25 September 2023 Current affairs in Hindi | 25 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स PDF

इस पोस्ट में "25 September 2023 Current affairs in Hindi | 25 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स'' के डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं, जो आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस वेबसाइट पर Daily Current affairs quiz हिंदी  में प्रकाशित किया जाता है। जो कि  UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग,  प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हैं।

इस वेबसाईट का उद्धेश्य डेली Current Affairs प्रश्नोत्तरी, विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 25 September के Current affairs GK के बारे में विस्तार से जानते हैं। Pdf Download करने का Link Post के अंत में दिया गया हैं। 

25 September 2023 Current affairs in Hindi

25 September 2023 Current affairs, 25 September 2023 Current affairs in Hindi, 25 September 2023 Current affairs mcq, 25 सितम्बर 2023 करेंट अफेयर्स, Daily Current affairs quiz in Hindi, gkgurug, gk gurug

Daily Current Affairs in Hindi

Q. हाल ही में भारत के चुनाव आयोग द्वारा युवा मतदाताओं को शिक्षित और प्रेरित करने के लिए लॉन्च की गई कॉमिक बुक का नाम क्या है?
a) चुनाव और चाचा चौधरी
b) चुनावी मैदान में चाचा चौधरी
c) चाचा चौधरी का चुनावी ज्ञान
d) चाचा चौधरी और चुनावी दंगल
Ans :- चाचा चौधरी और चुनावी दंगल

  • भारत के चुनाव आयोग द्वारा युवा मतदाताओं को शिक्षित और प्रेरित करने के लिए चाचा चौधरी आधारित एक कॉमिक बुक लॉन्च की।
  • यह कॉमिक बुक सीईसी श्री राजीव कुमार और ईसी श्री अनुप चंद्र पांडे और श्री अरुण गोयल द्वारा "चाचा चौधरी और चुनावी दंगल" नामक एक कॉमिक बुक जारी की गई है।
  • यह कॉमिक बुक युवाओं को चुनाव में नामांकन करने और भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए ईसीआई और प्राण कॉमिक्स की एक संयुक्त पहल है।

Q. हाल ही में किस देश ने रेलवे के सिग्नलिंग सिस्टम को विकसित करने के लिए भारत के इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ एक अनुबंध किया है?
a) श्रीलंका
b) नेपाल
c) भूटान
d) बांग्लादेश
Ans :- श्रीलंका

  • श्रीलंका के परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने श्रीलंका रेलवे के साथ सिग्नलिंग सिस्टम के डिजाइन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए भारत के इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा मार्च 2009 में श्रीलंका में अपना परिचालन शुरू किया गया और विभिन्न प्रोजेक्ट्स को पूरा किया गया था।
  • श्रीलंका के परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और भारत के इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के बीच यह अनुबंध 14.90 मिलियन अमरीकी डॉलर में हुआ है। 


Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र जलवायु महत्वाकांक्षा शिखर सम्मेलन किस स्थान पर आयोजित किया गया?
a) पेरिस
b) न्यूयॉर्क
c) लन्दन
d) संघाई
Ans :- न्यूयॉर्क

  • संयुक्त राष्ट्र जलवायु महत्वाकांक्षा शिखर सम्मेलन 20 सितंबर, 2023 को न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया था।
  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु महत्वाकांक्षा शिखर सम्मेलन की मेजबानी की।
  • इस शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य 28वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज़ (COP28) के हिस्से के रूप में जलवायु कार्रवाई में तेजी लाना है।

Q. हाल ही में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के निदेशक के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
a) तजिंदर गुप्ता 
b) हरेन्द्र कुमार
c) अनिल सिंघवी
d) योगेश बागची
Ans :- तजिंदर गुप्ता 

  • भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने बताया कि तजिंदर गुप्ता ने निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
  • तजिंदर गुप्ता ने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज पिलानी से इंस्ट्रुमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
  • तजिंदर गुप्ता बीएचईएल में शामिल होने से पहले एनटीपीसी लिमिटेड में मुख्य महाप्रबंधक थे।

Q. निम्नलिखित में से किस स्थान पर इंडो-लैटिन अमेरिका सांस्कृतिक महोत्सव का चौथा संस्करण आयोजित किया जाएगा?
a) जयपुर
b) कानपूर
c) नई दिल्ली
d) इंदौर
Ans :- नई दिल्ली

  • इंडो-लैटिन अमेरिका सांस्कृतिक महोत्सव का चौथा संस्करण 28 और 29 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
  • इसका आयोजन भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा कोलंबिया, इक्वाडोर और चिली के दूतावासों के सहयोग से किया जाएगा।
  • यह सांस्कृतिक महोत्सव सांस्कृतिक और शैक्षिक सहयोग की संभावनाओं पर विचार-विमर्श करने के लिए भारत और लैटिन अमेरिका के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाएगा।

