इस पोस्ट में "18 September 2023 Current affairs in Hindi | 18 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। जो कि UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking, Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।
इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 18 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं।
18 September 2023 Current affairs in Hindi
Daily Current Affairs in Hindi
Q. हाल ही में किसके द्वारा नई दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में "पीएम विश्वकर्मा योजना" का शुभारंभ किया गया हैं?
a) नरेंद्र मोदी
b) अमित शाह
c) पीयूष गोयल
d) धर्मेन्द्र प्रधान
Ans :- नरेंद्र मोदी
Explanation:-
- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में "पीएम विश्वकर्मा योजना" का शुभारंभ किया गया हैं।
- "पीएम विश्वकर्मा योजना" का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों का समर्थन करना है।
- इस योजना में कारीगर (विश्वकर्मा) सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से निःशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड के जरिए उन्हें पहचान दी जाएगी।
Q. हाल ही में भारत के प्रवर्तन निदेशालय के प्रभारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) राहुल नवीन
b) नीलेश शर्मा
c) योगेन्द्र कुमार
d) संजय कुमार मिश्रा
Ans :- राहुल नवीन
Explanation:-
- भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी राहुल नवीन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के प्रभारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
- राहुल नवीन ने निवर्तमान निदेशक संजय कुमार मिश्रा का स्थान लिया हैं।
- राहुल नवीन वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय में विशेष निदेशक के पद पर हैं।
- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की स्थापना :- 1 मई 1956
- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का मुख्यालय :- नई दिल्ली, भारत
Q. हाल ही में TIME मैगज़ीन द्वारा जारी 2023 की विश्व की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की शीर्ष 100 सूची में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी कौनसी है?
a) TCS
b) IBM
c) विप्रो
d) इंफोसिस
Ans :- इंफोसिस
Explanation:-
- इन्फोसिस, विश्व की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की शीर्ष 100 रैंकिंग में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है, जो कि 88.38 के प्रभावशाली समग्र स्कोर के साथ 64 वें स्थान पर है।
- एनआर नारायणमूर्ति सहित चार इंजीनियरों द्वारा 1981 में स्थापित, इंफोसिस राजस्व के मामले में भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी बन गई है।
- इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट, ऐप्पल और अल्फाबेट (गूगल के मालिक) शीर्ष 3 में हैं।
Q. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साझेदारी मोड के तहत कितने अतिरिक्त नए सैनिक स्कूलों के निर्माण को मंजूरी दी हैं?
a) 18
b) 20
c) 23
d) 26
Ans :- 23
Explanation:-
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साझेदारी मोड के तहत अतिरिक्त 23 नए सैनिक स्कूलों के निर्माण को मंजूरी दी हैं।
- इस साझेदारी मोड के तहत 23 अतिरिक्त नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी मिल गई है, जिससे पिछले मॉडल के तहत संचालित मौजूदा 33 सैनिक स्कूलों के अलावा, ऐसे स्कूलों की कुल संख्या 42 हो गई।
- यह राष्ट्र निर्माण और जिम्मेदार नागरिकों के विकास के लिए निजी क्षेत्र और सरकार के बीच सहयोग को भी बढ़ावा देगा।
Q. हाल ही में किस एयरलाइन द्वारा 16 हवाई अड्डों पर प्रोजेक्ट अभिनंदन शुरू किया गया हैं?
a) इंडिगो
b) एयर इंडिया
c) विस्तारा
d) एयर एशिया
Ans :- एयर इंडिया
Explanation:-
- एयर इंडिया द्वारा 16 हवाई अड्डों पर मेहमानों को व्यक्तिगत सहायता प्रदान करने के लिए ‘प्रोजेक्ट अभिनंदन’ शुरू किया गया है।
- विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मचारी एयर इंडिया के उन मेहमानों को हवाई अड्डे के टचप्वाइंट पर ऑन-ग्राउंड सहायता प्रदान करेंगे, जिन्हें इसकी आवश्यकता हो सकती है।
- इन हवाई अड्डों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, कालीकट, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पुणे, वाराणसी और विशाखापत्तनम शामिल हैं।
Q. हाल ही में किस भारतीय फैशन डिजाइनर को फ्रांस सरकार द्वारा प्रतिष्ठित "शेवेलियर डे ल'ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस" से सम्मानित किया गया हैं?
