3 July 2023 Current Affairs in Hindi | 03 जूलाई 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "03 July 2023 Current affairs in Hindi | 03 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 03 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

03 July 2023 Current affairs in Hindi

3 July 2023 Current affairs,03 July 2023 Current affairs in Hindi,03 July 2023 Current affairs mcq,03 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,03 July 2023 rajasthan current affairs in hindi

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) नरेन्द्र मोदी
c) धर्मेद्र प्रधान
d) शिवराजसिंह चौहान
Ans :- नरेन्द्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 जुलाई को मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया गया।
  • राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से आदिवासी आबादी के बीच सिकल सेल रोग से उत्पन्न स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करना है।
  • राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन को 17 राज्यों के 278 जिलों में लागू किया जाएगा। इसमें गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, कर्नाटक, असम, उत्तर प्रदेश और बिहार शामिल हैं।

Q. हाल ही में दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड के विंडसर में वार्षिक यूके-इंडिया अवार्ड्स में ग्लोबल इंडियन आइकन ऑफ द ईयर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
a) साक्षी मलिक
b) मैरी कॉम 
c) विराट कोहली
d) नीरज चौपड़ा
Ans :- मैरी कॉम 

  • महिला मुक्केबाज ओलंपिक पदक विजेता, मैरी कॉम को दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड के विंडसर में वार्षिक यूके-इंडिया अवार्ड्स में ग्लोबल इंडियन आइकन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
  • ‘एलिजाबेथ : द गोल्डन एज’ के निर्देशक शेखर कपूर को इंडिया ग्लोबल फोरम (IGF) द्वारा यूके-इंडिया वीक के तहत आयोजित पुरस्कारों में दोनों देशों में सिनेमा के क्षेत्र में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • इसके साथ ही भारतीय उच्चायोग की सांस्कृतिक शाखा लंदन के नेहरू सेंटर ने ब्रिटेन-भारत संबंधों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए ब्रिटेन-भारत पुरस्कार जीता।


Q. हाल ही में लुसाने डायमंड लीग का अपना दूसरा खिताब किसने जीता हैं?
a) नीरज चोपड़ा
b) जूलियन वेबर
c) जैकब वाडलिच
d) एंडरसन पीटर्स
Ans :- नीरज चोपड़ा

  • भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने लुज़ैन डायमंड लीग जीत ली है और 2023 में यह उनका दूसरा डायमंड लीग खिताब है। 
  • 25-वर्षीय नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 87.66 मीटर का रहा जबकि जूलियन वेबर दूसरे स्थान पर रहे। 
  • नीरज ने मई में 88.67 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दोहा डायमंड लीग जीती थी।

Q. हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने पनडुब्बी आईएनएस शंकुश के लाइफ सर्टिफिकेशन के साथ मीडियम रीफिट के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के साथ कितने रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) 2,500 करोड़ रुपये
b) 2,650 करोड़ रुपये
c) 2,700 करोड़ रुपये
d) 2,725 करोड़ रुपये
Ans :- 2,725 करोड़ रुपये

  • रक्षा मंत्रालय ने पनडुब्बी आईएनएस शंकुश के लाइफ सर्टिफिकेशन के साथ मीडियम रीफिट के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के साथ 2,725 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • आईएनएस शंकुश उपसतह मारक क्षमता श्रेणी की पनडुब्बी है, जिसकी मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में सामान्य मरम्मत की जाएगी।
  • यह परियोजना मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


Q. हाल ही में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा किस राज्य में भारत का सबसे बड़ा नेचुरल आर्क खोजा गया हैं?
a) गोवा
b) ओडिशा
c) झारखंड
d) आंध्रप्रदेश
Ans :- ओडिशा

  • भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) की ने सुंदरगढ़ वन प्रभाग के कनिका रेंज में स्थित एक शानदार “नेचुरल आर्क” की खोज की है। इस भूवैज्ञानिक चमत्कार की उत्पत्ति जुरासिक काल के दौरान हुई थी।
  • GSI ने ‘नेचुरल आर्क’ के लिए जियो हेरिटेज टैग का भी प्रस्ताव किया है। यदि ऐसा किया जाता है, तो यह जियो हेरिटेज टैग वाला देश का सबसे बड़ा नेचुरल आर्क बन जाएगा।
  • इस अंडाकार आकार के मेहराब की आधार पर लंबाई 30 मीटर है और यह 12 मीटर ऊंचा है। नेचुरल आर्क की अधिकतम ऊंचाई और चौड़ाई क्रमशः 7 मीटर और 15 मीटर है।
  • GSI का मुख्यालय :- कोलकाता, पश्चिम बंगाल


Q. हाल ही में एक लाख करोड़ रुपये का बाज़ार पूंजीकरण हासिल करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन कौन बनी है?
a) विस्तारा
b) एयर इंडिया 
c) स्पाइस जेट
d) इंडिगो एयरलाइन
Ans :- इंडिगो एयरलाइन

  • इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन एक लाख करोड़ रुपये का बाज़ार पूंजीकरण पार करने वाली भारत की पहली विमानन कंपनी बन गई है।
  • दुनिया की टॉप 10 लिस्टेड विमानन कंपनियों में बाज़ार पूंजीकरण के लिहाज़ से इंडिगो 10वें स्थान पर है।
  • इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड कम लागत वाली एयरलाइन है इसका मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है।

Q. हाल ही में दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 का ख़िताब किस देश ने जीता हैं?
a) भारत
b) ईरान
c) जापान
d) हांगकांग
Ans :- भारत

  • दक्षिण कोरिया के बुसान में आयोजित एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने फाइनल में ईरान को 42-32 से हरा कर अपना आठवां एशियाई कबड्डी चैम्पियनशिप खिताब जीता है।
  • भारत ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का पिछला संस्करण 2017 में जीता था। एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में भारत सबसे प्रभावशाली टीम बन गई है।
  • पहली एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 1980 में भारत के कोलकाता में आयोजित की गई थी।

Q. हाल ही में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन का विलय किस बैंक में हो गया है?
a) IDFC
b) HDFC
c) ICICI
d) यूको बैंक
Ans :- HDFC

  • एचडीएफसी बैंक ने हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचडीएफसी) के अपने साथ विलय की घोषणा की।
  • 7 जुलाई 2023 से एचडीएफसी लिमिटेड के सभी वाणिज्यिक कागजात एचडीएफसी बैंक के नाम पर स्थानांतरित हो जाएंगे।
  • इसके साथ ही हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरधारकों को उनके प्रत्येक 25 शेयरों के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 नए शेयर मिलेंगे।


Q. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 29 जून
b) 30 जून
c) 1 जुलाई
d) 2 जुलाई
Ans :- 1 जुलाई

  • भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 1 जुलाई को मनाया जाता है। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस डॉ. बिधान चंद्र रॉय की याद में मनाया जाता है।
  • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों को सम्मानित करने के लिए भारत में यह दिन मनाता है।
  • पहला राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस 1 जुलाई 1991 को मनाया गया था। 
  • राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस 2023 की थीम - ''Celebrating Resilience and Healing Hands''

Q. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय संसदवाद दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 28 जून
b) 29 जून
c) 30 जून
d) 01 जुलाई
Ans :- 30 जून

  • प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय संसदवाद दिवस 30 जून को मनाया जाता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय संसदवाद दिवस को आधिकारिक तौर पर 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा प्रस्ताव द्वारा नामित किया गया था।
  • अंतर्राष्ट्रीय संसदवाद दिवस 2023 की थीम :- 'पार्लिआमेंट्स फॉर द प्लेनेट' 
  • अंतर-संसदीय संघ का मुख्यालय :- जिनेवा, स्विट्जरलैंड
  • अंतर-संसदीय संघ के अध्यक्ष :- डुआर्टे पचेको


मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 03 July  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....