10 July 2023 Current Affairs in Hindi | 10 जूलाई 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "10 July 2023 Current affairs in Hindi | 10 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 10 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

10 July 2023 Current affairs in Hindi

10 July 2023 Current affairs,10 July 2023 Current affairs in Hindi,10 July 2023 Current affairs mcq,10 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,10 July 2023 rajasthan current affairs in hindi

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में शैक्षणिक सहयोग और अनुसंधान पहल को बढ़ावा देने के लिए श्रीलंका के जाफना विश्वविद्यालय और किस आईआईटी संस्थान के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं?
a) आईआईटी मद्रास
b) आईआईटी रुड़की
c) आईआईटी मुंबई
d) आईआईटी खड़गपुर
Ans :- आईआईटी मद्रास

  • शैक्षणिक सहयोग और अनुसंधान पहल को बढ़ावा देने के लिए श्रीलंका के जाफना विश्वविद्यालय और आईआईटी मद्रास के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
  • यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच छात्रों और संकाय के आदान-प्रदान सहित लाभ के कई अवसर प्रदान करेगा।
  • जाफना विश्वविद्यालय ने आईआईटी मद्रास की तरह एक इन्क्यूबेशन सेल स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा।
  • दोनों संस्थानों के बीच साझेदारी अकादमिक उत्कृष्टता और अनुसंधान में नवाचार की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य में वाइल्डलाइफ फ्रेंडली हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया हैं?
a) असम
b) राजस्थान
c) छत्तीसगढ़
d) केरल
Ans :- छत्तीसगढ़

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में वाइल्डलाइफ फ्रेंडली हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।
  • पीएम मोदी ने 6-लेन ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ खंड के लिए तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण का उद्घाटन किया। 
  • यह प्रोजेक्ट उदंती वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र से होकर गुजरेगा।


Q. हाल ही में भारत और किस देश ने कार्मिक प्रबंधन और लोक प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग पर मौजूदा समझौता ज्ञापन को वर्ष 2028 तक बढ़ाने वाले एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) जापान
b) सिंगापुर 
c) मलेशिया
d) रूस
Ans :- सिंगापुर 

  • भारत और सिंगापुर ने कार्मिक प्रबंधन और लोक प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर मौजूदा समझौता ज्ञापन को पांच साल के लिए बढ़ाने के लिए एक प्रोटोकॉल दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए।
  • इस पर प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की ओर से सचिव वी श्रीनिवास और भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वांग ने हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते का मुख्य उद्देश्य भारत और सिंगापुर के सिविल सेवा अधिकारियों के बीच सहयोग बढ़ाकर दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करना है।
  • यह समझौता ज्ञापन प्रशासनिक सुधार और सार्वजनिक क्षेत्र परिवर्तन, नेतृत्व और प्रतिभा विकास, ई-गवर्नेंस, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण के क्षेत्रों में सहयोग प्रदान करता है।


Q. हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) पी वासुदेवन
b) गिरीश कुमार
c) संजय बक्शी
d) अनुराग दायमा
Ans :- पी वासुदेवन

  • पी वासुदेवन को भारतीय रिज़र्व बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • इससे पहले पी वासुदेवन भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक थे।
  • पी वासुदेवन ने पहले बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, भुगतान और निपटान प्रणालियों में काम किया है।

Q. हाल ही में ताइवान ने भारत के किस शहर में तीसरा ताइपे आर्थिक सांस्कृतिक केंद्र खोलने की घोषणा की हैं?
a) जयपुर
b) नई दिल्ली
c) मुंबई
d) लखनऊ
Ans :- मुंबई

  • ताइवान ने भारत के मुंबई शहर में तीसरा ताइपे आर्थिक सांस्कृतिक केंद्र खोलने की घोषणा की हैं
  • ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र (TECC) नई दिल्ली और चेन्नई में मौजूद हैं। सांस्कृतिक केंद्र खोलने का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाना है।
  • हाल के वर्षों में व्यापार, महत्वपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र में भारत और ताइवान का सहयोग बढ़ा है।


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'अमा पोखरी' योजना की शुरूआत की है?
a) ओडिशा
b) झारखण्ड
c) बिहार
d) पश्चिम बंगाल
Ans :- ओडिशा

  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 'अमा पोखरी' योजना की शुरूआत की है।
  • यह योजना राज्य के सभी 115 शहरी स्थानीय निकायों में लगभग 2,000 बड़े जल निकायों को पुनर्जीवित करने के लिए शुरू की गई है।
  • इस योजना को आसपास के क्षेत्रों की जलवायु में सुधार के लिए प्राकृतिक और जैविक पद्धति का उपयोग करके कार्यान्वित किया जाएगा।

Q. हाल ही में राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के नये अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) जस्टिस अरुण सिन्हा
b) जस्टिस कमल किशोर
c) जस्टिस एपी सिंह
d) जस्टिस एपी साही
Ans :- जस्टिस एपी साही

  • मद्रास और पटना उच्च न्यायालयों के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस एपी साही को राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) के नये अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। 
  • न्यायमूर्ति एपी साही का एनसीडीआरसी के प्रमुख के रूप में चार साल का कार्यकाल होगा। 
  • एनसीडीआरसी उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत 1988 में स्थापित एक अर्ध-न्यायिक आयोग है।

Q. हाल ही में, रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए कितने डोर्नियर विमान की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) दो
b) तीन
c) चार
d) पांच
Ans :- दो

  • रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए दो डोर्नियर विमान की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इस अनुबंध के अनुसार डोर्नियर विमान का निर्माण स्वदेशी रूप से कानपुर में एचएएल के परिवहन विमान प्रभाग में किया जाएगा।
  • इस डोर्नियर विमान में ग्लास कॉकपिट, समुद्री गश्ती रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिक इंफ्रा-रेड डिवाइस और मिशन प्रबंधन प्रणाली जैसी उन्नत सुविधाएं होंगी।


Q. हाल ही में भारत ने इलेक्टोरल कॉरपोरेशन के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
a) केन्या
b) फिजी
c) पनामा
d) चिली
Ans :- पनामा

  • भारत के चुनाव आयोग और पनामा के इलेक्टोरल ट्रिब्यूनल (ईटी) ने चुनाव प्रबंधन और प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग के लिए संस्थागत ढांचा स्थापित करने के लिए पनामा सिटी में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • भारत का चुनाव आयोग और पनामा का चुनावी न्यायाधिकरण एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज के सदस्य हैं। 
  • पनामा मध्य अमेरिका में स्थित एक देश है। इसकी राजधानी पनामा सिटी है।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने विधुर और अविवाहित लोगों के लिए प्रति माह 2,750 रुपये की मासिक पेंशन देने की घोषणा की हैं?
a) गोवा
b) पंजाब
c) राजस्थान
d) हरियाणा
Ans :- हरियाणा

  • हरियाणा सरकार ने द्वारा 45-60 आयु वर्ग के कम आय वाले विधुर और अविवाहित लोगों के लिए प्रति माह 2,750 रुपये की मासिक पेंशन की घोषणा की गई हैं।
  • हरियाणा सरकार की इस पहल से अविवाहितों और विधुरों को अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 10 July  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....