23 September 2023 Current affairs in Hindi | 23 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "23 September 2023 Current affairs in Hindi | 23 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 23 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

23 September 2023 Current affairs in Hindi

23 September 2023 Current affairs,23 September 2023 Current affairs in Hindi,23 September 2023 Current affairs mcq,23 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स,Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug,gk gurug

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में वैश्विक कौशल शिखर सम्मेलन का 14वां संस्करण कहाँ आयोजित हुआ हैं?
a) कानपूर
b) नई दिल्ली
c) श्रीनगर
d) पानीपत
Ans :- नई दिल्ली

  • वैश्विक कौशल शिखर सम्मेलन का 14वां संस्करण 20 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
  • वैश्विक कौशल शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारत में उच्च गुणवत्ता वाले उद्योग के नेतृत्व वाले कौशल पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक रोड मैप बनाने पर ध्यान केंद्रित करना है।
  • इस शिखर सम्मेलन का विषय कौशल निर्माण, युवाओं को सशक्त बनाना और भविष्य बनाना है।
  • शिखर सम्मेलन में भारत के युवाओं को उद्योग के लिए कुशल बनाने के तरीकों पर चर्चा की गई।

Q. हाल ही में बोरलॉग फील्ड अवार्ड 2023 के प्राप्तकर्ता के रूप में किसे चुना गया हैं?
a) धनेश शर्मा
b) सुमन चौधरी
c) स्वाति नायक
d) रविन्द्र शर्मा
Ans :- स्वाति नायक

  • उड़िया वैज्ञानिक स्वाति नायक को बोरलॉग फील्ड अवार्ड 2023 के प्राप्तकर्ता के रूप में चुना गया।
  • स्वाति नायक वर्तमान में फिलीपींस स्थित सीजीआईएआर-इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट में बीज प्रणाली और उत्पाद प्रबंधन के लिए एक वैज्ञानिक और दक्षिण एशिया प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं।
  • यह पुरस्कार स्वाति नायक को विश्व खाद्य पुरस्कार की प्रतिष्ठित चयन जूरी द्वारा प्रदान किया गया।


Q. हाल ही में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा गुजरात के किस जिले में खंभात की खाड़ी से एकत्र किए गए नमूनों में से वैनेडियम खोजा गया है?
a) भावनगर
b) राजकोट
c) पोरबंदर
d) जूनागढ़
Ans :- भावनगर

  • भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा गुजरात के भावनगर जिले में खंभात की खाड़ी से एकत्र किए गए नमूनों में से वैनेडियम खोजा गया है।
  • वैनेडियम एक बहुत ही दुर्लभ तत्व है। इसका प्राथमिक स्रोत टाइटेनोमैग्नेटाइट है। विश्व का 88% वैनेडियम इसी से निकाला जाता है।
  • वैनेडियम का उपयोग स्टील और टाइटेनियम को मजबूत करने के लिए किया जाता है। संक्षारण और उच्च तापमान के प्रति इसके स्थायित्व के कारण इसका उपयोग जेट इंजन भागों और विद्युत घटकों में भी किया जाता है।

Q. हाल ही में ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्यजी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किसके द्वारा किया गया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू 
b) नरेन्द्र मोदी
c) योगी आदित्यनाथ
d) शिवराज सिंह चौहान
Ans :- शिवराज सिंह चौहान

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 सितंबर को 8 वीं शताब्दी के आध्यात्मिक नेता, आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन किया।
  • छह साल पहले बनाई गई ‘स्टैच्यू ऑफ वननेस’ में आदि शंकराचार्य को ओंकारेश्वर की यात्रा के दौरान 12 साल के बच्चे के रूप में चित्रित किया गया है। 
  • ओंकारेश्वर, बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक होने के लिए प्रसिद्ध है, जिसे भगवान शिव का सबसे पवित्र निवास माना जाता है।

Q. हाल ही में भारत की G20 अध्यक्षता के तहत चौथी G20 इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक कहाँ संपन्न हुई हैं?
a) इंदौर
b) रतलाम
c) खजुराहो
d) उज्जैन
Ans :- खजुराहो

  • भारत की G20 अध्यक्षता के तहत चौथी अंतर्राष्ट्रीय इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक को मध्य प्रदेश के खजुराहो में महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुई।
  • इस दो दिवसीय बैठक में विभिन्न देशों के 50 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • G20, 1999 में स्थापित विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर्राष्ट्रीय मंच है। इसका प्राथमिक उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता और सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।

