30 January 2023 Current Affairs in Hindi | 30 जनवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "30 January 2023 Current affairs in Hindi | 30 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 30 January  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

30 January 2023 Current affairs in Hindi

30 January 2023 Current affairs,30 January 2023 Current affairs in Hindi,30 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा किस शहर में “सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस 2022” सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं?
a) वाराणसी
b) नई दिल्ली
c) इंदौर
d) पटना
Ans :- वाराणसी

Explanation:-
  • सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस 2022 पर 2-दिवसीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रियों का सम्मेलन दिसंबर 2022 में वाराणसी में संपन्न हुआ।
  • उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, डॉ. मनसुख मंडाविया ने उद्घाटन समारोह में CHO और सशक्त पोर्टल के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल के साथ-साथ AB-HWC और टेली-MANAS के लिए परिचालन दिशानिर्देश लॉन्च किए।

Q. हाल ही में किसे आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 खिलाड़ी चुना गया है?
a) जोस बटलर
b) डेविड वार्नर
c) सूर्यकुमार यादव
d) मोहम्मद रिजवान
Ans :- सूर्यकुमार यादव

Explanation:-
  • भारत के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने साल 2022 का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना है। 
  • साल 2022 में सूर्यकुमार ने 31 टी20 मैच में 46.56 के औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए थे। 
  • सूर्यकुमार यादव एक साल के अंदर टी20 में एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। 
  • सूर्यकुमार यादव एक साल के अंदर टी20 में सबसे ज्यादा छक्के (68) लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने पिछले साल दो शतक और नौ अर्धशतक लगाए।


Q. हाल ही में को आईसीसी पुरुष टेस्ट (Test) क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 किसे चुना गया है?
a) बेन स्टोक्स
b) विराट कोहली
c) डेविड वार्नर
d) एरोन फिंच
Ans :- बेन स्टोक्स

Explanation:-
  • इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को साल 2022 के लिए आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला है। 
  • बेन स्टोक्स के कप्तान बनने से पहले तक जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। 
  • 2022 में टेस्ट में 870 रन बनाने और 26 विकेट लेने वाले स्टोक्स को टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का कप्तान भी चुना गया। 
  • मार्च में टीम की कमान संभालने के बाद उन्होंने इंग्लैंड को दस में से नौ टेस्ट में जीत दिलाई है।


Q. हाल ही में किस भारतीय-अमेरिकी को अमेरिकी वायुसेना में ब्रिगेडियर जनरल ग्रेड पर नियुक्ति के लिए नामित किया गया है?
a) दर्शन शाह 
b) भगवती बोस
c) उदय सिंह तौंके
d) राजा जे चारी
Ans :- राजा जे चारी

Explanation:-
  • भारतीय मूल के अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा जे चारी को अमेरिकी एयर फ़ोर्स में सेना ब्रिगेडियर जनरल के ग्रेड पर नियुक्ति के लिए नामित किया गया है।
  • वह वर्तनाम में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन, जॉनसन स्पेस सेंटर, टेक्सास में क्रू -3 कमांडर के रूप में कार्यरत है।
  • वर्ष 2020 में नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए स्पेसएक्स क्रू-3 मिशन के कमांडर के रूप में चुना था।
  • वह वर्ष 2017 में नासा में शामिल हुए थे। उनके पास 2,500 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव हासिल है।  

Q. हाल ही में आईसीसी पुरुष एकदिवसीय (ODI) क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 किसे चुना गया है?
(a) क्विंटन डी कोक
(b) केन विलियम्सन
(c) विराट कोहली
(d) बाबर आजम
Ans :- बाबर आजम

Explanation:-
  • आईसीसी ने पाकिस्तान के बाबर आजम को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। 
  • बाबर लगातार दूसरी बार वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए हैं।
  • 2022 में बाबर आजम ने नौ वनडे में तीन शतक और पांच अर्धशतक की मदद से कुल 679 रन बनाए। उनका औसत 84.87 का रहा। 
  • पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को साल 2022 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। 
  • बाबर आजम ने 2022 में पाकिस्तान के लिए 44 मैच में 54.12 के औसत से 2598 रन बनाए। इसमें आठ शतक और 15 अर्धशतक भी शामिल हैं।


