7 July 2023 Current Affairs in Hindi | 07 जूलाई 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "07 July 2023 Current affairs in Hindi | 07 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 07 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

07 July 2023 Current affairs in Hindi

7 July 2023 Current affairs,07 July 2023 Current affairs in Hindi,07 July 2023 Current affairs mcq,07 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,07 July 2023 rajasthan current affairs in hindi

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा जारी 'ग्लोबल पीस इंडेक्स' रैंकिंग के 17वें संस्करण के अनुसार में भारत की रैंक क्या हैं?
a) 120वें
b) 123वें
c) 126वें
d) 130वें
Ans :- 126वें

  • इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) द्वारा जारी ग्लोबल पीस इंडेक्स 2023 के 17वें संस्करण के अनुसार, भारत 126वें स्थान पर है।
  • इस सूची में आइसलैंड शीर्ष पर है जबकि विश्व के सबसे अशांत देश के रूप में अफगानिस्तान को सबसे अंतिम स्थान पर रखा गया है।

Q. हाल ही में भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित द्विपक्षीय जापान-भारत समुद्री अभ्यास 2023 का सातवां संस्करण 5 जुलाई से 10 जुलाई 2023 तक कहाँ आयोजित किया जा रहा है?
a) मुंबई
b) गोवा
c) चेन्नई
d) विशाखापत्तनम 
Ans :- विशाखापत्तनम 

  • भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित द्विपक्षीय जापान-भारत समुद्री अभ्यास 2023 (जिमेक्स 23) का सातवां संस्करण 5 जुलाई से 10 जुलाई 2023 तक विशाखापत्तनम में आयोजित किया जा रहा है। 
  • इस अभ्यास में आरएडीएम निशियामा ताकाहिरो, कमांडर एस्कॉर्ट फ्लोटिला वन की कमान के तहत जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स की इकाइयां और पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग आरएडीएम गुरचरण सिंह की कमान के तहत भारतीय नौसेना के जहाज भाग ले रहे हैं।


Q. हाल ही में बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष किसे चुना गया हैं?
a) आधव अर्जुन
b) मनोहर कुमार
c) के गोविंदराज
d) कुलविंदर सिंह गिल
Ans :- आधव अर्जुन

  • तमिलनाडु बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष आधव अर्जुन को बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) का अध्यक्ष चुना गया हैं। 
  • आधव अर्जुन ने 39 में से प्रभावशाली 38 वोट हासिल कर मौजूदा अध्यक्ष के गोविंदराज को हराया।
  • बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) भारत में बास्केटबॉल का संचालन और नियंत्रण करने वाला शासी निकाय है।
  • बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) की स्थापना :- 1950

Q. हाल ही में भारत ने किस देश में पहले आईआईटी परिसर की स्थापना करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
a) कतर
b) तंजानिया
c) नामीबिया
d) सऊदी अरब
Ans :- तंजानिया

  • आईआईटी मद्रास के एक नए परिसर की स्थापना के लिए भारत और तंजानिया ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है।
  • यह भारत के बाहर स्थापित होने वाला पहला आईआईटी परिसर है। 
  • केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है।
  • तंज़ानिया की राजधानी :- डोडोमा

Q. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा 75 लाइटहाउस को पर्यटन स्थल में बदलने का अभियान शुरू किया गया हैं?
a) अमित शाह
b) पीयूष गोयल
c) राजनाथ सिंह
d) सर्बानंद सोनोवाल
Ans :- सर्बानंद सोनोवाल

  • केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा 75 लाइटहाउस को पर्यटन स्थल में बदलने का अभियान शुरू किया गया हैं।
  • इस अभियान की शुरुआत गुजरात के द्वारका से की गई हैं।
  • साथ ही केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुजरात के द्वारका, गोपनाथ और वेरावल में पहले तीन प्रतिष्ठित लाइटहाउस का उद्घाटन भी किया हैं।
  • इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लाइटहाउस की शानदार संरचनाओं की समृद्ध संस्कृति और महत्व को प्रदर्शित करना है। इससे पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी।


