20 September 2023 Current affairs in Hindi | 20 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "20 September 2023 Current affairs in Hindi | 20 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 20 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

20 September 2023 Current affairs in Hindi

20 September 2023 Current affairs,20 September 2023 Current affairs in Hindi,20 September 2023 Current affairs mcq,20 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug,gk gurug,

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में 'यशोभूमि' इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर का उद्घाटन किस प्रदेश में किया गया हैं?
a) दिल्ली 
b) श्रीनगर
c) असम
d) उत्तरप्रदेश
Ans :- दिल्ली 

Explanation:-
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका में 'यशोभूमि' कहे जाने वाले इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर के पहले फेज का उद्घाटन किया।
  • यह दुनिया के सबसे बड़े कन्वेशन सेंटर में से एक है। इसे तैयार करने में लगभग 5400 करोड़ रुपये है खर्च हुए है। यह 8.9 लाख वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला है।
  • G20 समिट के मद्देनजर जिस भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर को तैयार किया गया था, यशोभूमि उससे भी काफी बड़ा है।

Q. हाल ही में किसने 84 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार से सम्मानित किया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) मीनाक्षी लेखी
c) जगदीप धनखड़
d) संध्या पुरेचा
Ans :- जगदीप धनखड़

Explanation:-
  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 84 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार से सम्मानित किया हैं।
  • इस समारोह में 70 पुरुषों और 14 महिलाओं सहित कुल 84 कलाकारों को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • इन पुरस्कार विजेताओं को प्रतिष्ठित ‘ताम्रपत्र’ और ‘अंगवस्त्रम’ के साथ 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिला।


Q. हाल ही में ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
a) रियाद मैथ्यू
b) मोहित जैन
c) विक्रम सखूजा
d) श्रीनिवासन के स्वामी
Ans :- श्रीनिवासन के स्वामी

Explanation:-
  • श्रीनिवासन के स्वामी को सर्वसम्मति से 2023-2024 के लिए ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन का अध्यक्ष चुना गया है। वहीं रियाद मैथ्यू को इसका उपाध्यक्ष चुना गया हैं।
  • श्रीनिवासन के स्वामी वर्तमान में एशियाई फेडरेशन ऑफ एडवरटाइजिंग एसोसिएशंस के चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं और कई प्रमुख संगठनों में महत्वपूर्ण नेतृत्व भूमिकाओं को निभा चुके हैं।
  • ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन ऑफ इंडिया एक गैर-लाभकारी सर्कुलेशन-ऑडिटिंग संगठन है। 
  • ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन ऑफ इंडिया की स्थापना :- 1948
  • ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन ऑफ इंडिया का मुख्यालय :- मुंबई

Q. हाल ही में किस राज्य के प्रसिद्ध होयसला मंदिरों को 42 वें यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया हैं?
a) केरल
b) कर्नाटक 
c) आंध्रप्रदेश
d) तमिलनाडू
Ans :- कर्नाटक 

Explanation:-
  • कर्नाटक में बेलूर, हैलेबिड और सोमनाथपुरा के प्रसिद्ध होयसला मंदिरों को 42 वें यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया हैं। 
  • मंदिरों को वर्ष 2022-2023 के लिए विश्व धरोहर के रूप में विचार के लिए भारत के नामांकन के रूप में अंतिम रूप दिया गया था। 
  • 15 अप्रैल 2014 से यूनेस्को की अस्थायी सूची में ‘सेक्रेड एनसेंबल्स ऑफ द होयसला’ शामिल है। ये सभी तीन होयसला मंदिर पहले से ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के संरक्षित स्मारक हैं।

Q. हाल ही में किस स्थान पर केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 'स्किल्स ऑन व्हील्स' पहल की शुरुआत की हैं?
a) दिल्ली
b) रोहतक
c) जयपुर
d) लखनऊ
Ans :- दिल्ली

