15 July 2023 Current Affairs in Hindi | 15 जूलाई 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "15 July 2023 Current affairs in Hindi | 15 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 15 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

15 July 2023 Current affairs in Hindi

15 July 2023 Current affairs,15 July 2023 Current affairs in Hindi,15 July 2023 Current affairs mcq,15 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,15 July 2023 rajasthan current affairs in hindi

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस देश की बैस्टिल दिवस सैन्य परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है?
a) फ्रांस
b) जर्मनी
c) इटली
d) रोम
Ans :- फ्रांस

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई 2023 को फ्रांस के बैस्टिल दिवस सैन्य परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। 
  • इस अवसर पर उनके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अन्य अतिथिगण मौजूद थे। 
  • इससे पहले फ़्रांसिसी राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम नरेन्द्र मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान (नागरिक व सैन्य) ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया था।

Q. हाल ही में किस प्रदेश के ग्रामीण आजीविका मिशन को गोल्ड श्रेणी में "स्टेट ऑफ गवर्नेंस इंडिया 2047" थीम के तहत स्कॉच पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a) राजस्थान
b) कर्नाटक
c) केरल
d) जम्मू और कश्मीर
Ans :- जम्मू और कश्मीर

  • जम्मू और कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन (जेकेआरएलएम) को गोल्ड श्रेणी में "स्टेट ऑफ गवर्नेंस इंडिया 2047" थीम के तहत स्कॉच पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • जम्मू और कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन ने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिनसे स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी अनगिनत महिलाओं के जीवन को बदलने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।
  • जेकेआरएलएम का मुख्य उद्देश्य गरीबों के लिए मजबूत जमीनी स्तर के संस्थानों का निर्माण करना, उन्हें लाभकारी आजीविका हस्तक्षेपों में शामिल करना और स्थायी आधार पर उनकी आय में सराहनीय सुधार सुनिश्चित करके राज्य में व्याप्त गरीबी को कम करना है।


Q. हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए कितने राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दी है?  
a) 20
b) 23
c) 26
d) 30
Ans :- 26

  • रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमानों के 26 नौसैनिक प्रारूपों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
  • इसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद ने मंजूरी दी है। 
  • इस विमान खरीद प्रस्ताव में 22 राफेल एमएस और 4 ट्विन सीटर ट्रेनर संस्करणों को मिलाकर 26 राफेल लड़ाकू विमान शामिल है। साथ ही तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बी खरीद को भी मंजूरी दी गयी है।

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किस देश के सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया हैं?
a) फ्रांस
b) इटली
c) ऑस्ट्रिया
d) स्पेन
Ans :- फ्रांस

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया है।
  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सम्मान दिया गया हैं। 
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गये हैं। जून 2023 में मिस्र द्वारा अपने सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्मानित किया गया था।

Q. हाल ही में भारतीय नौसेना के किस गश्ती जहाज ने ऑपरेशन सदर्न रेडीनेस 2023 में भाग लिया हैं?
a) आईएनएस तरकश
b) आईएनएस विक्रांत
c) आईएनएस सतपुड़ा
d) आईएनएस सुनयना
Ans :- आईएनएस सुनयना

  • भारतीय नौसेना के गश्ती जहाज आईएनएस सुनयना ने ऑपरेशन सदर्न रेडीनेस 2023 में भाग लिया हैं। 
  • ऑपरेशन सदर्न रेडीनेस 2023 एक बहुराष्ट्रीय पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य समुद्री सुरक्षा को बढ़ाना, क्षेत्र में सुरक्षा और नेविगेशन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए समुद्री डकैती का मुकाबला करना है।
  • ऑपरेशन सदर्न रेडीनेस 2023 में संयुक्त राज्य अमेरिका, इटली, यूके, सेशेल्स रक्षा बलों और समुद्री पुलिस और ईयूनैवफॉर के सदस्य देशों की नौसेनाओं ने भाग लिया।


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सोनभद्र के ओबरा में 18,000 करोड़ रुपये की दो थर्मल पावर परियोजनाओं को मंजूरी दी है?
a) बिहार
b) झारखण्ड
c) उत्तर प्रदेश
d) हिमाचल प्रदेश
Ans :- उत्तर प्रदेश

  • उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने सोनभद्र के ओबरा में 18,000 करोड़ रुपये की 800 मेगावाट की दो थर्मल पावर परियोजनाओं को मंजूरी दी है
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान ने ओबरा में थर्मल प्लांट लगाने के लिए एनटीपीसी के साथ समझौता किया था।

Q. हाल ही में नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (NAREDCO) ने दिल्ली चैप्टर के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया हैं?
a) विनीत कंवर
b) हर्षवर्द्धन बंसल
c) गौरव जैन
d) पवन कुमार गुप्ता 
Ans :- हर्षवर्द्धन बंसल

  • नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (NAREDCO) ने हर्षवर्द्धन बंसल को दिल्ली चैप्टर के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया हैं।
  • NAREDCO एक अग्रणी राष्ट्रीय संगठन है जो रियल एस्टेट क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है और यह आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत काम करता है।
  • आवास और शहरी मामलों के मंत्री :- श्री हरदीप सिंह पुरी
  • राष्ट्रीय रियल एस्टेट विकास परिषद (NAREDCO) का गठन :- 1998

Q. हाल ही में किस संस्थान ने एकलव्य पहल के तहत एक शोध संबद्ध कार्यक्रम शुरू किया है?
a) इग्नू
b) IIT, मुंबई
c) नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
d) जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय
Ans :- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली

  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली ने एकलव्य पहल के तहत एक शोध संबद्ध कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम उन व्यक्तियों के लिए खुला है जिनके पास पारंपरिक कानून की डिग्री नहीं है।
  • इस शोध संबद्ध कार्यक्रम के पात्र होने के लिए स्नातक की डिग्री पूरी होने के बाद कम से कम तीन साल बीतने चाहिए।
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली की स्थापना :- 2008 


Q. हाल ही में पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2023 में किस भारतीय एथलीट ने रजत पदक जीता है? 
a) निशाद कुमार
b) अरुण कुमार
c) शीतल कश्यप
d) दीपक कुमार
Ans :- निशाद कुमार

  • पेरिस में आयोजित पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2023 में भारत के निशाद कुमार ने हाई जंप टी47 इवेंट में रजत पदक जीता है।
  • इस पदक के साथ ही निशाद इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले दूसरे एथलीट बन गए हैं।
  • 2023 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शीर्ष चार रैंक वाले एथलीट ने 2024 पैरालंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया हैं।

Q. प्रतिवर्ष विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 12 जुलाई
b) 13 जुलाई
c) 14 जुलाई
d) 15 जुलाई
Ans :- 15 जुलाई

  • प्रतिवर्ष विश्व युवा कौशल दिवस 15 जुलाई को मनाया जाता हैं। श्रीलंका की पहल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 नवंबर 2014 को विश्व युवा कौशल दिवस मनाने की घोषणा की थी
  • विश्व युवा कौशल दिवस युवाओं को रोजगार, अच्छे काम और उद्यमिता के लिए कौशल से लैस करने के रणनीतिक महत्व पर केंद्रित है।
  • यह दिवस युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के लिए कौशल से लैस करने के महत्व को मनाने, स्वीकार करने के लिए विश्वभर में मनाया जाता है।
  • विश्व युवा कौशल दिवस 2023 की थीम :- ‘परिवर्तनकारी भविष्य के लिए शिक्षकों, प्रशिक्षकों और युवाओं को कुशल बनाना’ ।

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 15 July  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....