Q. हाल ही में किस भारतीय कवि-राजनयिक को ‘ब्राजील के साहित्य अकादमी’ के संबंधित सदस्य के रूप में चुना गया है?
a) एके शर्मा
b) कुमार विश्वास
c) शिव के कुमार
d) अभय कुमार
Ans :- अभय कुमार

Explanation:-
  • हाल ही में अपने एक पूर्ण सत्र के दौरान अकादमी ऑफ़ लेटर्स ऑफ़ ब्राज़ील (ALB) ने कवि-राजनयिक 'अभय कुमार' को ब्राजील के साहित्य अकादमी के संबंधित सदस्य के रूप में चुना है।
  • अभय कुमार भारत के एक कवि-राजनयिक हैं जो वर्तमान में नई दिल्ली में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के उप महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। 

Q. हाल ही में किस बैंक ने दिग्गज भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सौरव गांगुली को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया हैं?
a) कोटक बैंक
b) बंधन बैंक
c) एक्सिस बैंक
d) AU बैंक
Ans :- बंधन बैंक

Explanation:-
  • कोलकाता स्थित प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक Bandhan Bank ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्रिकेटर सौरव गांगुली को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया हैं।
  • बंधन बैंक की स्थापना :- 2001
  • बंधन बैंक के सीईओ :- चंद्र शेखर घोष
  • बंधन बैंक मुख्यालय :- कोलकाता

Q. हाल ही में भारत की कौन सी फिल्म ऑस्कर 2023 में 'डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट कैटेगरी' में नॉमिनेट हुई है? 
a) ऑल दैट ब्रीथ्स
b) द एलिफेंट व्हिस्परर्स
c) आरआरआर
d) टेल इट लाइक अ वुमन
Ans :- द एलिफेंट व्हिस्परर्स

Explanation:-
  • 95वें एकेडमी अवार्ड्स में भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers), डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है। 
  • इस फिल्म का निर्देशन कार्तिकी गोंजाल्विस ने किया है. फिल्म 'RRR' का सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हुआ है। 
  • भारत की फिल्मों ने 95वें एकेडमी अवार्ड्स में 3 नामांकन प्राप्त किये है। भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'ऑल दैट ब्रीथ्स' (All That Breathes) भी ऑस्कर 2023 के लिए नामांकित हो गयी है। यह फिल्म शौनक सेन द्वारा निर्देशित है।


Q. हाल ही में प्रसार भारती ने किस देश की राष्ट्रीय मीडिया प्राधिकरण के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
a) रूस 
b) नामीबिया 
c) मिस्र 
d) नीदरलैंड
Ans :- मिस्र

Explanation:-
  • भारत-मिस्र ने प्रसार भारती और मिस्र के राष्ट्रीय मीडिया प्राधिकरण के बीच सामग्री के आदान-प्रदान की सुविधा के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। 
  • नई दिल्ली में पीएम मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी की उपस्थिति में समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया।
  • यह एमओयू प्रसार भारती द्वारा डीडी इंडिया चैनल की पहुंच का विस्तार करेगा। इस प्रोग्राम की मदद से अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, सामाजिक विकास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर ध्यान केंद्रित करने वाले कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया जायेगा। 

Q. विश्वभर में प्रतिवर्ष डाटा गोपनीयता दिवस कब मनाया जाता है?
a) 26 जनवरी 
b) 28 जनवरी
c) 29 जनवरी
d) 30 जनवरी
Ans :- 28 जनवरी

Explanation:-
  • विश्वभर में डेटा गोपनीयता दिवस प्रतिवर्ष 28 जनवरी को मनाया जाता है।
  • इस दिवस को आयोजित करने का प्राथमिक उद्देश्य आम जनता को डेटा गोपनीयता के बारे में संवेदनशील बनाना और गोपनीयता प्रथाओं और सिद्धांतों के प्रसार को बढ़ावा देना है।
  • यह दिन सभी हितधारकों को गोपनीयता की संस्कृति विकसित करने की अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
  • डाटा गोपनीयता दिवस 2023 की थीम :- "निजता के बारे में पहले सोचें (Think Privacy First)"।

आप डेली करंट अफेयर्स 30 जनवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 30 January 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....