4 July 2023 Current Affairs in Hindi | 04 जूलाई 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "04 July 2023 Current affairs in Hindi | 04 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 04 July के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

04 July 2023 Current affairs in Hindi

4 July 2023 Current affairs,04 July 2023 Current affairs in Hindi,04 July 2023 Current affairs mcq,04 जूलाई 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,june 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,04 July 2023 rajasthan current affairs in hindi

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में 108वें भारतीय प्राणी सर्वेक्षण दिवस के लिए तीन दिवसीय उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) भूपेन्द्र यादव
d) अश्विनी कुमार चौबे
Ans :- भूपेन्द्र यादव

  • केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने 108वें भारतीय प्राणी सर्वेक्षण दिवस के लिए तीन दिवसीय उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन 01 जुलाई 2023 को कोलकाता में किया गया।
  • इस तीन दिवसीय उत्सव कार्यक्रम में नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम, लंदन सहित देश-विदेश से 400 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • भारतीय प्राणी सर्वेक्षण ने भूटान सरकार, आईआईटी जोधपुर और बर्दवान विश्वविद्यालय के साथ तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।
  • भारतीय प्राणी सर्वेक्षण की स्थापना :- 1 जुलाई 1916
  • भारतीय प्राणी सर्वेक्षण का मुख्यालय :- कोलकाता
  • भारतीय प्राणी सर्वेक्षण की निदेशक :- डॉ. धृति बनर्जी

Q. हाल ही में भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में किसे फिर से नियुक्त किया गया है?
a) अशोक शर्मा
b) तुषार मेहता 
c) विजय सियाग
d) जगदीप सिंह
Ans :- तुषार मेहता 

  • केंद्र सरकार ने तुषार मेहता को 3 साल के लिए फिर से भारत का सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है।
  • तुषार मेहता को अक्टूबर 2018 में सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया था। तब से इनके कार्यकाल को दूसरी बार बढ़ाया जा चुका है।
  • इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के 6 अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के कार्यकाल को भी 3 साल की अवधि के लिए बढ़ाया गया है। 
  • भारत में सॉलिसिटर जनरल और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल केवल वैधानिक पद हैं। अटॉर्नी जनरल देश का शीर्ष कानून प्रवर्तन अधिकारी होता है।


Q. हाल ही में भारत के पहले स्वदेशी रूप से विकसित परमाणु ऊर्जा रिएक्टर का वाणिज्यिक परिचालन किस राज्य में शुरू किया गया है?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) तमिलनाडू
d) महाराष्ट्र
Ans :- गुजरात

  • गुजरात में काकरापार परमाणु ऊर्जा परियोजना (केएपीपी) में भारत के पहले स्वदेशी रूप से विकसित 700 मेगावाट के परमाणु ऊर्जा रिएक्टर का वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया गया है।
  • वर्तमान में यह यूनिट कुल उत्पादन के 90 प्रतिशत पर काम कर रही है। इसका विकास न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) द्वारा किया गया है।
  • विकास न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का मुख्यालय :- मुंबई

Q. हाल ही में पतले प्लास्टिक बैगों पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौनसा बन गया है?
a) भारत
b) रूस
c) न्यूजीलैंड
d) नीदरलैंड
Ans :- न्यूजीलैंड

  • न्यूजीलैंड पतले प्लास्टिक बैगों पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। 
  • न्यूजीलैंड में इन प्लास्टिक बैगों का उपयोग सबसे ज्यादा सुपरमार्केट में फल और सब्जियों के लिए किया जाता था।
  • न्यूजीलैंड सरकार एकल-उपयोग प्लास्टिक के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का विस्तार कर रही है, जिसे 2019 में शुरू किया गया था।


Q. हाल ही में एशियाई मिश्रित युगल स्क्वैश टूर्नामेंट 2023 में किस भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
a) अनाहत सिंह और अभय सिंह
b) सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा
c) अनाहत सिंह और दीपिका पल्लीकल
d) दीपिका पल्लीकल और हरिंदरपाल सिंह संधू
Ans :- दीपिका पल्लीकल और हरिंदरपाल सिंह संधू

  • भारतीय खिलाडी दीपिका पल्लीकल और हरिंदरपाल सिंह संधू ने हांगझू, चीन में आयोजित एशियाई मिश्रित युगल स्क्वैश टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता।
  • दीपिका पल्लीकल और हरिंदरपाल सिंह संधू ने मलेशिया के इवान यूएन और राचेल अर्नोल्ड को 2-0 से हराया।
  • एक अन्य भारतीय जोड़ी अनाहत सिंह और अभय सिंह ने भी इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता।
  • मिश्रित युगल स्पर्धा हांग्जो एशियाई खेलों के लिए ट्रायल स्पर्धा के रूप में आयोजित की जा रही है। ट्रायल इवेंट 26 जून को शुरू हुआ। इस इवेंट में 10 देशों और क्षेत्रों के 42 एथलीटों वाली 21 टीमों ने हिस्सा लिया।


