3 February 2023 Current Affairs in Hindi | 03 फरवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "3 February 2023 Current affairs in Hindi | 03 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 03 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

February 2023 Current affairs in Hindi

3 February 2023 Current affairs,03 February 2023 Current affairs in Hindi,3 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में आर्द्रभूमियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व आर्द्रभूमि दिवस कब मनाया गया है?
a) 01 फरवरी
b) 02 फरवरी
c) 03 फरवरी
d) 04 फरवरी
Ans :- 02 फरवरी

Explanation:-
  • आर्द्रभूमियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया गया है।
  • यह वेटलैंड्स पर कन्वेंशन की वर्षगांठ का प्रतीक है, जिसे 2 फरवरी 1971 को ईरान के रामसर में अपनाया गया था।
  • 30 अगस्त 2021 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव अपनाया जिसने 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस के रूप में स्थापित किया।
  • विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2023 का विषय “इट्स टाइम फॉर वेटलैंड्स रिस्टोरेशन” है।
  • आर्द्रभूमि भूमि का एक क्षेत्र है जो या तो पानी से ढका होता है या पानी से संतृप्त होता है। इसमें मैन्ग्रोव्स, डेल्टास, बाढ़ से प्रभावित ज़मीन, राइस-फील्ड्स, कोरल रीफ्स आदि शामिल हैं। 

Q. हाल ही में PUMA इंडिया ने किसे अपना नवीनतम ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की हैं? 
a) हरमनप्रीत कौर
b) लोकेश राहुल
c) स्मृति मंधाना
d) सूर्यकुमार यादव
Ans :- हरमनप्रीत कौर

Explanation:-
  • स्पोर्ट्स ब्रांड PUMA इंडिया ने महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपना नवीनतम ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की। 
  • हरमनप्रीत साल भर ब्रांड के फुटवियर, परिधान और एक्सेसरीज का प्रचार करेंगी। 
  • इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर विराट कोहली, के एल राहुल, करीना कपूर, सुनील छेत्री, युवराज सिंह, अनुष्का शर्मा जैसे एम्बेसडरों के रोस्टर में शामिल हो गयी है।


Q. हाल ही में भारत किस देश के साथ सेमीकंडक्टर उद्योग में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक टास्क फोर्स बनाने पर सहमत हुआ हैं?
a) फ्रांस
b) अमेरिका
c) रूस
d) वियतनाम
Ans :- अमेरिका 

Explanation:-
  • भारत के सेमीकंडक्टर मिशन, इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स सेमीकंडक्टर एसोसिएशन और यूएस सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री एसोसिएशन को शामिल करते हुए सेमीकंडक्टर उद्योग में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत और अमेरिका एक टास्क फोर्स बनाने पर सहमत हुए हैं।
  • इसका उद्देश्य निकट अवधि के अवसरों की पहचान करने और सेमीकंडक्टर पारिस्थितिक तंत्र के दीर्घकालिक विकास में मदद करने के लिए तत्परता मूल्यांकन विकसित करना है। 


Q. हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा SIFL, SEFL की सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) श्रीनिवास अय्यर
b) दयाशंकर शर्मा
c) वी रामचंद्र
d) रविकिशन दास
Ans :- वी रामचंद्र 

Explanation:-
  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री वी रामचंद्र को श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (एसआईएफएल) और श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (एसईएफएल) की सलाहकार समिति में सदस्य के रूप में नियुक्त किया।
  • भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व उप प्रबंध निदेशक वेंकट नागेश्वर चलसानी और सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक टी. श्रीनिवासराघवन समिति के अन्य दो सदस्य हैं।

Q. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने विजिट इंडिया ईयर 2023 का शुभारंभ किया?
a) पीयूष गोयल
b) पीएम मोदी
c) जी किशन रेड्डी
d) अमित शाह 
Ans :- जी किशन रेड्डी

Explanation:-
  • पर्यटन मंत्री ने नई दिल्‍ली में “विज़िट इंडिया ईयर-2023” का शुभारंभ किया। विज़िट इंडिया ईयर-2023 अभियान पर्यटन मंत्रालय की एक पहल है। इसके तहत देश में पर्यटन, बड़ी योजनाओं और गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाता है। 
  • विज़िट इंडिया ईयर-2023 अभियान के प्रतीक चिह्न का भी अनावरण किया गया जो ‘नमस्ते’ की छवि से युक्त है। 
  • प्रतीक चिह्न में भारत की विरासत के तत्त्वों, स्मारकों के साथ ही अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में भारत की आधुनिक उपलब्धियों को भी दर्शाया गया है, इसमें प्रतिष्ठित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी शामिल है।


