4 February 2023 Current Affairs in Hindi | 04 फरवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "4 February 2023 Current affairs in Hindi | 04 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 04 February के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

February 2023 Current affairs in Hindi

4 February 2023 Current affairs,04 February 2023 Current affairs in Hindi,4 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में स्वस्थगर्भ ऐप AIIMS और किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए विकसित किया गया है?
a) IIT रुड़की     
b) IIT जोधपुर  
c) IIT दिल्ली  
d) IIT खड़कपुर 
Ans :- IIT रुड़की

Explanation:-
  • स्वस्थगर्भ ऐप को IIT रुड़की और AIIMS ने गर्भवती महिलाओं के लिए विकसित किया है।
  • मोबाइल ऐप गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल और वास्तविक समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान करता है।
  • यह ऐप मुफ्त में उपलब्ध है।
  • यह गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसवपूर्व देखभाल सुनिश्चित करने, हर नैदानिक परीक्षण की रिकॉर्डिंग और दवा के पालन में सुधार करके सहायता करता है।
  • यह ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और उन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण हो सकता है जिनकी डॉक्टरों तक आसान पहुंच नहीं है।

Q. ल्यूमिनस द्वारा भारत की पहली हरित ऊर्जा आधारित सौर पैनल फैक्ट्री किस राज्य में बनाई जाएगी?
a) हरियाणा
b) उत्तराखंड
c) गुजरात
d) ओडिशा
Ans :- उत्तराखंड

Explanation:-
  • भारत का पहला हरित ऊर्जा आधारित सौर पैनल कारखाना ल्यूमिनस द्वारा उत्तराखंड में बनाया जाएगा।
  • रुद्रपुर स्थित नया विनिर्माण संयंत्र 2023 के अंत तक पूरी तरह से चालू होने की उम्मीद है।
  • अत्याधुनिक फैक्ट्री आवासीय और व्यावसायिक दोनों उपयोगों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सौर पैनलों के डिजाइन और निर्माण के लिए नवीनतम तकनीक से लैस होगी।


Q. निम्नलिखित में से कौन सा शहर आंध्र प्रदेश की नई राजधानी होगा?
a) अमरावती
b) विशाखापत्तनम
c) कुरनूल
d) हैदराबाद
Ans :- विशाखापत्तनम

Explanation:-
  • विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश की नई राजधानी होगी।
  • मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि अमरावती को राजधानी के रूप में विकसित करने की योजना को खत्म कर दिया गया है।
  • आंध्र प्रदेश सरकार 3 और 4 मार्च को विशाखापत्तनम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी आयोजन कर रही है।


Q. हाल ही में एशिया का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल 1 फरवरी को मध्य प्रदेश में किस शहर में शुरू हुआ?
a) मंदसौर
b) इंदौर
c) सागर
d) ग्वालियर
Ans :- मंदसौर 

Explanation:-
  • एशिया का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल 1 फरवरी को मध्य प्रदेश के मंदसौर में शुरू हुआ।
  • मध्य प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने मंदसौर में गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल के पहले संस्करण का उद्घाटन किया।
  • यह फ्लोटिंग फेस्टिवल 1 फरवरी को "इंडियन ओशन रॉक बैंड" के प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ। 

Q. हाल ही में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) राजीव सिंह रघुवंशी
b) डॉ. जय प्रकाश
c) राकेश कुमार सिंह
d) प्रकाश जैन
Ans :- राजीव सिंह रघुवंशी

Explanation:-
  • राजीव सिंह रघुवंशी को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के रूप में नियुक्त किया गया।
  • संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) के रूप में डॉ राजीव सिंह रघुवंशी के नाम की सिफारिश की है।
  • यूपीएससी ने डॉ वीजी सोमानी, डॉ राजीव सिंह रघुवंशी और डॉ जय प्रकाश जैसे शीर्ष दावेदारों के साक्षात्कार किए।


