इस पोस्ट में "27 May 2023 Current affairs in Hindi | 27 मई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 27 May के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
27 May 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 6,000 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की है?
a) मध्य प्रदेश
b) महाराष्ट्र
c) उत्तरप्रदेश
d) केरल
Ans :- मध्य प्रदेश
- 23 मई को, राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़े फैसले में 31 दिसंबर, 2022 तक विकसित सभी अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की। राज्य में 6,000 से अधिक अवैध कॉलोनियों के निवासी लाभान्वित होंगे।
- इन कॉलोनियों के विकास के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी और टोकन के रूप में कुछ कॉलोनियों के निवासियों को 500 निर्माण अनुमति प्रमाण पत्र भी दिए गए।
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन अवैध कॉलोनियों के निवासियों को एक और बड़ी राहत देते हुए कहा कि इन अवैध कॉलोनियों के निवासियों से विकास शुल्क नहीं लिया जायेगा।
Q. हाल ही में लखनऊ में आजादी का मातृ महोत्सव के तहत 50,000 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए SAMARTH अभियान की शुरूआत किसके द्वारा की गई हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) योगी आदित्यनाथ
c) गिरिराज सिंह
d) अमित शाह
Ans :- गिरिराज सिंह
- केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने हाल ही में लखनऊ में आजादी का मातृ महोत्सव के तहत 50,000 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए SAMARTH अभियान शुरू किया।
- ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान देने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना है।
- कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
Q. हाल ही में जॉर्जी गोस्पोडिनोव और एंजेला रोडेल ने किस उपन्यास के लिए वर्ष 2023 का अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता हैं?
a) पायरी
b) शगनी बैन
c) टॉम्ब ऑफ़ सैंड
d) टाइम शेल्टर
Ans :- टाइम शेल्टर
- जॉर्जी गोस्पोडिनोव और एंजेला रोडेल ने 'टाइम शेल्टर' उपन्यास के लिए 2023 अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता।
- यह जॉर्जी गोस्पोडिनोव द्वारा लिखा गया है और एंजेला रोडेल द्वारा इसका अनुवाद किया गया है।
- 'टाइम शेल्टर' अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाला पहला बल्गेरियाई उपन्यास बन गया।
- 'टाइम शेल्टर' एक ऐसे क्लिनिक की कहानी है जहां अतीत को एक तरह से रीक्रिएट किया जाता है और हर मंजिल को एक अलग दशक के रूप में दिखाया जाता है।
- अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार की स्थापना - जून 2004
Q. हाल ही में इंटरनेट ऐंड मोबाइल असोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन के रूप में किसे चुना गया है?
a) मनु जैन
b) अशनीर ग्रोवर
c) हर्ष जैन
d) राजेश मागो
Ans :- हर्ष जैन
- इंटरनेट ऐंड मोबाइल असोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) ने भारत के पहले यूनिकॉर्न गेमिंग स्टार्टअप ड्रीम11 के सीईओ हर्ष जैन को एसोसिएशन का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया है।
- इसके अलावा मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक राजेश मागो को आईएएमएआई का वाइस चेयरमैन चुना गया है।
- इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया एक गैर-लाभकारी उद्योग निकाय है जो ऑनलाइन और मोबाइल मूल्य वर्धित सेवा उद्योग के हितों का प्रतिनिधित्व करता है।
Q. हाल ही में गोवा सरकार ने पर्यटन सहयोग बढ़ाने के लिए किस राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
a) हिमाचल प्रदेश
b) उत्तरप्रदेश
c) जम्मू कश्मीर
d) उत्तराखंड
Ans :- उत्तराखंड
- गोवा और उत्तराखंड सरकार ने पर्यटन परिदृश्य को बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
- समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना है। यह पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए आसान यात्रा का भी समर्थन करेगा।
- यह गोवा और उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने की दिशा में एक कदम है। इसे 'देखो अपना देश' पहल के साथ जोड़ा गया है।
- इस एमओयू के तहत उत्तराखंड और गोवा के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू की जाएगी और यात्रा का समय 7 घंटे से घटाकर 2.5 घंटे कर दिया जाएगा।
Q. हाल ही में किस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए लाइव विडियो चैट और वेब चैट की शुरुआत की है?
a) एक्सिस बैंक
b) HDFC बैंक
c) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
d) बैंक ऑफ बड़ौदा
Ans :- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों और भावी ग्राहकों के समग्र अनुभव को बढ़ाने के लिए अपनी वेबसाइट पर दो अभिनव ग्राहक सेवा पहल: "एक लाइव वीडियो कॉलिंग सेवा - bob वीडियो चैट" और "एक लाइव वेब चैट सुविधा-bob लाइव चैट" लॉन्च की।
- बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को लाइव वीडियो चैट और लाइव वेब चैट सेवाएं प्रदान करने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है।
Q. हाल ही में कौन सा देश HIV की रोकथाम के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लॉन्ग-एक्टिंग कैबोटेग्रेविर (CAB-LA) दवा के जेनेरिक संस्करण का निर्माण करने जा रहा है?
