16 January 2023 Current Affairs in Hindi | 16 जनवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "16 January 2023 Current affairs in Hindi | 16 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 16 January  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

16 January 2023 Current affairs in Hindi

16 January 2023 Current affair,16 January 2023 Current affairs in Hindi,16 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने से किन दो शहरों को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?
a) सिकंदराबाद और वारंगल
b) विशाखापट्टनम और सिकंदराबाद
c) विजयवाड़ा और सिकंदराबाद
d) वारंगल और विशाखापट्टनम
Ans :- विशाखापट्टनम और सिकंदराबाद

Explanation:-
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी 2023 को सिकंदराबाद को विशाखापट्टनम से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की जाने वाली आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी।
  • स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई वंदे भारत ट्रेन उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है जिसमें ट्रेन को टक्कर से बचाने के लिए स्वदेशी रूप से विकसित बचाव प्रणाली – KAVACH शामिल है। 
  • यह ट्रेन लगभग 700 किमी की दूरी तय करते हुए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दो तेलुगु भाषी राज्यों को जोड़ने वाली पहली टेन होगी।
  • आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा स्टेशनों पर और तेलंगाना में खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर इसका स्टॉप होगा।

Q. हाल ही में किस बैंक ने नेशनल ई-गवर्नेस सर्विसेज लिमिटेड (NeSL) के साथ मिलकर ई-बैंक गारंटी सुविधा शुरू की?
a) भारतीय स्टेट बैंक
b) HDFC बैंक
c) ICICI बैंक
d) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
Ans :- भारतीय स्टेट बैंक 

Explanation:-
  • भारतीय स्टेट बैंक ने नेशनल ई-गवर्नेस सर्विसेज लिमिटेड (NeSL) के साथ मिलकर ई-बैंक गारंटी (e-BG) सुविधा शुरू की।
  • वर्तमान में, बैंक इन गारंटियों को भौतिक मुद्रांकन और गीले हस्ताक्षरों के साथ जारी करता है।
  • ई-बैंक गारंटी प्रक्रिया को NeSL की डिजिटल डॉक्यूमेंट एक्ज़ीक्यूशन (DDE) तकनीक द्वारा आसान बनाया जाएगा, जो ई-स्टाम्प और ई-साइन सुविधाएँ प्रदान करती है।
  • NeSL के प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले लाभार्थियों को अतिरिक्त सत्यापन के बिना तत्काल ई-बैंक गारंटी मिल जाएगी।


Q. हाल ही में भारतीय मूल की मनप्रीत मोनिका सिंह ने किस देश में पहली महिला सिख न्यायाधीश के रूप में शपथ ली? 
a) कनाडा
b) जर्मनी
c) संयुक्त राज्य अमेरिका
d) यूनाइटेड किंगडम
Ans :- संयुक्त राज्य अमेरिका 

Explanation:-
  • भारतीय मूल की मनप्रीत मोनिका सिंह ने अमेरिका में पहली महिला सिख न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
  • मनप्रीत मोनिका सिंह ने टेक्सास में हैरिस काउंटी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है। 
  • टेक्सास के पहले दक्षिण एशियाई न्यायाधीश रवि सैंडिल ने शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता की।


Q. हाल ही में सीओपी (COP28) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) नौरा अल काबी
b) मोहम्मद अल गर्गावी
c) सुल्तान अहमद अल जाबेर
d) अब्दुल रहमान मोहम्मद अल ओवेस
Ans :- सुल्तान अहमद अल जाबेर

Explanation:-
  • सुल्तान अहमद अल जाबेर को COP28 में अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
  • यूएई के उद्योग और उन्नत प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. सुल्तान अहमद अल जाबेर पहली बार सीओपी अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे।
  • संयुक्त अरब अमीरात 30 नवंबर से 12 दिसंबर 2023 तक एक्सपो सिटी दुबई में COP28 की मेजबानी करेगा।

Q. हाल ही में कॉग्निजेंट के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) रवि कुमार
b) अरुण सिंह
c) के वी शाजी
d) एन चंद्रशेखरन
Ans :- रवि कुमार

Explanation:-
  • रवि कुमार को कॉग्निजेंट के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • उन्होंने कॉग्निजेंट के सीईओ के रूप में ब्रायन हम्फ्रीज़ का स्थान लिया है।
  • हम्फ्रीज़ 15 मार्च, 2023 तक विशेष सलाहकार के रूप में कॉग्निजेंट के साथ रहेंगे।


