21 September 2023 Current affairs in Hindi | 21 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "21 September 2023 Current affairs in Hindi | 21 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 21 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

21 September 2023 Current affairs in Hindi

21 September 2023 Current affairs,21 September 2023 Current affairs in Hindi,21 September 2023 Current affairs mcq,21 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug,gk gurug

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन किया गया हैं?
a) जम्मू
b) उधमपुर
c) लखनऊ
d) श्रीनगर
Ans :- उधमपुर

  • उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन कर दिया गया हैं। इसका अनावरण केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया।
  • केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने साल 2017 में व्यक्तिगत तौर पर उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम शहीद कैप्टन तुषार महाजन के नाम पर रखने का मुद्दा उठाया था।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री श्रमिक कल्याण योजना' के शुभारंभ की घोषणा की हैं?
a) मणिपुर
b) मिजोरम
c) सिक्किम
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :- अरुणाचल प्रदेश

  • अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य की श्रम शक्ति के कल्याण के लिए 'मुख्यमंत्री श्रमिक कल्याण योजना' के शुभारंभ की घोषणा की हैं।
  • इस योजना के तहत श्रमिकों के परिवारों के लिए मातृत्व लाभ 1,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये, प्राकृतिक मृत्यु मुआवजा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये तथा दुर्घटना मृत्यु मुआवजा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 4 लाख रुपये कर दिया गया है।


Q. हाल ही में पेंगुइन रैंडम हाउस के स्थायी सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) अरुंधति रॉय
b) निहार मालवीय
c) मार्कस डोहले
d) माइकल हस्सी
Ans :- निहार मालवीय

  • निहार मालवीय को पेंगुइन रैंडम हाउस के स्थायी सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया हैं।
  • निहार मालवीय, पूर्व सीईओ मार्कस डोहले का स्थान लेंगे।
  • निहार मालवीय ने 2001 में बर्टेल्समन में पेंगुइन रैंडम हाउस की अपनी यात्रा शुरू की और कंपनी में विभिन्न भूमिकाएँ निभाईं।
  • सीईओ के रूप में नियुक्ति से पहले, निहार मालवीय ने संयुक्त राज्य अमेरिका में मुख्य परिचालन अधिकारी और पेंगुइन रैंडम हाउस के अध्यक्ष के रूप में काम किया हैं।

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 'मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना' का उद्घाटन किया गया है?
a) केरल
b) पंजाब
c) मध्य प्रदेश
d) उत्तराखंड
Ans :- मध्य प्रदेश

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 17 सितंबर को भोपाल में 'मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना' का उद्घाटन किया गया।
  • इस योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को लाभ मिलेगा जिनका आवेदन भारत सरकार के आवास प्लस ऐप पोर्टल और एमआईएस पोर्टल पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत स्वचालित रूप से खारिज कर दिया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत पहले वर्ष में लगभग तीन से चार लाख घर बनाए जाएंगे और आने वाले वर्षों में भी इसी तरह के घर बनाए जाएंगे।

Q. हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो के नए उप महानिरीक्षक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अमित सक्सेना
b) कुलदीप द्विवेदी 
c) आनंद कुमार शर्मा
d) हरेन्द्रपाल सिंह
Ans :- कुलदीप द्विवेदी 

  • वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को केंद्रीय जांच ब्यूरो में नए उप महानिरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • कुलदीप द्विवेदी वर्तमान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में DIG के पद पर कार्यरत हैं।
  • कार्मिक मंत्रालय द्वारा कुलदीप द्विवेदी को आईटीबीपी के डीआइजी पद से हटाकर सीबीआई में डीआइजी के पद पर स्थानांतरित करने की मंजूरी दी गयी है।

Q. हाल ही में किस राज्य के 'अत्रेयापुरम पुथारेकुला' को पारंपरिक मिठाई के लिए प्रतिष्ठित भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्राप्त हुआ हैं?
a) ओडिशा
b) झारखण्ड
c) आंध्रप्रदेश
d) पश्चिम बंगाल
Ans :- आंध्रप्रदेश

  • आंध्रप्रदेश के 'अत्रेयापुरम पुथारेकुला' को पारंपरिक मिठाई के लिए प्रतिष्ठित भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्राप्त हुआ हैं।
  • अत्रेयापुरम पुथारेकुला मिठाई चावल और गुड़, सूखे मेवे और मेवों के मिश्रण से बनाई जाती हैं।
  • आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री :- वाई एस जगनमोहन रेड्डी
  • आंध्रप्रदेश के राज्यपाल :- सैयद अब्दुल नज़ीर


Q. हाल ही में भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी ने परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए किस बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
a) बैंक ऑफ इंडिया 
b) बैंक ऑफ महाराष्ट्र 
c) यूको बैंक
d) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
Ans :- बैंक ऑफ महाराष्ट्र 

  • भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इसका मुख्य उद्देश्य देश भर में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विविध स्पेक्ट्रम के लिए को-लेंडिंग और लोन सिंडिकेशन को बढ़ावा देना है।
  • भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन एक मिनी रत्न कंपनी है।

Q. हाल ही में वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस का 14वां संस्करण किस शहर में शुरू हुआ हैं?
a) दिल्ली
b) जयपुर
c) मुंबई
d) गुरुग्राम
Ans :- मुंबई

  • वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस का 14वां संस्करण नवी मुंबई के वाशी में शुरू हुआ हैं।
  • यह तीन दिवसीय कार्यक्रम वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की सहायक कंपनी स्पाइसेस बोर्ड इंडिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
  • भारत को दुनिया का ‘स्पाइस बाउल’ कहा जाता है, क्योंकि भारत उच्च गुणवत्ता वाले, दुर्लभ और औषधीय मसालों के उत्पादन के लिए जाना जाता है। 
  • वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य भारतीय मसालों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए नए अवसर पैदा करना है।

Q. हाल ही में ट्रांसजेंडर के लिए समर्पित भारत की पहली ओपीडी किस स्थान पर खोली गई है?
a) दिल्ली
b) रोहतक
c) उदयपुर
d) लखनऊ
Ans :- दिल्ली

  • ट्रांसजेंडर के लिए समर्पित भारत की पहली ओपीडी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में खोली गई हैं।
  • ट्रांसजेंडर को अस्पताल की सेवाओं का लाभ उठाने मे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वे सार्वजनिक स्थानों पर अन्य लोगों के साथ चिकित्सा देखभाल प्राप्त करने में असहज महसूस करते हैं।
  • इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रांसजेंडर के लिए समर्पित भारत की पहली ओपीडी की शुरुआत की गई।

Q. प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय रेड पांडा दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) सितंबर के पहले शनिवार 
b) सितंबर के दुसरे शनिवार 
c) सितंबर के तीसरे शनिवार 
d) सितंबर के चौथे शनिवार 
Ans :- सितंबर के तीसरे शनिवार 

  • प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय रेड पांडा दिवस सितंबर के तीसरे शनिवार को मनाया जाता हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय रेड पांडा दिवस का मुख्य उद्देश्य लाल पांडा के संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को उनकी सुरक्षा करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • रेड पांडा नेटवर्क की स्थापना :- 2007 
  • रेड पांडा नेटवर्क का मुख्यालय :- ओरेगन, संयुक्त राज्य अमेरिका

आप डेली करंट अफेयर्स 21 September  2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 21 September  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...