31 January 2023 Current Affairs in Hindi | 31 जनवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "31 January 2023 Current affairs in Hindi | 31 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 31 January  के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

31 January 2023 Current affairs in Hindi

31 January 2023 Current affairs,31 January 2023 Current affairs in Hindi,31 जनवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब किसने जीता है?
a) जेसन कुबलर और बारबोरा क्रेजिकोवा
b) लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस
c) स्टेफानोस त्सिटिपास और एलेना रयबकिना
d) नोवाक जोकोविच और आर्यना सबलेंका
Ans :- लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस

Explanation:-
  • सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिश्रित युगल में दूसरे स्थान पर रही।
  • 27 जनवरी को लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की ब्राजीलियाई जोड़ी ने मेलबर्न पार्क में फाइनल में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।
  • रोहन बोपन्ना के साथ अपना अंतिम ग्रैंड स्लैम खेल रही सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अब तक दो ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते हैं। 

Q. हाल ही में भारत ने किस देश को हराकर महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप का खिताब जीता है?
a) पाकिस्तान
b) इंग्लैंड
c) ऑस्ट्रेलिया
d) न्यूजीलैंड
Ans :- इंग्लैंड 

Explanation:-
  • भारत ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब जीता।
  • भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को हरा दिया।
  • भारत महिला अंडर-19 ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। भारतीय महिला टीम ने पहली बार किसी स्तर पर विश्व कप का खिताब जीता है। 


Q. हाल ही में किस देश ने एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का ख़िताब जीता है?
a) भारत
b) इटली
c) जर्मनी
d) बेल्जियम
Ans :- जर्मनी 

Explanation:-
  • जर्मनी ने पेनल्टी शूटआउट में बेल्जियम को 5-4 से हराकर भुवनेश्वर में हॉकी विश्व कप जीता।
  • यह जर्मनी का तीसरा विश्व कप खिताब है। इससे पहले वह 2002 और 2006 में विश्व कप जीत चुकी है। नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर कांस्य पदक जीता।
  • निकलास वेलन को 'सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार' मिला, जबकि विन्सेंट वनाश ने 'सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार' जीता। जेरेमी हेवर्ड को 'हीरो टॉप स्कोरर' का पुरस्कार मिला।


Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस भाषण के दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 से युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ते की घोषणा की?
a) झारखंड
b) छतीसगढ़
c) मध्यप्रदेश
d) हिमाचल प्रदेश
Ans :- छतीसगढ़

Explanation:-
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस भाषण के दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 से युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की।

Q. हाल ही में संशोधित आईटी नियम 2021 के आधार पर केंद्र द्वारा कितनी शिकायत अपीलीय समितियों की स्थापना की गई है?
a) तीन 
b) चार
c) पांच
d) सात
Ans :- तीन 

Explanation:-
  • हाल ही में संशोधित आईटी नियमावली 2021 के आधार पर केंद्र द्वारा तीन शिकायत अपीलीय समितियां (जीएसी) अधिसूचित की गई।
  • हाल ही में संशोधित सूचना प्रौद्योगिकी नियमावली, 2021 (आईटी नियमावली 2021) के आधार पर केंद्र द्वारा 28 दिसंबर को तीन शिकायत अपीलीय समितियों की स्थापना की गई है।
  • प्रत्‍येक समिति में तीन-तीन सदस्‍य हैं। इन समितियों का गठन देश में इंटरनेट को सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने के उद्देश्य से किया गया है।


Q. हाल ही में ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज ने किस राज्य में देश की पहली हरित ऊर्जा आधारित सौर पैनल निर्माण फैक्ट्री बनाने की अपनी योजना की घोषणा की?
a) राजस्थान
b) उत्तराखंड
c) उत्तरप्रदेश
d) पश्चिम बंगाल
Ans :- उत्तराखंड