Q. हाल ही में किस राज्य में हुई पक्षी गणना के अनुसार पक्षियों की 205 से अधिक प्रजातियां पाई गई है?
a) बिहार
b) केरल
c) असम
d) सिक्किम
Ans :- बिहार

  • बिहार में नवीनतम पक्षी गणना वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (बीएनएचएस) के सहयोग से की गई। इस पक्षी गणना के अनुसार राज्य में पक्षियों की 205 से अधिक प्रजातियां पाई गई है। 
  • वर्ष 2023 की पक्षी गणना में राज्य के 26 जिलों में की गई, जिसमें 76 आर्द्रभूमि और तीन नदी प्रणालियाँ शामिल थीं।
  • इस सर्वेक्षण के दौरान जिन पक्षियों की गणना की गई उनमें जल पक्षी, आर्द्रभूमि पर निर्भर पक्षी और भूमि पक्षी आदि शामिल हैं।

Q. हाल ही में राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की 800 मीटर फ़्रीस्टाइल स्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता?
a) सुभाष गहलोत
b) आर्यन नेहरा
c) रवि प्रधान
d) महेश वर्मा
Ans :- आर्यन नेहरा

  • भारत के तैराक आर्यन नेहरा ने राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में पुरुषों की 800 मीटर फ़्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। इसके साथ ही उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया है।
  • कर्नाटक की हर्षिका रामचंद्र और महाराष्ट्र की तैराक अनन्या नायक ने भी क्रमशः महिलाओं की 200 मीटर मेडले और 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया हैं। 

Q. हाल ही में एआईएफएफ पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2023 के लिए किसे चुना गया हैं?
a) नंदकुमार सेकर
b) नाओरेम महेश सिंह
c) क्लिफोर्ड मिरांडा
d) लालियानजुआला चांगटे 
Ans :- लालियानजुआला चांगटे 

  • लालियानजुआला चांगटे को एआईएफएफ पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2023 चुना गया हैं।
  • लालियानजुआला चांगटे पुरुष फुटबॉलर ऑफ द ईयर पुरस्कार का ख़िताब जीतने वाले मिजोरम के दूसरे खिलाड़ी हैं।
  • चांगटे ने इस पुरस्कार के लिए राष्ट्रीय टीम के साथी नंदकुमार सेकर और नाओरेम महेश सिंह को पीछे छोड़ दिया।
  • भारत के पूर्व खिलाड़ी क्लिफोर्ड मिरांडा ने वर्ष 2023 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच का पुरस्कार जीता।


Q. हाल ही में विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप 2023 में जूनियर मिश्रित टीम कंपाउंड का स्वर्ण पदक किस जोड़ी ने जीता?
a) मानव जाधव और ऐश्वर्या शर्मा
b) अतानु दास और दीपिका कुमारी
c) प्रियांश और अवनीत कौर
d) तरूणदीप और डोली बनर्जी 
Ans :- प्रियांश और अवनीत कौर

  • आयरलैंड में आयोजित विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप 2023 में भारतीय जोड़ी प्रियांश और अवनीत कौर ने जूनियर मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। 
  • प्रियांश और अवनीत कौर ने फाइनल में इज़राइल की टीम को 146-144 के करीबी स्कोर से हराया। 
  • भारत के मानव जाधव और ऐश्वर्या शर्मा ने भी कैडेट मिश्रित कंपाउंड स्पर्धा में मेक्सिको को हराकर कांस्य पदक जीता। 
  • विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप 3 से 9 जुलाई तक आयरलैंड में आयोजित की जा रही है।

Q. हाल ही में ASICS ने किसे अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
a) अनुष्का शर्मा
b) श्रद्धा कपूर
c) विक्की कौशल
d) सारा अली खान
Ans :- श्रद्धा कपूर

  • स्पोर्ट्स गियर कंपनी ASICS ने फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। 
  • कंपनी ने कहा कि वह साउंड माइंड, साउंड बॉडी की थीम पर ध्यान केंद्रित करेगी और एंबेसडर ब्रांड के फुटवियर और महिलाओं के स्पोर्ट्सवियर सेगमेंट का प्रचार करेंगे।

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 07 July  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....