Q. हाल ही में किस बैंक द्वारा MSMI के लिए ‘निओ फॉर बिजनेस’ बैंकिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया हैं?
a) यस बैंक
b) एक्सिस बैंक
c) HDFC बैंक
d) IDFC बैंक
Ans :- एक्सिस बैंक

  • एक्सिस बैंक द्वारा एमएसएमई के लिए ‘निओ फॉर बिजनेस’ बैंकिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया हैं।
  • यह एक स्पेशल ट्रांजेक्शन बैंकिंग प्लेटफॉर्म है जो विशेष रूप से भारतीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMI) के लिए तैयार किया गया है।
  • MSMI की वास्तविक, वर्तमान और उभरती लेनदेन बैंकिंग आवश्यकताओं के लिए तैयार की गई यह अपनी तरह की पहली पेशकश है।


Q. हाल ही में भारतीय मूल की किस लेखिका का पहला उपन्यास, 'वेस्टर्न लेन' बुकर पुरस्कार 2023 के लिए चुना गया हैं?
a) सुधा शर्मा
b) करुना गोयल
c) चेतना मारू
d) शेहान करुणातिलका
Ans :- चेतना मारू

  • भारतीय मूल की लेखिका चेतना मारू का पहला उपन्यास, वेस्टर्न लेन, बुकर पुरस्कार 2023 के लिए चुना गया हैं।
  • चेतना मारू का यह उपन्यास ब्रिटिश गुजराती समुदाय पर प्रकाश डालता है और गोपी नाम की 11 वर्षीय लड़की पर केंद्रित है जो अपने परिवार के साथ अपने संबंधों की पड़ताल करती है।
  • इस उपन्यास ने जटिल मानवीय भावनाओं का पता लगाने के लिए एक रूपक के रूप में स्क्वैश के अभिनव उपयोग के लिए बुकर न्यायाधीशों से प्रशंसा अर्जित की है।
  • बुकर पुरस्कार एक साहित्यिक पुरस्कार है जो हर साल अंग्रेजी में लिखे गए और यूके या आयरलैंड में प्रकाशित सर्वश्रेष्ठ उपन्यास के लिए दिया जाता है।

Q. हाल ही में किस राज्य में लंबे समय से लुप्त पौधों की प्रजाति, स्मिलैक्स टर्बन्स को फिर से खोजा गया हैं?
a) असम
b) सिक्किम
c) मेघालय
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans :- अरुणाचल प्रदेश

  • अरुणाचल प्रदेश के प्राचीन जंगलों में लंबे समय से लुप्त पौधों की प्रजाति, स्मिलैक्स टर्बन्स को फिर से खोजा गया हैं।
  • लंबे समय से लुप्त हो चुकी पौधों की प्रजाति, स्मिलैक्स टर्बन्स, एक पौधे का जंगली समकक्ष, जिसमें सूजन-रोधी गुण होते हैं और प्रतिरक्षा प्रणाली के कामकाज को बढ़ाता है।

Q. हाल ही में भारत सरकार द्वारा किस देश के नागरिकों के लिए वीजा सर्विस को सस्‍पेंड कर दिया है?
a) चीन
b) कनाडा 
c) हंगरी
d) पाकिस्तान
Ans :- कनाडा 

  • भारत सरकार ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सर्विस को 'अगली सूचना तक' सस्‍पेंड कर दिया है।
  • कनाडा में एक ऑनलाइन वीजा आवेदन केंद्र BLS इंटरनेशनल द्वारा अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिस भी जारी किया गया है।
  • भारत सरकार ने मौजूदा विवाद के मद्देनजर कनाडाई लोगों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित की है।

Q. हाल ही में एशियन डेवलपमेंट बैंक ने अफगानिस्तान को कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के आवंटन की घोषणा की है?
a) 100 मिलियन
b) 200 मिलियन
c) 300 मिलियन
d) 400 मिलियन
Ans :- 400 मिलियन

  • एशियाई विकास बैंक ने अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों पर विशेष ध्यान देने और कल्याणकारी कार्यो के लिए 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर के आवंटन की घोषणा की है।
  • संयुक्त राष्ट्र, एशियाई विकास बैंक की इस आर्थिक मदद की सम्पूर्ण निगरानी करेगा।
  • इसके साथ ही विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) को खाद्य सुरक्षा सम्बन्धी कार्यो के लिए USD100 मिलियन का अनुदान प्राप्त होगा।

आप डेली करंट अफेयर्स 25 September  2023 की PDF फाइल Download करने के लिए नीचे Link दिया गया है, उस पर Click करके PDF Download कर सकते है।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज 25 September  2023 Current Affairs In Hindi का Post आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही Daily Current Affairs Quiz पढने के लिए GKGuruG.Com पर विजिट करें धन्यवाद...