a) नीति मोहन
b) राहुल मिश्रा
c) केशव शर्मा
d) मनीष मलहोत्रा
Ans :- राहुल मिश्रा
Explanation:-
- भारतीय फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा को फ्रांस सरकार द्वारा प्रतिष्ठित "शेवेलियर डे ल'ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस" (नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स) से सम्मानित किया गया हैं।
- यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भारतीय फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा को कला और डिजाइन के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों, विशेष रूप से वैश्विक स्तर पर भारतीय शिल्प कौशल और विशेषज्ञता को बढ़ावा देने के उनके समर्पण के लिए दिया गया।
- फ्रांसीसी सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार कला और संस्कृति के क्षेत्र में सर्वोच्च मान्यता है।
Q. हाल ही में कितने भारतीय भाषाओं के पत्रकारों और साहित्यकारों को भारतीय भाषा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया हैं?
a) 15
b) 18
c) 22
d) 25
Ans :- 18
Explanation:-
- हिंदी दिवस के मौके पर आयोजित भारतीय भाषा सम्मान दिवस कार्यक्रम के दौरान 18 भारतीय भाषाओं के पत्रकारों और साहित्यकारों को भारतीय भाषा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया हैं।
- पहला भाषा पुरस्कार वर्ष 1996 में दिया गया था, जिसमें श्री धरीक्षण मिश्रा (भोजपुरी), श्री बंशी राम शर्मा और श्री एम.आर. ठाकुर (हिमाचली) शामिल थे, जिन्हें अपनी-अपनी भाषाओं में योगदान के लिए सम्मानित किया गया था।
- साहित्य अकादमी अपने द्वारा मान्यता प्राप्त 24 भाषाओं में उत्कृष्ट पुस्तकों और उत्कृष्ट अनुवाद के लिए वार्षिक पुरस्कार देती है।
Q. हाल ही में किस स्थान पर CSIR-NIScPR ने ‘विज्ञान ज्ञान सम्मेलन’ कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं?
a) जयपुर
b) कोच्ची
c) नई दिल्ली
d) चेन्नई
Ans :- नई दिल्ली
Explanation:-
- CSIR-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस कम्युनिकेशन एंड पॉलिसी रिसर्च द्वारा नई दिल्ली में ‘विज्ञान ज्ञान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
- इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ज्ञान संसाधन कंसोर्टियम के संबंध में CSIR और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
- इस दौरान विज्ञान प्रदर्शनी एवं पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
Q. हाल ही में लाँच "द ऑटोबायोग्राफी ऑफ गॉड" नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
a) स्वाति कुमारी
b) लीना कुमार
c) नीतू पटेल
d) रीना गोयल
Ans :- लीना कुमार
Explanation:-
- लीना कुमार ने "द ऑटोबायोग्राफी ऑफ गॉड" नामक पुस्तक लिखी है। यह पुस्तक बीजा हाउस द्वारा प्रकाशित की गई हैं।
- फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार विजेता लीना कुमार ने आत्म-साक्षात्कार पर अपनी पहली पुस्तक का विमोचन किया हैं।
- इस पुस्तक के प्रश्न किसी को भी जीवन के गहरे अर्थ को समझने के लिए आत्मनिरीक्षण करने पर मजबूर कर देंगे।
Q. प्रतिवर्ष विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 14 सितंबर
b) 15 सितंबर
c) 16 सितंबर
d) 17 सितंबर
Ans :- 16 सितंबर
Explanation:-
- प्रतिवर्ष विश्व ओजोन दिवस 16 सितंबर मनाया जाता हैं। जिसे ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में भी जाना जाता है।
- ओजोन परत मुख्य रूप से ट्राइऑक्सीजन अणुओं से बनी होती है और सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों के खिलाफ एक सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करती है।
- विश्व ओजोन दिवस 2023 की थीम :- "मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल: ओजोन परत को ठीक करना और जलवायु परिवर्तन को कम करना"।
आप डेली करंट अफेयर्स 18 September 2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
**ये भी पढ़ें**
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 18 September 2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें। धन्यवाद.....