a) दक्षिण अफ्रीका
b) केन्या
c) नीदरलैंड
d) नाइजीरिया
Ans :- दक्षिण अफ्रीका
- दक्षिण अफ्रीका HIV की रोकथाम के लिए उपयोग की जाने वाली लॉन्ग-एक्टिंग कैबोटेग्रेविर (CAB-LA) दवा का एक लागत प्रभावी और सामान्य संस्करण बनाने जा रहा है, यह पहली बार है जब देश इस दवा का उत्पादन कर रहा है।
- यह कदम महत्वपूर्ण है क्योंकि अफ्रीकी महाद्वीप पर अधिकांश दवा उत्पादन केवल 38 देशों तक सीमित है, जिसके परिणामस्वरूप 40% से कम दवाएं स्थानीय स्तर पर निर्मित होती हैं।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने आपके द्वार पहल पर सरकार के तहत नया पोर्टल 'महालभारती' लॉन्च किया है?
a) कर्नाटक
b) महाराष्ट्र
c) हिमाचल प्रदेश
d) झारखण्ड
Ans :- महाराष्ट्र
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक ही स्थान पर सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से 'शासन आपल्या दारी' ( आपके द्वार पर सरकार ) पहल की शुरुआत की।
- सरकारी योजनाओं को आम आदमी के घर तक पहुँचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार अब 'महालभारती' नामक एक नए पोर्टल का उपयोग करेगी , जहाँ राज्य की सभी योजनाओं को सूचीबद्ध किया जाएगा ।
- जिला स्तर पर MS – CIT केंद्रों के साथ - साथ कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC) को अधिकृत किया जाएगा , जहां नागरिक जानकारी प्राप्त करने के लिए जा सकते हैं ।
Q. हाल ही में किस राज्य ने G20 जनभागीदारी आंदोलन के तहत 'स्टार्टअप 20x और स्टार्टअप 20 सभा' की मेजबानी की हैं?
a) केरल
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र
d) ओडिशा
Ans :- राजस्थान
- AIM राजस्थान नेटवर्क 26 मई , 2023 को G20 जनभागीदारी आंदोलन के तहत 'स्टार्टअप 20 एक्स और राजस्थान स्टार्टअप 20 सभा' की मेजबानी करेगा ।
- इस आयोजन का उद्देश्य उद्यमियों, निवेशकों, नीति निर्माताओं और अन्य हितधारकों को नीति विज्ञप्ति के मसौदे पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है , जो स्टार्टअप इकोसिस्टम में नवीनतम रुझानों और चुनौतियों के साथ - साथ स्टार्टअप 20 शिखर सम्मेलन के दौरान सामने आने वाला है, और अपने विचारों को साझा करता है ।
- भारत ने औपचारिक रूप से 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक 'वसुधैव कुटुम्बकम' या 'वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर' थीम के साथ G20 प्रेसीडेंसी ग्रहण की। 2023 के लिए भारत की अध्यक्षता के हिस्से के रूप में, एक नया एंगेजमेंट ग्रुप : स्टार्टअप 20 स्थापित किया गया है।
Q. हाल ही में शराब पर स्वास्थ्य चेतावनी लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन बन गया है?
a) न्यूजीलैंड
b) आयरलैंड
c) जापान
d) सिंगापुर
Ans :- आयरलैंड
- आयरलैंड शराब पर स्वास्थ्य चेतावनी लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।
- आयरलैंड मादक पेय पदार्थों के लिए अनिवार्य स्वास्थ्य लेबलिंग शुरू करेगा, जिसमें कैंसर, यकृत रोग और गर्भावस्था के दौरान पीने के जोखिम के बारे में चेतावनियां होंगी।
- 22 मई को स्वास्थ्य मंत्री स्टीफन डोनेली ने नए नियम पर हस्ताक्षर किए हैं, जो तीन साल में प्रभावी होगा।
- हालांकि, लेबल मई 2026 तक अनिवार्य नहीं होंगे।
- अन्य देशों में भी अल्कोहल उत्पादों पर चेतावनियाँ होती हैं, लेकिन आयरलैंड के नियमों का उद्देश्य अधिक व्यापक होना है।
आप डेली करंट अफेयर्स 27 मई 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 27 May 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....