Q. हाल ही में भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं के बीच सिम्बेक्स -2023 नामक युद्धाभ्यास का आयोजन किस देश में किया जा रहा हैं?
a) भारत
b) सिंगापुर
c) थाईलैंड
d) इंडोनेशिया
Ans :- सिंगापुर

  • भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं के बीच सिम्बेक्स -2023 नामक युद्धाभ्यास का आयोजन सिंगापुर में किया जा रहा हैं।
  • सिम्बेक्स -2023 दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। इसमें पहला हार्बर चरण 21 से 24 सितंबर 2023 तक होगा और उसके बाद दूसरा समुद्री चरण होगा।
  • इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के जहाज रणविजय और कावारत्ती और पनडुब्बी आईएनएस सिंधुकेसरी भाग ले रहे हैं।
  • इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं के बीच अंतरसंचालनीयता और आपसी समझ को बढ़ाना है।
  • भारत और सिंगापुर 1994 से सिम्बेक्स युद्धाभ्यास का आयोजन कर रहे हैं। यह भारतीय नौसेना द्वारा किसी भी अन्य देश के साथ किया जाने वाला सबसे लंबा नौसैनिक युद्धाभ्यास है।


Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है?
a) हरियाणा
b) उत्तराखंड
c) उत्तरप्रदेश
d) राजस्थान
Ans :- उत्तरप्रदेश

  • उत्तरप्रदेश राज्य सरकार ने 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है क्योंकि यह दिन भामाशाह जयंती के साथ मेल खाता है।
  • भामाशाह, महाराणा प्रताप के सहयोगी थे, जिनके नैतिक और वित्तीय समर्थन के कारण ही महाराणा प्रताप को अपने खोए हुए अधिकांश क्षेत्र को पुनः प्राप्त करने में मदद मिली।
  • उत्तरप्रदेश सरकार ने उस दिन प्रमुख स्थानीय व्यापारिक नेताओं और उद्योगपतियों को पहचानने और सम्मानित करने के लिए हर जिले में एक निवेशक शिखर सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया है।

Q. हाल ही में किस शहर में तीन दिवसीय उत्सव ‘नदी उत्सव’ शुरू हुआ हैं?
a) दिल्ली
b) सोनीपत
c) प्रयागराज
d) हरिद्वार
Ans :- दिल्ली

  • दिल्ली में 22 से 24 सितंबर तक तीन दिवसीय उत्सव ‘नदी उत्सव’ का चौथा संस्करण शुरू हुआ हैं।
  • इस नेक पहल की कल्पना डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने नदियों के पारिस्थितिक और पर्यावरणीय महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए की थी।

Q. हाल ही में नुआखाई उत्सव कब मनाया गया हैं?
a) 17 सितंबर
b) 18 सितंबर
c) 19 सितंबर
d) 20 सितंबर
Ans :- 20 सितंबर

  • नुआखाई उत्सव 20 सितंबर, 2023 को मनाया गया। यह उत्सव पारंपरिक रूप से गणेश चतुर्थी के अगले दिन मनाया जाता है।
  • नुआखाई उत्सव पूरे ओडिशा राज्य में मनाया जाता है। यह त्यौहार पश्चिमी ओडिशा और झारखंड के सिमडेगा जैसे पड़ोसी क्षेत्रों में विशेष महत्व रखता है।
  • ओडिशा के राज्यपाल :- गणेशी लाल
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री :- नवीन पटनायक

Q. प्रतिवर्ष विश्व गुलाब दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 19 सितंबर
b) 20 सितंबर
c) 21 सितंबर
d) 22 सितंबर
Ans :- 22 सितंबर

  • प्रतिवर्ष विश्व गुलाब दिवस 22 सितंबर को मनाया जाता हैं।
  • विश्व गुलाब दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य ही कैंसर से लड़ने वाले लोगों को जीने की प्रेरणा देना और उनके जीवन में खुशियां लाना है।
  • यह एक ऐसा दिन है जो कैंसर से लड़ने वाले लोगों में आशा और उत्साह फैलाने के लिए समर्पित है, क्योंकि लगभग सभी कैंसर के इलाज में शारीरिक रूप से बहुत कष्ट होता है।

आप डेली करंट अफेयर्स 23 September  2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 23 September  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...