Q. हाल ही में भारत की पहली 'पुलिस ड्रोन यूनिट' किस शहर में लॉन्च की गई?
a) मुंबई
b) चेन्नई
c) नई दिल्ली
d) हेदराबाद
Ans :- चेन्नई

  • ग्रेटर चेन्नई सिटी पुलिस (जीसीपी) द्वारा विशाल क्षेत्रों पर हवाई निगरानी और आपराधिक गतिविधियों का तुरंत पता लगाने के लिए भारत की पहली 'पुलिस ड्रोन यूनिट' लॉन्च की गई है।
  • इस नव निर्मित विशेष इकाई का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक और पुलिस बल के प्रमुख सी सिलेंद्र बाबू ने बेसेंट एवेन्यू, अड्यार में किया है।
  • इस ड्रोन पुलिस यूनिट में, त्वरित प्रतिक्रिया निगरानी ड्रोन, हेवी लिफ्ट मल्टीरोटर ड्रोन और लंबी दूरी के सर्वेक्षण विंग विमान जैसी तीन श्रेणियों के तहत कुल नौ ड्रोन शामिल हैं।

Q. हाल ही में भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की मुख्य प्रायोजक कौन सी कंपनी बनी है?
a) CRED
b) Dream11
c) Bharat Pe
d) TATA
Ans :- Dream11

  • फैंटेसी गेमिंग कंपनी Dream11 तीन साल के लिए भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की मुख्य प्रायोजक बना है। Dream11 ने भारतीय टीम के मुख्य प्रायोजक के रूप में BYJUs की जगह ली।
  • मार्च 2023 में BYJUs के साथ अनुबंध समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने नए प्रायोजन के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।
  • Dream11 एक भारतीय फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी है। इसकी स्थापना 2008 में हर्ष जैन और भावित शेठ ने की थी।

Q. हाल ही में ऑस्ट्रियाई ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन चैंपियनशिप 2023 का टाइटल ख़िताब किसने जीता हैं?
a) लुईस हैमिल्टन
b) जेनसन बटन
c) मैक्स वेरस्टैपेन
d) सेबेस्टियन वेट्टल
Ans :- मैक्स वेरस्टैपेन

  • फॉर्मूला वन चैंपियन मैक्स वेरस्टैपेन ने ऑस्ट्रियाई ग्रैंड प्रिक्स 2023 का टाइटल अपने नाम कर लिया है। यह उनका तीसरा लगातार ग्रैंड प्रिक्स टाइटल है।
  • मैक्स वेरस्टैपेन, रेड बुल की टीम की ओर से फॉर्मूला वन में भाग लेते है। 
  • मैक्स एमिलियन वेरस्टैपेन एक डच-बेल्जियम रेसिंग ड्राइवर और 2021 और 2022 के फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन हैं। 


Q. प्रतिवर्ष नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे कब मनाया जाता हैं?
a) 01 जुलाई
b) 02 जुलाई
c) 03 जुलाई
d) 04 जुलाई
Ans :- 01 जुलाई

  • इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की स्थापना के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 01 जुलाई को नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे (सीए दिवस) के रूप में मनाया जाता हैं।
  • यह दिवस समाज में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के योगदान की सराहना करने के लिए मनाया जाता है।
  • साल 2023 में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहा है।
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस 2023 का थीम :- 'वित्तीय उत्कृष्टता को सशक्त बनाना'
  • आईसीएआई का गठन :- 1 जुलाई 1949

Q. प्रतिवर्ष विश्व खेल पत्रकार दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 1 जुलाई
b) 2 जुलाई
c) 3 जुलाई
d) 4 जुलाई
Ans :- 2 जुलाई

  • विश्व खेल पत्रकार दिवस प्रतिवर्ष 2 जुलाई को विश्वभर में मनाया जाता है।
  • यह दिन खेल मीडिया पेशेवरों की उपलब्धियों का सम्मान करता है और उन्हें आम जनता के बीच खेल के बारे में ज्ञान फैलाने में अधिक प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है। 
  • कई समाचार फर्म इस विशेष दिन पर खेल पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रमों की मेजबानी करते हैं।
  • इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्रेस एसोसिएशन की स्थापना :- 1924
  • इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्रेस एसोसिएशन का मुख्यालय :- लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड

मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 04 July  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद.....