14 July 2023 Current Affairs in Hindi | 14 जूलाई 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "14 July 2023 Current affairs in Hindi | 14 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 14 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

14 July 2023 Current affairs in Hindi

14 July 2023 Current affairs,14 July 2023 Current affairs in Hindi,14 July 2023 Current affairs mcq,14 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,14 July 2023 rajasthan current affairs in hindi

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के सरकारी कॉलेजों और पॉलिटेक्निक संस्थानों के शिक्षकों को भारत और विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षण दिए जाने की घोषणा की हैं?
a) राजस्थान
b) गुजरात
c) हिमाचल प्रदेश
d) महाराष्ट्र
Ans :- राजस्थान

  • राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी कॉलेजों और पॉलिटेक्निक संस्थानों के शिक्षकों को भारत और विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षण दिए जाने की घोषणा की हैं।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'टीचर इंटरफेस फॉर एक्सीलेंस' कार्यक्रम के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
  • यह कार्यक्रम शिक्षकों को 1 से 100 की क्यूएस रैंकिंग वाले प्रतिष्ठित विदेशी संस्थानों और 1 से 100 की एनआईआरएफ रैंकिंग वाले राष्ट्रीय संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त करने की अनुमति देता है।
  • यह कार्यक्रम राजस्थान में उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा और अनुसंधान की गुणवत्ता में सुधार करने में सहायता करेगा।

Q. हाल ही में लिथुआनिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) दीपा सोलंकी
b) देवेश उत्तम
c) आलोक शर्मा
d) संजीव नाहर 
Ans :- देवेश उत्तम

  • विदेश मंत्रालय ने भारतीय राजनयिक देवेश उत्तम को लिथुआनिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया है। 
  • देवेश उत्तम वर्ष 2003 के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी है। देवेश उत्तम वर्तमान में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत है। 


Q. हाल ही में कौन सी कंपनी रिश्वत-विरोधी प्रबंधन प्रणाली के लिए प्रमाणित होने वाली भारत की पहली केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम बन गई है?
a) HPCL
b) ONGC
c) NTPC
d) BPCL
Ans :- ONGC

  • तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) रिश्वत-रोधी प्रबंधन प्रणाली के लिए प्रमाणित होने वाला भारत का पहला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम बन गया है।
  • एबीएमएस, ओएनजीसी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाणन निकाय इंटरसर्ट यूएसए द्वारा प्रदान किया गया है। इंटरसर्ट यूएसए द्वारा पूर्ण मूल्यांकन और सत्यापन के बाद एबीएमएस दिया गया है।
  • अंतरराष्ट्रीय परामर्श फर्म डिजिटल एज के मार्गदर्शन में आईएसओ 37001:2016 अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार पहले चरण में एबीएमएस को दिल्ली में ओएनजीसी के कॉर्पोरेट कार्यालय के 10 विभागों में लागू किया गया है।

Q. हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की अनुसंधान सलाहकार समिति की अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) सुशीला पंवार
b) रामचरण शर्मा
c) सुमन चौधरी
d) बी. नीरज प्रभाकर
Ans :- बी. नीरज प्रभाकर

  • सुश्री बी. नीरज प्रभाकर को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की अनुसंधान सलाहकार समिति (RAC) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। 
  • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की अनुसंधान सलाहकार समिति अध्यक्ष के रूप में सुश्री प्रभाकर की नियुक्ति 13 जून से प्रभावी माना गाया है। 
  • सुश्री प्रभाकर अनुसंधान सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद पर तीन वर्षों के लिए दस सदस्यों की समिति का नेतृत्व करेंगी।

Q. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस देश में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के एक क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया हैं?
a) मलेशिया 
b) श्रीलंका
c) थाईलैंड
d) भूटान
Ans :- मलेशिया 

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत और मलेशिया के बीच घनिष्ठ रक्षा औद्योगिक सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए कुआलालंपुर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया।
  • यह व्यापक दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र के साथ हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के जुड़ाव के लिए एक केंद्र के रूप में भी काम करेगा और अन्य भारतीय रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों के लिए एक खिड़की के रूप में कार्य करेगा।


Q. हाल ही में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने किस राज्य में पहले उड़ान प्रशिक्षण स्कूल को मान्यता दी है?
a) असम
b) ओडिशा
c) तमिलनाडू
d) राजस्थान
Ans :- तमिलनाडू

  • नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने तमिलनाडु के पहले उड़ान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) को मंजूरी दी हैं।
  • यह फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (एफटीओ) 'ईकेवीआई एयर ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन प्राइवेट लिमिटेड' सलेम में स्थित है।
  • यह नया एफटीओ राज्य में महत्वाकांक्षी पायलटों को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करेगा।
  • यह देश का 36वां फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन और तमिलनाडु का पहला उड़ान प्रशिक्षण स्कूल होगा जिसे डीजीसीए ने मंजूरी दी।

Q. हाल ही में 'जिमेक्स मेरीटाइम एक्सरसाइज 2023' के सातवें संस्करण का आयोजन भारत और किस देश की नौसेना के बीच किया गया?
a) जापान
b) रूस
c) मलेशिया
d) अमेरिका
Ans :- जापान

  • भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित जापान-भारत मेरीटाइम एक्सरसाइज 2023 (JIMEX 23) का सातवां संस्करण बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया गया।
  • इस छह दिवसीय अभ्यास के दौरान भारत की ओर से भारतीय नौसेना के जहाज 'दिल्ली', 'कामोर्टा' और 'शक्ति' ने भाग लिया।
  • जापान की ओर से 'समीदारे' नाम के जहाज ने इस मेरीटाइम एक्सरसाइज JIMEX 23 में भाग लिया। 

Q. हाल ही में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने निजी क्षेत्र के किस बैंक के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है?
a) DCB बैंक
b) HDFC बैंक
c) Axis बैंक
d) IDFC बैंक
Ans :- DCB बैंक

  • मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने DCB बैंक के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। 
  • इस रणनीतिक साझेदारी का मुख्य उद्देश्य डीसीबी बैंक के ग्राहकों को टर्म, बचत और सेवानिवृत्ति योजनाओं सहित जीवन बीमा उत्पादों की एक विविध श्रृंखला प्रदान करना है। 
  • इससे डीसीबी बैंक के ग्राहकों को अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने और अपने निवेश पोर्टफोलियो का विस्तार करने में सक्षम बनाना है।


Q. हाल ही में किस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने 5 बार के विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद को हराया हैं?
a) निहाल सरीन
b) डी. गुकेश
c) अर्जुन एरिगैसी
d) प्रग्गनानंद आर
Ans :- डी. गुकेश

  • भारत के 17-वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने 5 बार के विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद को हरा दिया। 
  • डी गुकेश ने सुपरयूनाइटेड रैपिड ऐंड ब्लिट्ज़ क्रोएशिया 2023 में आनंद के खिलाफ रैपिड क्लैश जीता। 
  • रैपिड सेगमेंट में गुकेश और आनंद दोनों के संभावित 18 अंकों में से 10 अंक हैं और वे संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।

Q. हाल ही में किस देश को जून 2024 तक बिना लाइसेंस के भारत में आलू आयात करने की अनुमति प्रदान की गई है?
a) भूटान
b) नेपाल
c) बंगलादेश
d) मलेशिया
Ans :- भूटान

  • भारत ने भूटान को जून 2024 तक बिना लाइसेंस के भारत में आलू आयात करने की अनुमति प्रदान की गई है।
  • इससे पहले भारत ने 2022-23 में भूटान से 1.02 मिलियन डॉलर मूल्य के ताजा या ठंडे आलू का आयात किया था।

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 14 July  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....