Q. हाल ही में 2023-24 के केंद्रीय बजट में भारतीय रेलवे के लिए कितने पूंजी का परिव्यय प्रदान किया गया हैं?
a) 6.5 लाख करोड़ रु
b) 5.1 लाख करोड़ रु
c) 3.9 लाख करोड़ रु
d) 2.4 लाख करोड़ रु
Ans :- 2.4 लाख करोड़ रु

Explanation:-
  • 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में भारतीय रेलवे के लिए रिकॉर्ड 2.4 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया।
  • सीतारमण ने पिछले बजट में रेल उद्योग के लिए 1,40,367.13 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।
  • यह रेलवे के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक परिव्यय है, जो 2013-14 में किए गए परिव्यय का लगभग नौ गुना है।

Q. हाल ही में किस शहर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक डिजिटल पुरालेख संग्रहालय, भारत शेयर्ड रिपॉजिटरी ऑफ इंस्क्रिप्शन (भारतश्री) की स्थापना की घोषणा की हैं?
a) हैदराबाद
b) कानपूर
c) हुबली
d) सोलन
Ans :- हैदराबाद

Explanation:-
  • भारत शेयर्ड रिपॉजिटरी ऑफ इंस्क्रिप्शन (भारतश्री), एक डिजिटल पुरालेख संग्रहालय स्थापित किया जाएगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण हैदराबाद में भारतश्री की स्थापना करेगा। 
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 के बजट में भारतश्री की स्थापना की घोषणा की।
  • इसके तहत पहले चरण में एक लाख प्राचीन अभिलेखों को डिजिटल रूप दिया जाएगा। 

Q. हाल ही में केंद्रीय बजट 2023 में उच्च शिक्षा के लिए कितना पैसा आवंटित किया गया है?
a) 40,828 करोड़ रुपये
b) 44,094 करोड़ रुपये
c) 48,145 करोड़ रुपये
d) 51,515 करोड़ रुपये
Ans :- 44,094 करोड़ रुपये

Explanation:-
  • केंद्रीय बजट 2023 में उच्च शिक्षा के लिए 44,094 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
  • बजट 2023 में शिक्षा मंत्रालय को अब तक के सर्वाधिक 112899.47 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
  • 2022-23 में, उच्च शिक्षा के लिए बजटीय आवंटन 40,828.35 करोड़ रुपये था।


Q. हाल ही में किस राज्य ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में वाटर स्पोर्ट्स कैनोइंग और कयाकिंग में चारों स्वर्ण पदक जीते हैं?
a) राजस्थान 
b) कर्नाटक
c) मध्यप्रदेश
d) हरियाणा
Ans :- मध्यप्रदेश

Explanation:-
  • भोपाल में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में मध्य प्रदेश ने वॉटर स्पोर्ट्स कैनोइंग और कयाकिंग में चारों स्वर्ण पदक जीते हैं।
  • नितिन वर्मा ने पहली बार शामिल वॉटर स्पोर्ट्स में स्वर्ण पदक के साथ राज्य के लिए पहला पदक हासिल किया।
  • मध्य प्रदेश के देवेंद्र सिंह और नीरज वर्मा ने कैनोइंग की C-2 1000 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
  • मध्य प्रदेश की महिला और पुरुष बास्केटबॉल टीम ने इंदौर में क्रमश : कर्नाटक और पंजाब के खिलाफ मैच जीतकर राज्य की खुशियों को दोगुना कर दिया है ।

Q. हाल ही में केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई घोषणा के अनुसार एमएसएमई के लिए संशोधित क्रेडिट गारंटी योजना कब प्रभावी होगी?
a) 01 मार्च 2023
b) 01 अप्रैल 2023
c) 01 मई 2023
d) 01 जून 2023
Ans :- 01 अप्रैल 2023

Explanation:-
  • एमएसएमई के लिए संशोधित क्रेडिट गारंटी योजना 01 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगी।
  • केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए, एफएम निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि यह योजना 01 अप्रैल 2023 से कोष में 9000 करोड़ रुपये जोड़कर क्रियान्वित होगी।
  • उन्होंने कहा कि यह 2 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त संपार्श्विक-मुक्त गारंटीकृत ऋण को सक्षम करेगा।

आप डेली करंट अफेयर्स 04 फरवरी 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।




  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 04 February 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....