24 May 2023 Current Affairs in Hindi | 24 मई 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "24 May 2023 Current affairs in Hindi | 24 मई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 24 May के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

24 May 2023 Current affairs in Hindi

24 May 2023 Current affairs,24 May 2023 Current affairs in Hindi,24 May 2023 Current affairs mcq,24 मई 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में फिजी के सर्वोच्च सम्मान ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से किसे सम्मानित किया गया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) ऋषि सुनक
c) एंथनी अल्बनीज
d) एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर
Ans :- नरेंद्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी के सर्वोच्च सम्मान ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया गया है। 
  • यह सम्मान फिजी के पीएम सितिवेनी राबुका की ओर से वैश्विक नेतृत्व को देखते हुए पीएम मोदी को दिया गया है। 
  • फिजी के प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है बल्कि 140 करोड़ भारतीयों, भारत और फिजी के सदियों पुराने रिश्तों का है। इसके लिए मैं आपका और राष्ट्रपति जी का हृदय से बहुत आभार व्यक्त करता हूं।'

Q. हाल ही में तीर्थयात्रियों को मुफ्त हवाई यात्रा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है?
a) राजस्थान
b) उत्तरप्रदेश
c) मध्यप्रदेश
d) कर्नाटक
Ans :- मध्यप्रदेश

  • हाल ही में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को मुफ्त हवाई यात्रा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बना हैं।
  • 21 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 32 वरिष्ठ नागरिकों को भोपाल से प्रयागराज की यात्रा पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इस योजना का उद्देश्य राज्य के बुजुर्गों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ हवाई यात्रा से आसानी से उपलब्ध कराना है।


Q. हाल ही में फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'नाइट ऑफ द लेजन ऑफ ऑनर' से किसे सम्मानित किया गया है?
a) रतन टाटा
b) एन. चंद्रशेखरन
c) अजीज प्रेमजी
d) एन आर नारायणमूर्ति
Ans :- एन. चंद्रशेखरन

  • टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'नाइट ऑफ द लेजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया है।
  • एन. चंद्रशेखरन को भारत-फ्रांस के बीच व्यापार संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए यह अवार्ड दिया गया है।
  • फ्रांस की विदेशमंत्री कैथरीन कोलोना ने उन्हें यह सम्मान दिया।


Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के किस शहर में महात्‍मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया?
a) नागासाकी
b) ओसाका
c) टोक्यो
d) हिरोशिमा
Ans :- हिरोशिमा

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 20 मई 2023 को जापान के हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।
  • महात्‍मा गांधी की इस 42 इंच लंबी कांस्‍य से बनी प्रतिमा को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित राम वनजी सुतार ने तैयार किया है।
  •  जापान के प्रधानमंत्री :- फुमियो किशिदा
  • जापान की राजधानी :- टोक्‍यो

Q. हाल ही में T20 में 11000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं?
a) विराट कोहली
b) शिखर धवन 
c) रोहित शर्मा
d) एम. एस. धोनी
Ans :- रोहित शर्मा

  • भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली (11, 864 रन) के बाद T-20 क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।
  • वह क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, डेविड वार्नर और आरोन फिंच और विराट कोहली के बाद 11000 रन बनाने वाले कुल मिलाकर सातवें बल्लेबाज बन गए।
  • क्रिस गेल के नाम सबसे ज्यादा T20 रन 14,562 हैं।


Q. हाल ही में गुजरात के द्वारका में नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग के स्थायी परिसर की आधारशिला किसने रखी?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) जगदीप धनकड़
c) नरेंद्र मोदी
d) अमित शाह
Ans :- अमित शाह

  • केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हाल ही में गुजरात के द्वारका में नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग के स्थायी परिसर की आधारशिला रखी।
  •  इस अकादमी का उद्देश्य सालाना तीन हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों को व्यापक प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करना है।
  • 2018 में स्थापित, नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग पहली राष्ट्रीय अकादमी है जो समुद्री पुलिस कर्मियों को गहन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समर्पित है।


Q. हाल ही में  किस कम्पनी ने भारत में 4G नेटवर्क लगाने के लिए ‘TCS’ के साथ समझौता किया है।
a) BSNL
b) MTNL
c) Airtel
d) VI
Ans :- BSNL

  • भारत में 4जी नेटवर्क को आगे बढ़ाने के लिए BSNL ने टेक फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (TCS)  को ₹15,000 करोड़ का समझौता किया है।
  • इस समझौता में टाटा समूह की टेलीकॉम की गियर निर्माता कंपनी 'तेजस नेटवर्क' शामिल है जो रेडियो ऐक्सेस नेटवर्क (आरएएन) उपकरण उपलब्ध करायेगी।

Q. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्यमंत्री के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है?
a) अर्जुन राम मेघवाल
b) किरण रिजिजू
c) एस.पी. सिंह बघेल
d) स्मृति ईरानी
Ans :- एस.पी. सिंह बघेल

  • एस.पी. सिंह बघेल को केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्यमंत्री के तौर पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले उनके पास केंद्रीय कानून राज्यमंत्री के कार्यभार था।
  • इससे पहले किरण रिजिजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल को देश का नया कानून मंत्री नियुक्त किया गया था।

Q. हाल ही में आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है?
a) संजू सैमसन
b) विराट कोहली
c) फाफ डू प्लेसिस
d) क्रिस गेल
Ans :- विराट कोहली

  • गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बैंगलोर में खेले गए एक मैच में विराट ने अपने आईपीएल करियर का 7वां शतक जड़ते हुए क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, गेल के नाम 6 आईपीएल शतक दर्ज है।
  • कोहली ने आईपीएल 2023 के खेले गए अंतिम लीग मैच में यह मुकाम हासिल किया।


Q. हाल ही में संपन्न दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 में भारत ने कुल कितने गोल्ड मेडल जीते?
a) 12
b) 14
c) 16
d) 20
Ans :- 16

  • दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 का आयोजन अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में किया गया।
  •  इस टूर्नामेंट में भारत, मालदीव, श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश, और नेपाल सहित छह देशों के 100 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया।
  • भारत ने इस चैंपियनशिप में 16 गोल्ड मेडल अपने नाम किये।


आप डेली करंट अफेयर्स 24 मई 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 24 May 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....