24 September 2023 Current affairs in Hindi | 24 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "24 September 2023 Current affairs in Hindi | 24 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 24 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

24 September 2023 Current affairs in Hindi

24 September 2023 Current affairs, 24 September 2023 Current affairs in Hindi, 24 September 2023 Current affairs mcq, 24 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय वकील सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किसने किया हैं?
a) द्रौपदी मुर्मू
b) नरेन्द्र मोदी 
c) सुधांशु त्रिवेदी
d) डीवाई चंद्रचूड़
Ans :- नरेन्द्र मोदी 

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय वकील सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया हैं।
  • बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में ‘Emerging Challenges in Justice Delivery System.’ विषय पर विचार-विमर्श करने के लिए दुनिया भर के कानूनी विशेषज्ञों को एक साथ लाया गया है।
  • यह कार्यक्रम भारत में अपनी तरह का पहला आयोजन है और इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के कानूनी मुद्दों पर चर्चा की सुविधा प्रदान करना है।

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि बनने के लिए किसे आमंत्रित किया है?
a) जो बिडेन
b) ऋषि सुनक
c) जियोर्जिया मेलोनी
d) व्लादिमीर पुतिन
Ans :- जो बिडेन

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को 26 जनवरी, 2024 को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया है।
  • यदि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन यह निमंत्रण स्वीकार करते हैं, तो वह बराक ओबामा (2015) के बाद इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने वाले दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे।
  • प्रतिवर्ष भारत विश्व नेताओं को अपने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है। वर्ष 2022 के गणतंत्र दिवस समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी मुख्य अतिथि थे।


Q. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल सीजन के लिए किसे ऑफिसियल पार्टनर के रूप में चुना है?
a) ओप्पो इंडिया
b) Upstox
c) SBI लाइफ
d) Jio सिनेमा 
Ans :- SBI लाइफ

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने SBI लाइफ को बीसीसीआई के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल सीजन 2023-2026 के लिए ऑफिसियल पार्टनर में से एक के रूप में चुना है। 
  • SBI लाइफ ने BCCI के साथ 3 साल का करार किया है और उनकी साझेदारी 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से शुरू होगी।

Q. हाल ही में सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
a) रानू शर्मा
b) सुरेश गोपी
c) पंकज त्रिपाठी
d) मनोज वाजपाई
Ans :- सुरेश गोपी

  • सुरेश गोपी को सत्यजीत रे फिल्म और टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। तथा साथ ही  एसआरएफटीआई की गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष भी चुना गया है।
  • सुरेश गोपी को तीन साल की अवधि के लिए चुना गया है।
  • सुरेश गोपी एक मलयालम अभिनेता-राजनेता और पूर्व राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। उन्हें "कलियाट्टम", "कमिश्नर" और "पाप्पन" जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
  • सत्यजीत रे फिल्म और टेलीविजन संस्थान कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थित एक फिल्म और टेलीविजन संस्थान है।

Q. हाल ही में सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित विश्व चैंपियनशिप 2023 में किस भारतीय पहलवान ने कांस्य पदक जीता हैं?
a) अंतिम पंघाल
b) साक्षी मलिक
c) संगीता फोगाट
d) अंशु मलिक
Ans :- अंतिम पंघाल

  • सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित विश्व चैंपियनशिप 2023 में भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक जीता हैं।
  • इस जीत के साथ ही अंतिम पंघाल ने 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए कोटा भी हासिल कर लिया।
  • इस उपलब्धि से विश्व चैंपियनशिप में भारत के कुल 23 पदक हो गए हैं, जिसमें एक स्वर्ण, पांच रजत और 17 कांस्य पदक शामिल हैं।


Q. हाल ही में ICC द्वारा अगस्त 2023 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया हैं?
a) शुभमन गिल और आइरिस ज्विलिंग
b) बाबर आजम और अर्लीन केली
c) रशीद खान और एलिशा पैरी
d) कुशल मेंडिस और ऐना हमिजाह हाशिम
Ans :- बाबर आजम और अर्लीन केली

  • ICC द्वारा अगस्त 2023 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से बाबर आजम और अर्लीन केली को सम्मानित किया गया हैं।
  • बाबर आजम ने अपने करियर में तीसरी बार प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड का सम्मान जीता हैं।
  • अर्लीन केली ने नीदरलैंड के युवा खिलाड़ी आइरिस ज्विलिंग और मलेशिया की आलराउंडर ऐना हमिजाह हाशिम को पछाड़कर ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड का खिताब जीता।
  • ICC मुख्यालय :- दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
  • ICC की स्थापना :- 15 जून 1909


Q. हाल ही में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए AI चैटबॉट का अनावरण किसने किया हैं?
a) नरेन्द्र मोदी
b) अमित शाह
c) कैलाश चौधरी
d) नरेन्द्र सिंह तोमर
Ans :- कैलाश चौधरी

  • केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए AI चैटबॉट का अनावरण किया।
  • यह AI चैटबॉट योजना से संबंधित उनकी पूछताछ के लिए समय पर और सटीक प्रतिक्रिया प्रदान करेगा।
  • यह केंद्र सरकार का किसी योजना के साथ एआई चैटबॉट एकीकरण का पहला उदाहरण है। 
  • ईकेस्टेप फाउंडेशन और भाशिनी के समर्थन से विकसित चैटबॉट का उद्देश्य किसानों को अनुकूल और सुलभ मंच के साथ सशक्त बनाना है।

Q. हाल ही में एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक कौन रहे?
a) नीरज चौपड़ा और निकहत जरीन 
b) बजरंग पुनिया और पीवी सिंधु
c) चिराग शेट्टी और विनेश फोगाट
d) हरमनप्रीत सिंह और लवलीना बोरगोहेन
Ans :- हरमनप्रीत सिंह और लवलीना बोरगोहेन

  • भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक रहे।
  • एशियाई खेलों का उद्घाटन समारोह 23 सितंबर को चीन के हांगझू में आयोजित हुआ। 
  • चीन के हांगझू में एशियाई खेल 2023 का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक किया जा रहा हैं।
  • इस वर्ष 2023 में एशियाई खेलों में कुल 655 भारतीय एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा दल है।

Q. प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 22 सितंबर
b) 23 सितंबर
c) 24 सितंबर
d) 25 सितंबर
Ans :- 23 सितंबर

  • प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस 23 सितंबर को मनाया जाता हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस बधिर समुदाय की भाषाई और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और सुरक्षित रखने के अवसर के रूप में मनाया जाता है।
  • अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस 2023 का थीम :- “A World Where Deaf People Everywhere Can Sign Anywhere”।

Q. प्रतिवर्ष विश्व गैंडा दिवस कब मनाया जाता हैं?
a) 21 सितंबर
b) 22 सितंबर
c) 23 सितंबर
d) 24 सितंबर
Ans :- 22 सितंबर

  • प्रतिवर्ष विश्व गैंडा दिवस 22 सितंबर को मनाया जाता हैं
  • पहली बार 2010 में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-दक्षिण अफ्रीका द्वारा विश्व गैंडा दिवस मनाये जाने की घोषणा की गई थी।
  • यह एक वैश्विक पहल है जिसका लक्ष्य दुनिया भर में गैंडा प्रजातियों के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

आप डेली करंट अफेयर्स 24 September  2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 24 September  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...