19 September 2023 Current affairs in Hindi | 19 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "19 September 2023 Current affairs in Hindi | 19 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 19 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

19 September 2023 Current affairs in Hindi

19 September 2023 Current affairs,19 September 2023 Current affairs in Hindi,19 September 2023 Current affairs mcq,19 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug Current affairs,daily current affairs in hindi,September 2023 current affairs,daily current affairs,Daily Top 10 Current Affairs,Current Affairs In Hindi 2023,19 September 2023 rajasthan current affairs in hindi,current affairs,hindi current affairs

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फुट की प्रतिमा का अनावरण किया गया हैं?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) मध्य प्रदेश
d) उत्तराखंड
Ans :- मध्य प्रदेश

Explanation:-
  • मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फुट की प्रतिमा का अनावरण किया।
  • यह प्रतिमा भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक पवित्र ओंकारेश्वर मंदिर के पास मांधाता पर्वत पर स्थित है।
  • इस आयोजन को 'एकात्मता की प्रतिमा' या 'स्टैच्यू ऑफ वननेस' नाम दिया गया है।

Q. हाल ही में भारत के किस स्थल को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल किया गया है?
a) नालंदा 
b) शांतिनिकेतन
c) मेहरान गढ़
d) काजीरंगा नेशनल पार्क 
Ans :- शांतिनिकेतन

Explanation:-
  • यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट लिस्ट में भारत का एक और एतिहासिक स्थल शामिल हो गया है।
  • शांतिनिकेतन (पश्चिम बंगाल) को वर्ल्ड हेरिटेज साइट के रूप में घोषित किया गया है। शांतिनिकेतन की स्थापना 1901 में की गयी थी।
  • 1921 में शांतिनिकेतन में एक 'विश्व विश्वविद्यालय' की स्थापना की गई, जिसे बाद में 'विश्व भारती' के नाम से मान्यता मिली थी।
  • इसके साथ ही भारत में वर्ल्ड हेरिटेज साइटों की संख्या बढ़कर 41 हो गयी है। विश्व धरोहर समिति का विस्तारित 45वां सत्र 10 से 25 सितंबर तक रियाद (सऊदी अरब) में आयोजित किया जा रहा है।


Q. निम्नलिखित में से किस राज्य में वर्ल्ड ट्रेड एक्सपो के चौथे संस्करण का आयोजन में किया जायेगा?
a) गोवा 
b) केरल
c) महाराष्ट्र
d) आंध्रप्रदेश
Ans :- महाराष्ट्र

Explanation:-
  • महाराष्ट्र में वर्ल्ड ट्रेड एक्सपो के चौथे संस्करण का आयोजन 3-4 अक्टूबर 2023 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई में  किया जायेगा।
  • महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस विश्व व्यापार एक्सपो 2023 (World Trade Expo 2023) के चौथे संस्करण का उद्घाटन करेंगे।
  • यह विशेष रूप से एमएसएमई के लिए वैश्विक व्यापार संबंधों में सहायता के लिए भारत का सबसे बड़ा व्यापार मंच है।
  • यह कार्यक्रम वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई और ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज (एआईएआई) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जायेगा।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा गृह आधार योजना शुरू की गई हैं?
a) गोवा
b) असम
c) केरल 
d) कर्नाटक
Ans :- गोवा

Explanation:-
  • गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा गृह आधार योजना शुरू गई हैं। कई लाभार्थियों को गृह आधार स्वीकृति आदेश भी वितरित किए गए।
  • यह पहल महिला एवं बाल विकास निदेशालय द्वारा गृहणियों को आर्थिक रूप से समर्थन देने के लिए शुरू की गई है। इससे उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और उनकी स्वतंत्रता को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

Q. हाल ही में ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप शूटिंग में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक किसने जीता हैं?
a) सौरभ चौधरी
b) मनु भाकर
c) रीता कुमारी
d) एलावेनिल वेलारिवान
Ans :- एलावेनिल वेलारिवान