Q. हाल ही में साइबर सुरक्षा सहयोग को मजबूत बनाने के लिए क्वाड सीनियर साइबर ग्रुप की बैठक कहाँ आयोजित हुई?
a) मुंबई
b) गुरुग्राम
c) बैंगलोर
d) नई दिल्ली
Ans :- नई दिल्ली 

Explanation:-
  • साइबर सुरक्षा सहयोग को मजबूत बनाने के लिए क्वाड सीनियर साइबर ग्रुप की बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई ।
  • बैठक के दौरान, प्रतिभागियों ने खतरे की जानकारी साझा करने, डिजिटल रूप से सक्षम उत्पादों और सेवाओं के लिए आपूर्ति श्रृंखलाओं में संभावित जोखिमों की पहचान करने और मूल्यांकन करने और आधारभूत सॉफ़्टवेयर सुरक्षा आवश्यकताओं को संरेखित करने पर चर्चा की।
  • समूह ने क्वाड सदस्यों के लिए और भारत-प्रशांत क्षेत्र में भागीदारों के लिए साइबर सुरक्षा क्षमता निर्माण पर चर्चा की।
  • पिछले दो दिनों में, इस समूह ने चर्चा की कि कैसे क्वाड सदस्य साइबर घटनाओं को रोक सकते हैं और सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्षमताओं को तैयार करने के साथ–साथ ऐसी साइबर घटनाओं की प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं।

02 February 2022 Current affairs Quiz in Hindi
Q. हाल ही में G20 अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संरचना कार्य समूह की पहली बैठक किस शहर में आयोजित की गई?
a) उदयपुर
b) लखनऊ 
c) चंडीगढ़ 
d) इंदौर
Ans :- चंडीगढ़ 

Explanation:-
  • भारत की अध्यक्षता में G20 के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संरचना कार्य समूह की बैठक चंडीगढ़ में आयोजित हुई। 
  • यह बैठक 30-31 जनवरी 2023 को चंडीगढ़ में आयोजित की जा गई। 
  • कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बैठक का उद्घाटन किया।

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने किस देश के लिए कुल 4.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी?
a) नेपाल
b) पाकिस्तान
c) अफगानिस्तान
d) बांग्लादेश
Ans :- बांग्लादेश 

Explanation:-
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने बांग्लादेश के लिए कुल 4.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी।
  • इसमें बांग्लादेश के लिए विस्तारित क्रेडिट सुविधा और विस्तारित फंड सुविधा के तहत 3.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर और लचीलापन एवं स्थिरता सुविधा के तहत 1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर शामिल हैं।
  • RSF के तहत वित्त पोषण प्राप्त करने वाला बांग्लादेश एशिया का पहला देश है। बांग्लादेश की आर्थिक नीतियों का समर्थन करने के लिए 42 महीने की अवधि में बांग्लादेश को फंड वितरित किया जाएगा।


Q. हाल ही में भारतीय सेना द्वारा संयुक्त सैन्य अभ्यास “त्रिशक्ति प्रहार” का आयोजन कहाँ किया गया?
a) राजस्थान
b) उत्तरप्रदेश
c) पश्चिम बंगाल
d) कर्नाटक
Ans :- पश्चिम बंगाल 

Explanation:-
  • 21 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक उत्तर बंगाल में एक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास “अभ्यास त्रिशात्री प्रहार” आयोजित किया गया था। 
  • अभ्यास का उद्देश्य एक नेटवर्क, एकीकृत वातावरण में नवीनतम हथियारों और उपकरणों का उपयोग करके सुरक्षा बलों की युद्ध तैयारियों का अभ्यास करना था, जिसमें सेना, भारतीय वायु सेना और सीएपीएफ के सभी हथियार और सेवाएं शामिल थे। 
  • अभ्यास का समापन 31 जनवरी 2023 को तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज में एकीकृत अग्नि शक्ति अभ्यास के साथ हुआ।

Q. हाल ही में मैनुएला रोका बोटे को किस देश पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया हैं?
a) फिजी
b) इन्स्ताबुल
c) नामीबिया
d) इक्वेटोरियल गिनी 
Ans :- इक्वेटोरियल गिनी

Explanation:-
  • मैनुएला रोका बोटे को इक्वेटोरियल गिनी का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। 
  • यह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले शिक्षा मंत्री थीं। 
  • उन्होंने पूर्व प्रमुख फ्रांसिस्को पास्कुअल ओबामा अस्यू की जगह ली।

आप डेली करंट अफेयर्स 03 फरवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 03 February 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....