Q. हाल ही में इस्पात क्षेत्र में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों में उत्कृष्टता के लिए किसे प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया ?
a) टाटा स्टील
b) भारतीय इस्पात प्राधिकरण 
c) एनटीपीसी-सेल पावर कंपनी प्रा.लि.
d) जिंदल स्टील एंड पावर
Ans :- जिंदल स्टील एंड पावर

Explanation:-
  • प्रमुख इस्पात निर्माता जिंदल स्टील एंड पावर को 13 जनवरी 2023 को इस्पात क्षेत्र में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।
  • इस्पात निर्माता का चयन भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एम. एन. वेंकटचलैया की अध्यक्षता वाली पुरस्कार जूरी द्वारा किया गया।
  • कंपनी अब 17 संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों ( UNSDG ) में से 16 के साथ संरेखित है।
  • जिंदल स्टील एंड पावर ने JSP फाउंडेशन द्वारा की गई समग्र कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता।
  • गतिविधियों का उद्देश्य अपने परिचालन क्षेत्रों में और उसके बाहर समुदाय के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।

Q. हाल ही में किस संस्था ने टेलीकम्युनिकेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर शेयरिंग, स्पेक्ट्रम शेयरिंग और स्पेक्ट्रम लीजिंग पर एक परामर्श पत्र जारी किया है? 
a) भारत संचार निगम लिमिटेड
b) रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड
c) भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण
d) दूरसंचार विवाद निपटान और अपील अधिकरण
Ans :- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण 

Explanation:-
  • भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरिंग, स्पेक्ट्रम शेयरिंग और स्पेक्ट्रम लीजिंग पर एक परामर्श पत्र जारी किया।
  • पिछले साल, दूरसंचार विभाग ने ट्राई को सलाह दी थी कि सभी सेवा प्रदाताओं को संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने के लिए टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर और नेटवर्क तत्वों को साझा करना चाहिए।
  • इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरिंग से संबंधित मुद्दों के साथ-साथ स्पेक्ट्रम शेयरिंग और स्पेक्ट्रम को लीजिंग से संबंधित मुद्दों को उठाया गया है।

Q. हाल ही में केंद्रीय श्रम और रोजगार , वन , पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने राजस्थान के किस जिले में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया?
a) अलवर
b) भरतपुर 
c) धौलपुर 
d) जयपुर 
Ans :- अलवर

Explanation:-
  • केंद्रीय श्रम और रोजगार, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने 13 जनवरी 2023 को राजस्थान के अलवर जिले में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया।
  • इस क्षेत्रीय कार्यालय के खुलने से अलवर के साथ-साथ पड़ोसी जिले भरतपुर और धौलपुर के लगभग 2 लाख कर्मचारी, 12,000 प्रतिष्ठान और 8500 पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।
  • अलवर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिलों के औद्योगिक और अन्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों को लाभ प्रदान करेगा।
  • अलवर में जिला कार्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय में अपग्रेड होने के बाद, ये कर्मचारी अलवर में दावा निपटान ह सेवाओं की पूरी श्रृंखला का आनंद ले सकेंगे, जिससे जयपुर जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी ।


Q. हाल ही में दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (UNMISS) में सेवारत कितने भारतीय शांति सैनिकों को उनकी असाधारण सेवा के लिए प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया?
a) 1,000
b) 1,055
c) 1,171
d) 1,230
Ans :- 1,171

Explanation:-
  • दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (UNMISS) में सेवारत 1,171 भारतीय शांति सैनिकों को उनकी असाधारण सेवा के लिए जनवरी 2023 में प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया।
  • पहली बार , भारतीय सेना की एक महिला अधिकारी, मेजर जैस्मीन चट्ठा ने भारतीय दल की परेड का नेतृत्व किया।
  • भारत संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में सबसे अधिक सैन्य योगदान देने वाले देशों में से एक है।

Q. हाल ही में सांसद संतोख सिंह की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान निधन हो गया था। वह किस लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद थे? 
a) अमृतसर
b) जालंधर
c) फिरोजपुर
d) बठिंडा
Ans :- जालंधर 

Explanation:-
  • हाल ही में सांसद संतोख सिंह का भारत जोड़ो यात्रा के दौरान निधन हो गया। 
  • संतोख सिंह कांग्रेस पार्टी से सांसद थे। वह जालंधर से सांसद थे।
  • पंजाब के फिल्लौर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।


Click Here To Download PDF

👇👇👇👇


Yearly Current Affairs 2022 PDF



आप डेली करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 16 January 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....