Explanation:-
  • भारत की एलावेनिल वेलारिवान ने ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप शूटिंग में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
  • एलावेनिल वेलारिवन का यह दूसरा व्यक्तिगत विश्व कप पदक है। 2019 में रियो में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था।
  • एलावेनिल वेलारिवन ने फाइनल मुकाबले में 252.2 स्कोर करके फ्रांस की ओशियाने मुलर को हराया।


Q. हाल ही में किस सरकार द्वारा महिलाओं के लिए 1,000 रुपये की मासिक सहायता के लिए 'कलैगनार महिला अधिकार निधि योजना' शुरू की गई हैं?
a) गुजरात
b) तमिलनाडु
c) कर्नाटक
d)  झारखण्ड
Ans :- तमिलनाडु 

Explanation:-
  • तमिलनाडु सरकार द्वारा महिलाओं के लिए 1,000 रुपये की मासिक सहायता के लिए कलैगनार महिला अधिकार निधि योजना शुरू की गई हैं।
  • तमिलनाडु सरकार द्वारा कांचीपुरम में कलैग्नार मगलिर उरीमाई थित्तम का शुभारंभ किया गया।
  • यह योजना तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के संस्थापक सीएन अन्नादुराई की जयंती के अवसर पर शुरू की गई है।
  • इस योजना के तहत राज्य की 1.06 करोड़ महिला परिवार प्रमुखों को हर महीने ₹1,000 अधिकार अनुदान के रूप में दिए जाएंगे।

Q. हाल ही में किस देश ने श्रीलंका में आयोजित एशिया कप 2023 का खिताब जीता हैं?
a) भारत 
b) श्रीलंका
c) पाकिस्तान
d) नेपाल
Ans :- भारत 

Explanation:-
  • भारत ने कोलंबो में आयोजित फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 का खिताब जीता।
  • यह भारत का आठवां एशिया कप खिताब था और साथ ही गेंद शेष (263 गेंद) के मामले में वनडे में उनकी सबसे बड़ी जीत भी थी।
  • इस दौरान मैन ऑफ द मैच का ख़िताब मोहम्मद सिराज को तथा मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब कुलदीप यादव को दिया गया।

Q. हाल ही में किस बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए 'आईबी साथी' पहल शुरू की गई हैं?
a) इंडियन बैंक
b) HDFC बैंक
c) ICICI बैंक
d) IDFC बैंक
Ans :- इंडियन बैंक

Explanation:-
  • इंडियन बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए 'आईबी साथी' पहल शुरू की गई हैं।
  • इस पहल के रूप में, इंडियन बैंक अपने सभी केंद्रों पर निश्चित आउटलेट के माध्यम से हर दिन कम से कम चार घंटे बुनियादी बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। 
  • इस पहल का मुख्य उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं तक व्यापक पहुंच सुनिश्चित करना है।

Q. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस योजना के विस्तार को मंजूरी दी है?
a) हर घर जल योजना
b) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 
c)  प्रधानमंत्री जन धन योजना 
d) पीएम किसान सम्मान निधि योजना
Ans :- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 

Explanation:-
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक तीन वर्षों में 75 लाख एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के विस्तार को मंजूरी दे दी है। 
  • 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन के प्रावधान से इस योजना के लाभार्थियों की कुल संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 मई 2016 को शुरू की गई थी।

Q. प्रतिवर्ष विश्व रोगी सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 15 सितंबर
b) 16 सितंबर
c) 17 सितंबर
d) 18 सितंबर
Ans :- 17 सितंबर

Explanation:-
  • प्रतिवर्ष विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 17 सितंबर को मनाया जाता हैं।
  • विश्व रोगी सुरक्षा दिवस का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक जागरूकता और जुड़ाव बढ़ाना, वैश्विक समझ बढ़ाना और रोगी सुरक्षा बढ़ाने और रोगी क्षति को कम करने के लिए सदस्य राज्यों द्वारा वैश्विक एकजुटता और कार्रवाई की दिशा में काम करना है।
  • पहला विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 17 सितंबर 2020 को मनाया गया था।
  • विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2023 का थीम :- “रोगी सुरक्षा के लिए रोगियों को शामिल करना”। 

आप डेली करंट अफेयर्स 19 September  2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 19 September  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...