Explanation:-
  • ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज ने उत्तराखंड में देश की पहली हरित ऊर्जा आधारित सौर पैनल निर्माण फैक्ट्री बनाने की अपनी योजना की घोषणा की।
  • रुद्रपुर में स्थित संयंत्र के 2023 के अंत तक पूरी तरह से चालू होने की उम्मीद है। यह 40W से 600W तक बिजली उत्पादन के साथ सौर पैनलों की एक श्रृंखला का उत्पादन करेगा।
  • यह प्रति वर्ष 500 मेगावाट की सौर उत्पादन क्षमता को सक्षम करने में मदद करेगा।
  • यह सौर पैनल सुविधा पूरी तरह से रोबोटिक है और सौर ऊर्जा से 100 प्रतिशत ऊर्जा का उपयोग करेगी।

Q. हाल ही में राष्ट्र ने 28 जनवरी 2023 को लाला लाजपत राय की कौनसी जयंती मनाई?
a) 145वीं
b) 150वीं
c) 155वीं
d) 158वीं
Ans :- 158वीं 

Explanation:-
  • लाला लाजपत राय की जयंती 28 जनवरी को पूरे देश में मनाई गई। इस साल देश ने उनकी 158वीं जयंती मनाई।
  • उन्हें "पंजाब केसरी" के नाम से जाना जाता था, जो आम तौर पर "पंजाब दा शेर" (पंजाब का शेर) के रूप में अनुवादित होता है।
  • वह राजनीतिक वंश से एक अतिवादी थे और बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल के साथ "लाल, बाल और पाल" की प्रसिद्ध त्रिमूर्ति का हिस्सा थे। 
  • उन्हें भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के लिए याद किया जाता है।

Q. हाल ही में पुणे के शोधकर्ताओं ने किस राज्य में पश्चिमी घाट में एक निम्न-स्तरीय बेसाल्ट पठार की खोज की है?
a) तमिलनाडू
b) केरल
c) महाराष्ट्र
d) कर्नाटक
Ans :- महाराष्ट्र

Explanation:-
  • पुणे के शोधकर्ताओं ने महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट में एक निम्न-स्तरीय बेसाल्ट पठार की खोज की है।
  • यह एक पृथक सपाट-चोटी वाली खड़ी पहाड़ी है। यह खोज मंजारे गांव से हुई थी।
  • वे उच्च और निम्न ऊंचाई पर लेटराइट उभरी तलशिला और उच्च ऊंचाई पर बेसाल्ट उभरी तलशिला हैं।
  • लेकिन अब मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर मुरबाड जिले में कम ऊंचाई वाला बेसाल्ट आउटक्रॉप मिला है। 


Q. हाल ही में राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
a) अमृत उद्यान
b) अशोक उद्यान
c) हर्बल उद्यान 
d) अमर उद्यान
Ans :- अमृत उद्यान

Explanation:-
  • केंद्र सरकार ने अमृत महोत्सव की थीम के अनुरूप राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल दिया।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 29 जनवरी 2023 को अमृत उद्यान का उद्घाटन किया।
  • यह 31 जनवरी से 26 मार्च तक दो महीने के लिए जनता के लिए खुला रहेगा।
  • यह भी योजना है कि उद्यान 28 मार्च से 31 मार्च तक विशेष समूहों जैसे किसानों और विकलांगों के देखने के लिए खुला रखा जाएगा।
  • इसे सर एडवर्ड लुटियन ने बनवाया था।

Q. हाल ही में 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023' का पांचवां संस्करण कहां शुरू हुआ है?
a) राजस्थान 
b) हरियाणा
c) मध्यप्रदेश
d) झारखण्ड
Ans :- मध्यप्रदेश 

Explanation:-
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 30 जनवरी को एक शानदार समारोह में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पांचवें संस्करण का उद्घाटन किया। 
  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 के बीच होगा।
  • मुख्यमंत्री ने राज्य की राजधानी भोपाल में तात्या टोपे स्टेडियम में खेलों के उद्घाटन की घोषणा की। 
  • इस अवसर पर केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया उपस्थित थे।

आप डेली करंट अफेयर्स 31 जनवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 31 January 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....