इस पोस्ट में "05 July 2023 Current affairs in Hindi | 05 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 05 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
05 July 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य में पुट्टपर्थी में साई हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया?
a) आंध्रप्रदेश
b) राजस्थान
c) महाराष्ट्र
d) ओडिशा
Ans :- आंध्रप्रदेश
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में साईं हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया।
- कन्वेंशन सेंटर परोपकारी श्री रयुको हीरा द्वारा दान किया गया है। यह सांस्कृतिक आदान-प्रदान, आध्यात्मिकता और वैश्विक सद्भाव को बढ़ावा देने की दृष्टि का एक प्रमाण है।
Q. हाल ही में भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत स्टार्टअप-20 शिखर सम्मेलन किस स्थान पर आयोजित किया गया?
a) कानपूर
b) उदयपुर
c) गुरूग्राम
d) देहरादून
Ans :- गुरूग्राम
- भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत स्टार्टअप-20 शिखर सम्मेलन 3 जुलाई को हरियाणा के गुरुग्राम में शुरू हुआ हैं।
- स्टार्टअप-20 शिखर सम्मेलन में विभिन्न देशों के 600 हितधारक भाग ले रहे हैं। इस सम्मेलन में 16 जी20 देशों और 6 आमंत्रित देशों के 200 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
Q. हाल ही में प्रतिष्ठित पॉइंट ऑफ लाइट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
a) तेजिंदर पाल
b) शिवलाल गोरखा
c) हरजिंदर सिंह
d) राजेंद्र सिंह धट्ट
Ans :- राजेंद्र सिंह धट्ट
- यूके-भारत सप्ताह समारोह के दौरान एक विशेष अवसर पर, अनुभवी सैनिक राजिंदर सिंह धट्ट को यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा प्रतिष्ठित पॉइंट ऑफ़ लाइट पुरस्कार प्रदान किया गया।
- राजिंदर सिंह धट्ट “अविभाजित भारतीय पूर्व सैनिक संघ” के पीछे प्रेरक शक्ति रहे हैं, जो एक संगठन है जो ब्रिटिश भारतीय युद्ध के दिग्गजों को एकजुट करने पर केंद्रित है।
- पॉइंट ऑफ़ लाइट पुरस्कार धट्ट की असाधारण सेवा और इन दिग्गजों को एक साथ लाने के उनके अथक प्रयासों को स्वीकार करता है।
Q. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने किसे अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की है?
a) शिवचरण वर्मा
b) सुब्रमण्यम अय्यर
c) कामेश्वर राव कोदावंती
d) चरणजीत सुरिंदर सिंह अत्रा
Ans :- कामेश्वर राव कोदावंती
- भारतीय स्टेट बैंक ने कामेश्वर राव कोदावंती को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त करने की घोषणा की है।
- कामेश्वर राव कोदावंती ने चरणजीत सुरिंदर सिंह अत्रा का स्थान लिया हैं।
- कामेश्वर राव कोदावंती 1991 से भारतीय स्टेट बैंक के साथ काम कर रहे हैं और उनके पास बैंकिंग, विदेशी मुद्रा, वित्त और लेखांकन के क्षेत्र में काफी अच्छा अनुभव है।
Q. हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात-भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन किस स्थान पर आयोजित हुआ हैं?
a) गुरुग्राम
b) अबू धाबी
c) दुबई
d) मुंबई
Ans :- अबू धाबी
- संयुक्त अरब अमीरात-भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन 3 जुलाई को अबू धाबी के अल मरियाह द्वीप में एडीजीएम सभागार में आयोजित किया गया।
- संयुक्त अरब अमीरात-भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन "सहक्रियाओं को बढ़ावा देना - फाल्कन और टाइगर अर्थव्यवस्थाओं को एकजुट करना" थीम के तहत आयोजित किया गया।
- इसकी मेजबानी एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (एसबीआईसीएपीएस) और अबू धाबी ग्लोबल मार्केट (एडीजीएम) ने संयुक्त रूप से की हैं।
Q. हाल ही में कोल इंडिया में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) पीएम प्रसाद
b) प्रमोद अग्रवाल
c) गौतम शर्मा
d) बसंत कुमार
Ans :- पीएम प्रसाद
- सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत पीएम प्रसाद को कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
- पीएम प्रसाद ने प्रमोद अग्रवाल का स्थान लिया हैं जो कि 30 जून को सेवानिवृत्त हुए हैं।
- पीएम प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में अपने उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए झारखंड में स्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया।
Q. हाल ही में PEN पिंटर पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है?
a) सिट्सी डांगरेम्बा
b) सलमान रुश्दी
c) माइकल रोसेन
d) मालोरी ब्लैकमैन
Ans :- माइकल रोसेन
- प्रसिद्ध बाल लेखक और प्रदर्शन कवि माइकल रोसेन को 77 वर्ष की आयु में PEN पिंटर पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है।
- यह प्रतिष्ठित पुरस्कार यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड या राष्ट्रमंडल से आने वाले लेखक को दिया जाता है, जिसका काम निडर होकर आधुनिक समय के अस्तित्व की वास्तविकताओं के बारे में सच्चाई को उजागर और प्रकट करता है।
Q. हाल ही में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष पद से किसने इस्तीफा दिया है?
a) कैलाश परिहार
b) हर्ष चौहान
c) अनिल कुमार
d) मुरली मनोहर शर्मा
Ans :- हर्ष चौहान
- हर्ष चौहान ने अपना कार्यकाल पूरा होने से आठ महीने पहले राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग एक भारतीय संवैधानिक निकाय है जिसे संविधान अधिनियम, 2003 के माध्यम से स्थापित किया गया था।
Q. हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली असम की पहली खिलाड़ी कौन बनी है?
a) उमा छेत्री
b) हर्षिता बसु
c) गोंगाडी त्रिशा
d) श्वेता सेहरावत
Ans :- उमा छेत्री
- उमा छेत्री भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली असम की पहली खिलाड़ी बनी है।
- उमा छेत्री असम के बोकाखाट की रहने वाली है और वह एक प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज है।
- बीसीसीआई महिला चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ 9 जुलाई से शुरू होने वाली क्रमशः तीन मैचों की T20I और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है।
Q. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 1 जुलाई
b) 2 जुलाई
c) 3 जुलाई
d) 4 जुलाई
Ans :- 3 जुलाई
- प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस 3 जुलाई मनाया जाता हैं।
- अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस का मुख्य लक्ष्य प्लास्टिक के हानिकारक प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
- वर्ष 2002 में बांग्लादेश प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बना था।
- अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पहली बार 3 जुलाई, 2008 को ज़ीरो वेस्ट यूरोप (ZWE) के सदस्य रेज़ेरो द्वारा मनाया गया था।
आप डेली करंट अफेयर्स 05 July 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 05 July 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....