25 May 2023 Current Affairs in Hindi | 25 मई 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "25 May 2023 Current affairs in Hindi | 25 मई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 25 May के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

25 May 2023 Current affairs in Hindi

25 May 2023 Current affairs,25 May 2023 Current affairs in Hindi,25 May 2023 Current affairs mcq,25 मई 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,current affairs 2022,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस एक्‍सप्रेसवे पर 100 घंटे में 100 लेन किलोमीटर सड़क निर्माण कर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया हैं?
a) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे
b) मुंबई- नागपुर एक्सप्रेस-वे
c) अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेस-वे
d) गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्‍सप्रेस वे
Ans :- गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्‍सप्रेस वे

  • सड़क निर्माण को लेकर देश ने एक नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड कीर्तिमान बनाया गया। इसे तीन कम्पनियों गाजियाबाद अलीगढ़ एक्‍सप्रेस वे लिमिटेड, क्‍यूब हाईवे के साथ L&T (लार्सन एण्‍ड टर्बो ग्रुप) की टीमों ने बनाया है।
  • सड़क का निर्माण 15 मई, 2023 को प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ हुआ और 19 मई, 2023 को दोपहर 2:00 बजे समाप्त हुआ। सड़क निर्माण बिटुमिनस कंक्रीट से हुआ है।
  • उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्‍सप्रेस वे पर 100 लेन किलोमीटर की सड़क का निर्माण 100 घंटे में पूरा किया गया।

Q. हाल ही में किस भारतीय नेता को वर्ष 2023 में पापुआ न्‍यू गिनी का सर्वोच्‍च सम्‍मान ‘द ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु’ दिया गया?
a) राहुल गाँधी
b) नरेन्द्र मोदी
c) ओम बिडला 
d) अरविन्द केजरीवाल 
Ans :- नरेंद्र मोदी

  • पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर जनरल सर बाब दबाई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु’ से सम्मानित किया है।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग (India-Pacific Islands Cooperation-FIPIC) सम्मेलन में भाग लिया।
  • एक्ट ईस्ट पॉलिसी के हिस्से के रूप में, भारत ने FIPIC के लिए फोरम की स्थापना पीएम मोदी की अध्यक्षता में की गयी थी।


Q. हाल ही में पुरुषों की विश्व जेवलिन रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर 1 खिलाडी कौन बने हैं?
a) नीरज चोपड़ा
b) पीटर्स एंडरसन
c) जैकब वडलेज्च
d) वेबर जूलियन
Ans :- नीरज चोपड़ा

  • टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा पहली बार पुरुषों की विश्व जेवलिन रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर 1 खिलाडी बने हैं।
  • नीरज चोपड़ा 1455 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स (1433) से 22 अंक आगे हैं।

Q. हाल ही में किस संस्था ने ‘World Economic Situation and Prospects Report’ जारी की?
a) संयुक्त राष्ट्र
b) विश्व आर्थिक मंच
c) विश्व बैंक
d) उपर्युक्त सभी
Ans :- संयुक्त राष्ट्र 

  • हाल ही में विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी की गई।
  • इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में वैश्विक आर्थिक विकास दर 2.3% रहने की उम्मीद है। जबकि 2024 में 2.5% वृद्धि की भी उम्मीद है। 

Q. हाल ही में भारत के किस पड़ोसी देश ने वर्ष 2025 को ‘विशेष पर्यटन वर्ष’ घोषित किया हैं?
a) नेपाल
b) म्‍यांमार
c) श्रीलंका
d) बांग्‍लादेश
Ans :- नेपाल 

  • बिक्रम संवत के 2080 के दशक को 'विजिट नेपाल दशक' और वर्ष 2025 को पर्यटन के लिए विशेष वर्ष के रूप में नामित किया गया।
  • नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने संघीय संसद की संयुक्त बैठक में वित्तीय वर्ष 2080/81 के लिए नीतियों और कार्यक्रमों को पेश करते हुए यह घोषणा की।
  • नेपाल के राष्‍ट्रपति :- राम चंद्र पौडेल
  • नेपाल के प्रधानमंत्री :- पुष्‍प कमल दहल प्रचंड
  • नेपाल की राजधानी :- काठमांडू
  • नेपाल की मुद्रा :- नेपाली रुपया


Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल फेडरेशन (FIBA), एशिया के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया हैं?
a) पी कृष्णा भट
b) डॉ. के. गोविंदराज
c) शेख सऊद अली अल थानी
d) पुरुषेंद्र कुमार कौरव
Ans :- डॉ. के. गोविंदराज 

  • डॉ. के. गोविंदराज को अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल फेडरेशन (FIBA), एशिया के अध्यक्ष के रूप में चुना गया।
  • डॉ. के. गोविंदराज बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और कर्नाटक ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।
  • यह पहली बार है जब किसी भारतीय को FIBA एशिया के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। गोविंदराज ने कतर के शेख सऊद अली अल थानी की जगह ली है।
  • अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल फेडरेशन की स्थापना :- 18 जून 1932
  • अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल फेडरेशन का मुख्यालय :- मीज़, स्विट्जरलैंड
  • अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ के अध्यक्ष :- हमाने नियांग

Q. हाल ही में अल जुबैल, सऊदी अरब में आयोजित अल-मोहद-अल हिंद किन दो देशों के बीच एक संयुक्त नौसैनिक अभ्यास है?
a) भारत और कतर
b) भारत और यूएई
c) भारत और ओमान
d) भारत और सऊदी अरब
Ans :- भारत और सऊदी अरब 

  • अल-मोहद-अल हिंदी भारत और सऊदी अरब के बीच एक संयुक्त नौसेना अभ्यास है। यह अल-मोहद अल-हिंदी अभ्यास का दूसरा संस्करण है। 
  • यह अभ्यास 21 से 25 मई 2023 तक अल जुबैल, सऊदी अरब में आयोजित किया जा रहा हैं।
  • इस अभ्यास का पहला संस्करण 2021 में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। यह अभ्यास भारत और सऊदी अरब के बीच रक्षा संबंधों को और मजबूत करेगा।

Q. हाल ही में नई दिल्ली में नवनिर्मित जनगणना भवन का उद्घाटन किसने किया?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) जगदीप धनखड़
c) नरेंद्र मोदी
d) अमित शाह
Ans :- अमित शाह

  • नई दिल्ली में 22 मई 2023 को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा नवनिर्मित जनगणना भवन का उद्घाटन किया गया।
  • गृह मंत्री ने जन्म और मृत्यु पंजीकरण के लिए एक वेब पोर्टल भी लॉन्च किया।उन्होंने जियोफेंसिंग के साथ एक उन्नत एसआरएस मोबाइल एप्लिकेशन भी लॉन्च किया।
  • जनगणना भवन की आधारशिला सितंबर 2019 में रखी गई थी। 

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?
a) अमित शाह
b) नरेन्द्र मोदी
c) राजनाथ सिंह
d) निर्मला सीतारमण
Ans :- नरेन्द्र मोदी 

  • अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया गया।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक में राष्ट्रीय संग्रहालय के एक ‘वर्चुअल वॉकथ्रू’ का उद्घाटन किया। 
  • यह संग्रहालय भारत के अतीत से संबंधित उन ऐतिहासिक घटनाओं, व्यक्तित्वों, विचारों और उपलब्धियों को उजागर करने और प्रदर्शित करने का एक व्यापक प्रयास है, जिन्होंने भारत के वर्तमान के निर्माण में योगदान दिया है।
  • वर्ष 2023 के लिए अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस का विषय :- ‘संग्रहालय, स्थिरता और कल्याण’


Q. प्रतिवर्ष विश्व कछुआ दिवस कब मनाया जाता है?
a) 22 मई
b) 23 मई
c) 24 मई
d) 25 मई
Ans :- 23 मई

  • विश्व कछुआ दिवस दुनिया भर में कछुओं और उनके लुप्त हो रहे आवासों की रक्षा के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
  • कछुए पृथ्वी के पारिस्थितिक डिजाइन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
  • विश्व कछुआ दिवस 2023 की थीम :- I love Turtles.


आप डेली करंट अफेयर्स 25 मई 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।



  **ये भी पढ़ें**  

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 25 May 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....