24 में भारत की अपेक्षित आर्थिक वृद्धि कितनी है?
a) 5.8%
b) 6.0%
c) 6.6%
d) 6.9%
Ans :- 6.6%

Explanation:-
  • विश्व बैंक ने Global Economic Prospects नामक अपनी रिपोर्ट के अनुसार भारत सात सबसे बड़े उभरते बाजारों और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था होगी। 
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि चालू वर्ष में अनुमानित 6.9% की वृद्धि से अगले वित्तीय वर्ष में धीमी होकर 6.6% हो जाएगी।


Q. हाल ही में नासा के नए मुख्य प्रौद्योगिकीविद् के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अश्विन वासवदा
b) एसी चरणिया
c) शर्मिला भट्टाचार्य
d) कमलेश लुल्ला
Ans :- एसी चरणिया

Explanation:-
  • हाल ही में भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष विशेषज्ञ एसी चरणिया को नासा का नया मुख्य प्रौद्योगिकीविद् नियुक्त किया गया।
  • चरणिया प्रौद्योगिकी नीति और कार्यक्रमों पर प्रशासक बिल नेल्सन के प्रमुख सलाहकार के रूप में काम करेंगे।
  • 3 जनवरी को एसी चरणिया अपनी नई भूमिका में नासा से जुड़े।

Q. हाल ही में किस संगठन ने देश में पहली बार खाद्य सुरक्षा और मानक प्रथम संशोधन विनियम, 2023 के माध्यम से बासमती चावल के लिए पहचान मानकों को निर्दिष्ट किया है?
a) भारतीय खाद्य निगम
b) कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण
c) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
d) भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण
Ans :- भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण

Explanation:-
  • पहली बार, एफएसएसएआई ने खाद्य सुरक्षा और मानकों प्रथम संशोधन विनियम, 2023 के माध्यम से बासमती चावल के लिए पहचान मानकों को निर्दिष्ट किया है।
  • इन बासमती चावलो में ब्राउन बासमती चावल, मिल्ड बासमती चावल, उबला भूरा बासमती चावल, और मिल्ड उबला बासमती चावल शामिल हैं।
  • इन मानकों के अनुसार, बासमती चावल में चावल की प्राकृतिक सुगंध विशेषता होनी चाहिए और यह कृत्रिम रंगों, पॉलिशिंग एजेंटों और कृत्रिम स्वाद से मुक्त होना चाहिए।


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने औद्योगिक एस्टेट में अनधिकृत निर्माण के नियमन के लिए एक नई नीति की घोषणा की है?
a) राजस्थान सरकार
b) केरल सरकार
c) गुजरात सरकार
d) कर्नाटक सरकार
Ans :- गुजरात सरकार

Explanation:-
  • गुजरात सरकार ने औद्योगिक एस्टेट में अनधिकृत निर्माण के लिए एक नई नीति की घोषणा की।
  • यह नई नीति 220 जीआईडीसी एस्टेट में लगभग 70,000 औद्योगिक इकाइयों को कवर करेगी।
  • यह नीति गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्रों में अनधिकृत निर्माणों को विनियमित करेगी।

Q. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 30% आरक्षण देने वाले विधेयक को मंजूरी दी?
a) गुजरात
b) उत्तराखंड
c) महाराष्ट्र
d) उत्तर प्रदेश
Ans :- उत्तराखंड

Explanation:-
  • उत्तराखंड के राज्यपाल ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30% आरक्षण देने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है।
  • उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा अनुमोदित विधेयक सरकारी नौकरियों में राज्य की अधिवासित महिलाओं को 30% क्षैतिज आरक्षण प्रदान करता है।
  • उत्तराखंड विधानसभा ने नवंबर 2022 में उत्तराखंड लोक सेवा (महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण) विधेयक, 2022 पारित किया। यह विधेयक अब अधिनियम बन गया है।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में "सहर्ष" पहल की शुरूआत की है?
a) राजस्थान सरकार
b) हरियाणा सरकार
c) मणिपुर सरकार
d) त्रिपुरा सरकार
Ans :- त्रिपुरा सरकार

Explanation:-
  • त्रिपुरा सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में "सहर्ष" पहल की शुरूआत की है।
  • अगस्त 2022 में, पायलट आधार पर त्रिपुरा के 40 स्कूलों में यह पहल शुरू की गई थी।
  • अब, सरकार ने सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में इस विशेष शिक्षा कार्यक्रम "सहर्ष" की शुरुआत की है।
  • पहल का उद्देश्य सामाजिक और भावनात्मक शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। इसका उद्देश्य बच्चों को खुशी के साथ सीखने के लिए सशक्त बनाना है।


Q. हाल ही में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 12 जनवरी 2023 को 26 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किस शहर में किया?
a) हुबली
b) कोलकाता
c) लखनऊ
d) नई दिल्ली
Ans :- हुबली 

Explanation:-
  • प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 12 जनवरी को कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया।
  • यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित किया गया है जो स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनके विचारों, शिक्षाओं और योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है।
  • महोत्सव का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र के प्रतिभाशाली युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करना है।
  • 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव की थीम :- विकसित युवा-विकसित भारत

Q. हाल ही में किस पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता का 75 वर्ष की आयु में निधन हुआ हैं? 
a) जसवंत सिंह
b) शरद यादव
c) विष्णु चरण सेठी
d) आर्यदान मोहम्मद
Ans :- शरद यादव 

Explanation:-
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता शरद यादव का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
  • उन्होंने कांग्रेस और कट्टर-राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी लालू यादव दोनों के साथ सामंजस्य स्थापित किया था और बिहार में 2015 के विधानसभा चुनावों के बाद महागठबंधन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
  • शरद यादव 1990 के दशक के अंत में अटल बिहारी वाजपेयी और 1989 की वीपी सिंह सरकारों में कैबिनेट मंत्री थे।


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 14 जनवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 14 January 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....