Explanation:-
  • केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिल्ली में 'स्किल्स ऑन व्हील्स' पहल की शुरुआत की हैं।
  • इस पहल का मुख्य उद्देश्य अगले पांच वर्षों में 60,000 युवाओं को सशक्त बनाया जाना हैं।
  • 'स्किल्स ऑन व्हील्स' एनएसडीसी की मदद से डिजिटल साक्षरता और डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठा प्रयोग है।
  • यह बस और प्रायोगिक प्रयोगशाला शुरुआत में राजस्थान के गांवों में जाएगी। इसके बाद में यह देश के अन्य हिस्सों में जाएगी।

Q. हाल ही में दूरसंचार उद्योग निकाय DIPA का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) अखिल गुप्ता
b) संदीप गिरोत्रा
c) धनंजय जोशी
d) विजय सिन्हा
Ans :- धनंजय जोशी

Explanation:-
  • डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर एसोसिएशन (DIPA) ने समिट डिजिटल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी धनंजय जोशी को चेयरमैन नियुक्त किया है।
  • धनंजय जोशी, अखिल गुप्ता का स्थान लेंगे।
  • डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (DIPA) एक गैर-लाभकारी उद्योग निकाय है जो भारत में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योग का प्रतिनिधित्व करता है।


Q. हाल ही में भारत की G-20 अध्यक्षता पर ‘पीपुल्स G-20’ नामक ई-पुस्तक का अनावरण किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अपूर्व चंद्रा
c) कैलाश चौधरी
d) एस जयशंकर
Ans :- अपूर्व चंद्रा

Explanation:-
  • सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव अपूर्व चंद्रा ने नई दिल्ली में भारत की G-20 की अध्यक्षता पर ‘पीपुल्स G-20’ नामक ई-पुस्तक का अनावरण किया।
  • यह पुस्तक भारत की G-20 अध्यक्षता पर आधारित है। इस पुस्तक में तीन भाग हैं, पहला भाग नई दिल्ली में 9-10 सितंबर 2023 के दौरान आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन से जुड़ा है।
  • अगला G-20 शिखर सम्मेलन ब्राजील की अध्यक्षता में 2024 में आयोजित किया जायेगा।

Q. हाल ही में दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे की सीमाओं के भीतर स्थित एक अत्याधुनिक एकीकृत कार्यालय परिसर ‘उड़ान भवन’ का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) राजनाथ सिंह
c) ओम बिड़ला
d) ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया
Ans :- ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया

Explanation:-
  • नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे की सीमाओं के भीतर स्थित एक अत्याधुनिक एकीकृत कार्यालय परिसर ‘उड़ान भवन’ का उद्घाटन किया। 
  • यह उड़ान भवन नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत काम करने वाले विभिन्न नियामक प्राधिकरणों के बीच समन्वय और दक्षता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का वादा करता है।
  • यह नवनिर्मित उड़ान भवन भारत में विमानन निरीक्षण का केंद्र बनने के लिए तैयार है। 

Q. हाल ही में खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
a) नीति आयोग
b) अमेजन
c) प्रसार भारती 
d) रिलायंस मार्ट
Ans :- प्रसार भारती 

Explanation:-
  • खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रसार भारती, एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड और डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के साथ तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए है। 
  • प्रसार भारती के साथ हुए समझौता ज्ञापन के मुताबिक जल्द ही डीडी न्यूज और डीडी इंटरनेशनल चैनलों के एंकर खादी परिधानों में नजर आएंगे। 
  • इस अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने एक डैशबोर्ड और एटीआर पोर्टल भी लॉन्च किया। 

Q. प्रतिवर्ष विश्व बांस दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 16 सितंबर
b) 17 सितंबर
c) 18 सितंबर
d) 19 सितंबर
Ans :- 18 सितंबर

Explanation:-
  • प्रतिवर्ष 18 सितंबर को विश्व बांस दिवस मनाया जाता है।
  • वर्ष 2009 से विश्व बांस संगठन द्वारा विश्व स्तर पर बांस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है।
  • यह दिवस बांस के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सतत विकास, गरीबी उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक संरक्षण में इसकी भूमिका को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है।
  • वर्ष 2009 में बैंकॉक में आयोजित 8वीं विश्व बांस कांग्रेस ने 18 सितंबर को विश्व बांस दिवस घोषित किया था।

आप डेली करंट अफेयर्स 20 September  2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 20 September  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...